Gopalganj, 28 जून (हि.स.)। बिहार में गो पालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के लाइन बाजार स्थित एक आइसक्रीम फैक्ट्री में शनिवार को हुए जोरदार गैस टंकी विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई। इस दर्दनाक हादसे में एक मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई।

धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी

मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी अरुण पाल के रूप में हुई है, जो मीरगंज के वार्ड नंबर-6 में किराए पर रहकर काम करता था। जानकारी के अनुसार, शनिवार को फैक्ट्री में तकनीकी खराबी आने के बाद गैस टंकी की मरम्मत के लिए मिस्त्री अरुण पाल को बुलाया गया था। वह गैस टंकी में गैस भर रहा था, तभी अचानक तेज धमाके के साथ टंकी फट गई। धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।

ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में पहले भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं

फैक्ट्री के आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए।घटना के वक्त फैक्ट्री परिसर में मौजूद अन्य मजदूर बाल-बाल बच गए, लेकिन अरुण पाल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना भयंकर था कि शव क्षत-विक्षत हो गया।सूचना मिलते ही मीरगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फैक्ट्री संचालक से भी पूछताछ की जा रही है।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री में पहले भी सुरक्षा को लेकर सवाल उठते रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस हादसे के बाद फैक्ट्री की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठने लगे हैं। वहीं, मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और प्रशासन द्वारा मुआवजे को लेकर कोई आधिकारिक बयान अब तक नहीं आया है।

Patna , 23 मई (हि.स.)। बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर सदर एसडीओ अनिल कुमार योगदान के दूसरे दिन सारण बांध,स्लुइस गेट और गंडक नदी से जुड़ने वाली बांध का निरीक्षण किया। इस क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने डुमरिया घाट से बंगरा घाट तक बाढ़ प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा संबंधित पदाधिकारी के साथ की गई। इस दौरान डुमरिया घाट डाउन सटीम,सल्लेपुर छरकी, टन्डसपुर छरकी, सारण तटबंध होते हुए बी एस एफ जमींदारी बांध, सत्तर घाट, महारानी बांध, बंगराघाट पुल बैकुंठपुर समेत सभी स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान बाढ़ नियंत्रण संबंधी सभी मुद्दों यथा सीपेज को चिन्हित कर मरम्मती कार्य, सुभेद्य क्षेत्र की मरम्मती, सभी चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर जीओ बैग की व्यवस्था, डुमरिया एवं बंगरा पुल के सभी स्पेन से जल निकासी की सुचारू रूप से व्यवस्था आदि के निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी के साथ बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, कार्यपालक अभियंता आरसीडी प्रमंडल एवं सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।इस संबंध में जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि गंडक में जलस्तर बढ़ने के साथ इस क्षेत्र में पड़ने वाले पानी के दबाव आदि की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने इसको लेकर कुछ निर्देश भी मौके पर दिया है।

यहां यह उल्लेखनीय है कि बाढ़ से पूर्व तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। एसडीओ विभिन्न बांधों आदि का निरीक्षण कर हालात पर नजर बनाए रखने क निर्देश सीओ व बीडीओ को दिया।, ताकि समय रहते प्रशासन सतर्क रहें और आवश्यक तैयारी पूरी की जा सके जिससे जानमाल का नुकसान नहीं

पटना: वाल्मीकिनगर बराज से गंडक नदी में 4.50 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से गोपालगंज-बेतिया महासेतु के आगे एप्रोच पथ ध्वस्त हो गया. माइनर ब्रिज के पास दोनों तरफ करीब 20-20 मीटर तक एप्रोच पथ पानी के तेज धार में बह गया, जिससे गोपालगंज-बेतिया पथ पर परिचालन ठप हो गया है.

बिहार के 10 जिलों की 765191 आबादी बाढ़ से प्रभावित हो गयी है जिनमें से 36448 लोगों को सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 10 जिलों सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चंपारण एवं खगडिया जिले के 64 प्रखंडों के 426 पंचायतों की 636311 आबादी बाढ से प्रभावित है. जहां से हटाये गए 13877 लोग 28 राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.
आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्रू डू ने बताया कि 147 सामुदायिक रसोई चलायी जा रही है, जिनमें 80 हजार से अधिक लोग प्रतिदिन भोजन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि सबसे अधिक दरभंगा में 98 सामुदायिक रसोई चलायी जा रही. इसके अतिरिक्त 10 राहत शिविरों में चार हजार लोग रह रहे हैं.

Chhapra: सारण प्रमण्डलीय आयुक्त आर.एल. चोंग्थु ने प्रमंडल के तीनों जिलों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर 19 जनवरी 2020 को बनने वाले मानव श्रृँखला की तैयारी पर विचार-विमर्श किया.

