पेरिस, 2 सितंबर (हि.स.)। निषाद कुमार ने रविवार देर रात पुरुषों की ऊंची कूद टी47 फाइनल में दूसरे स्थान पर रहकर पेरिस 2024 पैरालिंपिक में भारत के लिए सातवां पदक जीता।

निषाद ने 2.04 मीटर की छलांग आसानी से लगाई, लेकिन 2.08 मीटर पर असफल रहे, अपना पहले पैरालंपिक खेलों में भाग ले रहे 24 वर्षीय भारतीय ने 2.06 मीटर के नए एशियाई रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता। जबकि रूस के जॉर्जी मार्गिएव ने कांस्य पदक हासिल किया।

यूएसए के रोडरिक टाउनसेंड ने अपने पहले प्रयास में 2.12 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। टाउनसेंड ने 2021 में भी पैरालंपिक स्वर्ण जीता था। इसके अलावा 2022 एशियाई पैरा खेलों में, उन्होंने चीन के हांग्जो में पुरुषों की ऊंची कूद टी47 में स्वर्ण पदक जीता था।

इस बीच, भारत ने चल रहे पेरिस पैरालिंपिक में एक स्वर्ण, दो रजत और तीन कांस्य के साथ कुल सात पदक हासिल किए हैं। रविवार को, भारतीय पैरास्प्रिंटर प्रीति पाल ने 200 मीटर टी-35 में 30.01 सेकंड के समय के साथ कांस्य पदक जीता। इस पदक के साथ, प्रीति ने इतिहास रच दिया क्योंकि वह पैरालिंपिक या ओलंपिक में ट्रैक एंड फील्ड इवेंट में 2 पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट बन गईं।

इससे पहले, प्रीति ने 14.21 सेकंड का समय लेकर टी35 100 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान हासिल किया और कांस्य पदक जीता, जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ भी है।

अजय सिंह बने सारण जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यकारी अध्यक्ष

स्टेट को भेजा जाएगा एजीएम आयोजित करने का प्रस्ताव 

Chhapra:  समाजसेवी अजय कुमार सिंह को सारण जिला एथलेटिक्स संघ का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. जबकि तकनीकी पदाधिकारी निलाभ गुंजन उर्फ राका को कार्यकारी सचिव बनाया गया है. उक्त निर्णय रविवार को प्रभुनाथ नगर अवस्थित अजय सिंह के आवास पर आयोजित बैठक में लिया गया. बैठक में संघ की गतिविधियों को तेज करने, प्रत्येक प्रखंड इकाई को सक्रिय करने, विभिन्न स्पोर्ट्स क्लब को गतिमान करने तथा अमनौर में आयोजित 41 वीं जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. अपने मनोनयन पर श्री सिंह ने कहा कि आप सभी ने जो विश्वास मुझपर दिखाया है उसपर खरा उतरना मेरी प्राथमिकता होगी.

अमनौर के जिला प्रतियोगिता को भव्य और सफल बनाने में हर सम्भव मदद की जाएगी. पुराना एथलीट होने के नाते मैं जिला के हर प्रखंड इकाई को सक्रिय करने का कार्य सर्वप्रथम करूंगा. उन्होंने कहा कि आज के समय में खेल भी कैरियर बनाने का एक माध्यम है. इसलिए नए खिलाड़ियों की हर सम्भव सहायता की जाएगी.

प्रारम्भ में बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला सह राज्य अध्यक्ष सलीम परवेज ने कहा कि संघ का कार्य समय-समय पर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशानुसार प्रतियोगिता और मीट का आयोजन करना, विभिन्न इकाई और क्लबों को पंजीकृत करना, खिलाड़ियों को पूरे देश में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में भेजना और उचित सहायता प्रदान करना है. नए खिलाड़ी बनाने के साथ विभिन्न स्पर्धा के चुनिंदा खिलाड़ियों को उचित मार्गदर्शन और कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए प्रखंड इकाई और क्लबों को सक्रिय करना आवश्यक है.

उन्होंने राज्य संघ में अपनी व्यस्तता के कारण जिला संघ को आ रही परेशानियों के मद्देनजर कार्यकारी अध्यक्ष और सचिव मनोनीत करने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने जिला सचिव गजेंद्र सिंह को वार्षिक आम सभा (एजीएम) कराने के लिए राज्य संघ को प्रस्ताव भेजने का निदेश दिया. ताकि स्थायी रूप से संघ की नई कमेटी का गठन किया जा सके.

बैठक में श्यामदेव सिंह, राजकिशोर तिवारी, अमित सौरभ, राजेश कुमार, सुरज कुमार, अजय कुमार सिंह, पंकज कुमार चौहान, मृत्युंजय कुमार, विनय पंडित, प्रसाद बंटी सुरेंद्र, किशोर कुनाल, राजेश कुमार सिंह, सुरज कुमार समेत अमनौर अध्यक्ष नवीन कुमार पूरी, सचिव बृजकिशोर सिंह, संयोजक चंदन सिंह, कोच कमलजीत कुमार, नदीम अहमद आदि उपस्थित थे.

वाराणसी, 01 सितम्बर, 2024: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व से चलायी जा रही 07651/07652 जालना-छपरा-जालना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन अवधि का विस्तार 25 दिसम्बर, 2024 तक जालना से प्रत्येक बुधवार को तथा 27 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से निम्नवत् किया जायेगा ।

07651 जालना-छपरा साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 25 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक बुधवार को जालना से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन औरंगाबाद से 00.20 बजे, मनमाड से 04.20 बजे, भुसावल से 06.40 बजे, खंडवा से 08.55 बजे, हरदा से 10.02 बजे, इटारसी से 12.10 बजे, पिपरिया से 13.02 बजे, गाडरवारा से 13.27 बजे, नरसिंहपुर से 14.00 बजे, जबलपुर से 15.40 बजे, कटनी से 17.00 बजे, मैहर से 17.42 बजे, सतना से 18.25 बजे, मानिकपुर से 20.10 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 22.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 23.50 बजे, तीसरे दिन बनारस से 00.55 बजे, वाराणसी जंक्शन से 01.20 बजे, औंड़िहार से 02.02 बजे, गाजीपुर सिटी से 02.50 बजे, बलिया से 03.45 बजे तथा सहतवार से 04.05 बजे छूटकर छपरा 05.30 बजे पहुँचेगी।

07652 छपरा-जालना साप्ताहिक त्यौहार विशेष गाड़ी 27 दिसम्बर, 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को छपरा से 22.15 बजे प्रस्थान कर सहतवार से 23.00 बजे, बलिया से 23.25 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 00.25 बजे, औंड़िहार से 01.00 बजे, वाराणसी जंक्शन से 02.30 बजे, बनारस से 02.45 बजे, ज्ञानपुर रोड से 03.37 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 05.25 बजे, मानिकपुर से 07.37 बजे, सतना से 08.35 बजे, मैहर से 09.00 बजे, कटनी से 09.47 बजे, जबलपुर से 11.10 बजे, नरसिंहपुर से 12.12 बजे, गाडरवारा से 12.40 बजे, पिपरिया से 13.07 बजे, इटारसी से 14.30 बजे, हरदा से 15.22 बजे, खंडवा से 17.37 बजे, भुसावल से 19.25 बजे, मनमाड से 22.00 बजे तथा तीसरे दिन औरंगाबाद से 01.05 बजे छूटकर जालना 04.00 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, शयनयान श्रेणी के 08, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05 तथा एस.एल.आर. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जाएंगे।

पटना, 01 सितम्बर (हि.स.)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पूर्व महासचिव और पूर्व मंत्री श्याम रजक रविवार को दूसरी बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गए। श्याम रजक को जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।

लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाले बिहार के पूर्व मंत्री श्याम रजक दस दिन बाद जनता दल यूनाईटेड का दामन थाम लिया। श्याम रजक की जदयू में दूसरी पारी है। पिछली बार भी वह राजद से सीधे जदयू में आए थे और इस बार भी ऐसा ही हुआ। पत्रकारों से बातचीत में श्याम रजक ने कहा कि उनकी पसंदीदा फुलवारीशरीफ विधानसभा सीट के लिए जदयू से भरोसा मिल गया है और जदयू में जाकर अभी से विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए मेहनत करेंगे।

बिहार में जब राजद-कांग्रेस की सरकार थी तो श्याम रजक ऊर्जा मंत्री के रूप में चर्चित रहे थे। वर्, 2005 के बाद से जब बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुर्सी संभाली तो भी श्याम रजक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के वफादार बने रहे लेकिन फिर पार्टी में उचित स्थान नहीं मिलने के कारण उन्होंने सत्ताधारी जदयू का दामन थाम लिया था।

Chhapra: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के द्वारा आज विज्ञान शैक्षणिक परिभ्रमण के परिपेक्ष्य में विद्यालय के भैया – बहनों को श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र, पटना का भ्रमण कराया गया।

परिभ्रमण के दौरान प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ ने शैक्षणिक परिभ्रमण का उद्देश्य बताते हुए कहा कि भैया बहन का मन जिज्ञासु होता है, जिससे वे अधिक कल्पनाशील बनते हैं, तथा चुने हुए वातावरण में गतिविधियों का दृश्यात्मक अनुभव करके अधिक जानकारी को धारण कर पाते हैं। ताकि भैया – बहनों को अधिक से अधिक जानने और अवधारणाओं और सिद्धांतों को गहराई से जाने में मदद मिल सके।

इसी दृष्टि से ऐसी शैक्षणिक परिभ्रमण विद्यालय द्वारा नियमित रूप से होता रहता है। इस दौरान विज्ञान के वरिष्ठ आचार्य अनिल कुमार आजाद ने कहा कि विज्ञान के विभिन्न अवधारणाओं को गहराई से समझने के लिए, भैया – बहनों को व्यावहारिक तरीके से विषयों के बारे में जानकारी, ज्ञान और जागरूकता की आवश्यकता होती है। इसे शैक्षणिक परिभ्रमण के माध्यम से पूरा किया जा सकता है।

शैक्षणिक परिभ्रमण में छात्रों के लिए बातचीत करने, अनुभव करने और सिद्धांत को व्यावहारिक रूप से समझने का एक शानदार तरीका है।

ऐसी परिभ्रमण से भैया – बहनों और आचार्य, बंधु – भगनी को भी लाभ होता है। श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र के गोले का विज्ञान शो, तारामंडल शो, जुरासिक पार्क, 3D शो, विज्ञान पार्क को देख कर भैया बहनों ने खूब आनंद उठाते हुए वैज्ञानिक दृष्टिकोण पर अपने आचार्य बंधु – भगनी के साथ परिचर्या करते दिखे। इस परिभ्रमण में कक्षा दशम के 88 भैया – बहन, 10 आचार्य- बंधु – भगनी सम्मिलित थे।

Chhapra: रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक स्थल सिताबदियारा के दक्षिण चक्की पंचायत में सार्वजनिक शेड के निर्माण का शिलान्यास किया।

सर्वप्रथम इस संबंध में प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज ने बताया कि प्रधानमंत्री की 15वीं वित्त आयोग की राशि से प्रत्येक पंचायत में इस तरह के सार्वजनिक शेड का निर्माण ग्रामीणों के सामूहिक बैठने की व्यवस्था हेतु किया जाना है। प्रत्येक पंचायत में इस तरह के शेड का निर्माण होगा, जो लोगों के लिए उपयोगी साबित होगा।

उन्होंने कहा कि इस दृष्टिकोण से इस काम की शुरुआत लोकनायक जयप्रकाश नारायण की धरती से किया गया है ताकि पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और लोगों के लिए एक सामूहिक चौपाल की व्यवस्था की जा सके, साथ ही आस पास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने का निर्देश भी दिया ताकि लोग बीमारियों से ग्रसित न हो।

डॉ० राहुल राज काफी लंबे समय से ही क्षेत्रवासियों के हित में कार्य करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे। उनका कहना है कि सरकार की योजनाओं से जुड़े सभी लाभ एक-एक ग्रामीणों तक पहुंचना चाहिए। शेड निर्माण के शिलान्यास से स्थानीय ग्रामीणों में जहां अत्यंत खुशी का माहौल देखा गया, वहीं महिलाओं ने भी इसे सर्वथा उपयोगी बताया है।

इस मौके पर प्रखंड प्रमुख डॉ० राहुल राज के साथ अजीत सिंह मुखिया, शिव जी मांझी, विनय सिंह, नथुनी सिंह, करण सिंह समेत कई अन्य सहयोगी गणमान्य सदस्यगण उपस्थित रहें।।

कोलकाता, 01 सितंबर (हि.स.)। बंगाल की खाड़ी में रविवार सुबह 9 बजकर 12 मिनट पर भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए।

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र बंगाल की खाड़ी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। सुनामी को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

अमेरिका के यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार भूकंप का केंद्र केंद्रशासित प्रदेश अंडमान निकोबार द्वीप समूह के परका गांव से 135 किमी दूर समुद्र तल से 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब बंगाल की खाड़ी में भूकंप के झटके महूसस किए गए हैं।

इस साल अप्रैल महीने में भी यहां 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

पटना, 1 सितंबर (हि.स.)। बिहार की सत्ता में काबिज जनता दल युनाइटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है। पार्टी की तरफ से दूसरे नेता को यह जिम्मेदारी दी गई है। केसी त्यागी ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद को इस्तीफा दिया है।

जदयू के महासचिव आफाक अहमद खान ने पत्र जारी कर इसकी सूचना देते हुए बताया है कि पार्टी ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर उनकी जगह दूसरे नेता को यह जिम्मेदारी दी गई है।

जदयू की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि -“जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय अध्यक्ष, नीतीश कुमार (मुख्यमंत्री, बिहार) ने राजीव रंजन प्रसाद को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया है। केसी त्यागी ने निजी कारणों से पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है।”

केसी त्यागी के इस्तीफा देने के मुद्दे पर जदयू के सूत्रों के अनुसार, वह कई मुद्दों पर पार्टी से अलग लाइन ले रहे थे, जिससे पार्टी को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही थी। जिसमें सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद एससी-एसटी आरक्षण का मुद्दा, इजरायल-फिलिस्तीन का मुद्दा शामिल है, जहां उन्होंने विपक्षी गठबंधन के नेताओं के साथ थे।

सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा विगत 25 अगस्त को आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया. स्थानीय पार्टी जोन में आयोजित इस पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, अजय गुप्ता सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने किया.

दो वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार वितरण किया गया. जिसके जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर अभिनव राज चौहान, द्वितीय स्थान पर आशी और तृतीय स्थान पर अंशिका कुमारी को पुरस्कार के रूप में साइकिल, स्मार्ट वॉच और पंखा देकर पुरस्कृत किया गया.

वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर रितु कुमारी, द्वितीय स्थान पर उज्जवल प्रकाश सिंह एवं तृतीय स्थान पर कुमारी सलोनी राय को साइकिल, मोबाइल और आयरन देकर पुरस्कृत किया गया.

सफल प्रतिभागियों को छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, पूर्व मेयर राखी गुप्ता, समाजसेवी चांदनी प्रकाश, अमरेंद्र कुमार सिंह, अजय गुप्ता, राकेश कुमार, सुनील कुमार, अरुण कुमार सिंह, धर्मेंद्र चौहान, सहित कई मुख्य अतिथियों ने प्रतीक चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया,

वहीं इस कार्यक्रम में प्रतियोगिता के में बेहतर प्रदर्शन करने वाले दोनों वर्गों के 15- 15 छात्र छात्राओं को संतावना पुरस्कार देकर भी पुरस्कृत किया गया.

क्लब के सचिव गुलाम जिलानी ने बताया कि रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिसमें इस वर्ष 480 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिसमें से बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया. क्लब किया सोच है कि हमारे जिले की वैसी प्रतिभा जो छिपी है उसे खोज कर उन्हें उचित स्थान मुहैया कराते हुए उनकी प्रतिभा को और निखारा जाए.

इस मौके पर अध्यक्ष अवध बिहारी, सचिव गुलाम जिलानी, अभिषेक श्रीवास्तव, निकुंज कुमार, इरशाद, अविनाश श्रीवास्तव, महताब आलम, अजित कुमार, राजा, सैनिक एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे.

आज का पंचांग
दिनांक 01/09/2024 रविवार
भाद्रपद कृष्णपक्ष त्रयोदशी (02 सितम्बर 24 )
सुबह 05:21 उपरांत अमावस्या
नक्षत्र अश्लेशा
रात्रि 09:49 उपरांत मघा
विक्रम सम्वत :2081
चन्द्र राशि कर्क
रात्रि 09:49 उपरांत सिह
सूर्योदय 05:30 सुबह
सूर्यास्त :06:08 संध्या,
चंद्रोदय :04:37 सुबह (02 सितम्बर 24)
चंद्रास्त :04:05 दोपहर
ऋतू : वर्षा
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
उद्देग 05:30 सुबह 07:05 सुबह,
चर 07:05 सुबह 08:40 सुबह
लाभ 08:40 सुबह 10:14 सुबह
अमृत 10:14 सुबह 11:49 सुबह
काल 11:49 सुबह 01:24 दोपहर
शुभ 01:24 दोपहर 02:59 दोपहर
रोग 02:59 दोपहर 04:34 संध्या
उद्देग 04:34 संध्या 06:09 संध्या
लगन :सिह
सुबह 06:40 उपरांत सिंह लगन
राहुकाल
दोपहर 04:34 से 06:08 संध्या
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:24 से 12:15 दोपहर
दिशाशूल पच्छिम तथा नैरित्य कोण
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले पान खाकर यात्रा करे यात्रा पूर्ण होगा.

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा। आत्मशांति रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मातहतों का सहयोग मिलेगा। किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है।
लकी नंबर 8 लकी कलर गुलाबी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 4 लकी कलर बैंगनी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। छोटी सी गलती से समस्या बढ़ सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा।
लकी नंबर 5 लकी कलर हरा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
अज्ञात भय व चिंता रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। बगैर मांगे किसी को सलाह न दें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर नीला

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था नहीं होने से परेशानी रहेगी। व्यवसाय में कमी होगी। नौकरी में नोकझोंक हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। थकान महसूस होगी। अपेक्षित कार्यों में विघ्न आएंगे।
लकी नंबर 2 लकी कलर गुलाबी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। जुए, सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें।
लकी नंबर 8 लकी कलर महरुम

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें। चोट व दुर्घटना से बचें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर स्थिति मनोनुकूल रहेगी।
लकी नंबर 3 लकी कलर सफेद

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्य की समस्याएं दूर होंगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। कर्ज में कमी होगी। संतुष्टि रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। अपना प्रभाव बढ़ा पाएंगे। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। निवेश शुभ रहेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर लाल

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
घर-बाहर अशांति रहेगी। कार्य में रुकावट होगी। आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा। बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है। दु:खद समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी। व्यवसाय से संतुष्टि नहीं रहेगी। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं।
लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी। मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें।
लकी नंबर 4 लकी कलर केशरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है। प्रतिद्वंद्विता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक-ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी।
लकी नंबर 9 लकी कलर भुरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी। जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी। जल्दबाजी में धनहानि हो सकती है। व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में सुकून रहेगा। निवेश लाभप्रद रहेगा।
लकी नंबर 1 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

पटना, 31 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान के करौली जिले के सपोटरा उपखंड अन्तर्गत डाबरा गांव निवासी बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अमृतलाल मीणा को बिहार राज्य का मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। शनिवार देर शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने बतौर मुख्य सचिव की नियुक्ति का पत्र जारी कर दिया है।

अमृत लाल मीणा ने देर शाम ही मुख्य सचिव बिहार का प्रभार ग्रहण भी कर लिया। अमृतलाल मीणा ने मुख्य सचिव बनने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास एक अण्णे मार्ग जाकर मुलाकात किया। 1989 बैच के आईएएस ऑफिसर मृत लाल मीणा बिहार के कई जिलों में जिला कलेक्टर सहित अन्य पदों पर रह चुके हैं।

मुख्य सचिव बनने से पहले अमृतलाल मीणा केंद्रीय कोयला विभाग में सचिव के पद पर तैनात थे। बिहार के मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा के शनिवार को सेवानिवृत होने के बाद अमृतलाल मीणा बिहार के मुख्य सचिव के तौर पर पदभार संभालेंगे।

Chhapra: छपरा शहर में यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर सारण पुलिस ने पहल की है। इस सम्बन्ध में अनुमंडल पदाधिकारी सदर-1 से विचार विमर्श कर पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, यातायात द्वारा पुलिस एक्ट-34 का क्रियान्वयन हेतु उप-नगर आयुक्त, छपरा नगर, अंचलाधिकारी, सदर छपरा एवं पुलिस निरीक्षक-सह-थानाध्यक्ष नगर, भगवान बाजार एवं छपरा मुफ्फसिल से समन्वय स्थापित कर अपेक्षित कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।

सारण पुलिस के द्वारा बताया गया है कि यातायात बाधित होने की गंभीर समस्या का मुख्य कारण स्थानीय दुकानदारों द्वारा दुकान के बाहर सड़क, नाला, फुटपाथ पर सामग्री रख बिक्री करना, अस्थायी ठेला लगाना, फुटकर विक्रेता द्वारा प्रत्येक दिन नियमित रूप से सड़क का अतिक्रमण कर यातायात का गंभीर समस्या उत्पन्न किया जाता है।

इस संबंध में आम जनता एवं दुकानदारों से पुलिस ने अपील की है कि अपने दुकान के बाहर सडक, नाला, फुटपाथ पर सामग्री रख बिक्री करना, अस्थायी ठेला लगाना वर्जित है। ऐसा करते पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध पुलिस एक्ट-34 के तहत पहले नोटिस निर्गत किया जायेगा तत्पश्चात उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेंगी जिसमें दोषियों को आर्थिक दण्ड एवं कारावास तक की सजा निहित है।

एसपी सारण ने आम जनो को आज और कल का समय देते हुए परसो यानी दिनांक- 02.09.2024 से वृहत अभियान चलाकर सड़क, नाला, फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालो दुकानदारो, फुटकर विक्रेताओं पर क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी।  साथ ही, वाहन चेकिंग अभियान चलाकर हेलमेट, सीट बेल्ट, ओवर-स्पीडिंग आदि ट्रैफिक नियमो के उल्लंघन करने वालो पर सख्त कार्रवाई, चालान किया जायेगा। 

एसपी सारण ने इस अवसर पर अपील की है कि पराध रोकथाम, बेहतर विधि-व्यवस्था संधारण एवं यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में आम जन सहयोग करें, सूचना दें , गवाही दें एवं सुरक्षित समाज निर्माण में भूमिका निभायें।