बैठक में आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल-जीवन-हरियाली, नशामुक्ति, बाल विवाह समाप्ति एवं दहेज उन्मूलन पर केन्द्रित रहेगा. जिसमें समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है. इस मानव श्रृँखला को ऐतिहासिक बनाना है. इसके लिए एक जिला से दूसरे जिले के संधि स्थलों पर एवं मार्ग के निर्जन स्थलांे पर विशेष तैयारी करनी होगी.

इसे भी पढ़ें: फेम इंडिया-एशिया पोस्ट सर्वे ने जिम्मेदार सांसद की कैटेगरी में MP सिग्रीवाल को दिया पहला स्थान

आयुक्त ने कहा कि आवश्यकतानुसार विशेष टीम भी वहाँ लगानी होगी ताकि श्रृँखला लगातार हो. आयुक्त ने कहा कि जिले के सभी जन प्रतिनिधियों की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सभी वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला पार्षद अपने-अपने क्षेत्रांे में नेतृत्वकारी भूमिका में रहेंगे. सभी सरकारी कर्मी, संविदागत कर्मी, सरकारी एवं गैरसरकारी, उच्च विद्यालय, उच्चतर विद्यालय, महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मी, जीविका दीदी, आशा दीदी, सेविका सहायिका, छात्र-छात्राएँ मानव श्रृँखला के निर्माण में पूर्णं भागीदारी करेंगी.

इसे भी पढ़ें: राजद जिलाध्यक्ष ने नागरिकता संसोधन बिल का किया विरोध, कहा- भारत को इजराइल नहीं बनने दिया जाएगा

आयुक्त ने कहा कि मानव श्रृँखला के लिए मार्ग का निर्धारण कर लिया जाय तथा 2018 में बनी श्रृँखला की कुल मार्ग लम्बाई में 20 प्रतिशत अतिरिक्त लम्बाई में मार्ग का निर्धारण किया जाय. मानव श्रृँखला की मार्ग पर सभी लोग आपस में हाथ से हाथ जोड़कर सड़क पर बाँयी ओर कतारवद्ध होकर खड़े रहेंगे एवं सरकार की महत्वाकाक्षी योजना पर एकजुटता प्रदिर्शित करेंगे.

मानव श्रृँखला के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता अभियान चलायी जाय तथा इससे संबंधित सभी गतिविधियांे की दस्तावेजीकरण, फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करायी जाय. इसके जिलाधिकारी अपने स्तर से एक दल का गठन करेंगे. मानव श्रृँखला के दिन यातायात व्यवस्था सुचारू बनाये रखने का प्रयास किया जाय ताकि किसी को कोई कठिनायी नहीं हो.

जिलाधिकारी सारण सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि मानव श्रृँखला की तैयारी से संबंधित पदाधिकारियांे के साथ बैठक कर जरूरी निदेश दिया गया है. पूर्व के वर्षों में जिस मार्ग पर मानव श्रृँखला बनायी गयी थी उसी मार्ग का चयन इस वार भी किया गया है.

आयुक्त के साथ सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, सिवान की जिलाधिकारी रंजीता, गोपालगंज के जिलाधिकारी अरशद अजीज सहित आयुक्त के सचिव अजय कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे.

Patna: बिहार सरकार ने सूबे के 5 IPS अधिकारियों के तबादले किये है. जिनमे से तीन जिलों के पुलिस अधीक्षक शामिल है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में वैशाली, जमुई और गोपालगंज के पुलिस कप्तान का तबादला किया गया है.

इसे भी पढ़ें: 5 हज़ार रुपए घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए पुलिस सबइंस्पेक्टर

वैशाली के एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों को पुलिस अधीक्षक विशेष कार्य बल पटना, पदस्थापना की प्रतिक्षा में डॉ इलामुल हक मेंगनु को पुलिस अधीक्षक जमुई, जमुई के एसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को पुलिस अधीक्षक वैशाली के पद पर तैनात किया गया है.

वही  पुलिस अधीक्षक गोपालगंज राशिद जमा को समादेष्ट गृह रक्षा वाहिनी बिहार पटना अतिरिक्त प्रभार सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी बनाया गया है. जबकि समादेष्ट गृह रक्षा वाहिनी मनोज कुमार तिवारी को गोपालगंज का एसपी बनाया गया है.

पटना: राजधानी समेत उत्तर बिहार के कई जिलों में रविवार देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए. रात करीब 11:55 में भूकंप के झटके महसूस किये गए. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 5 थी. भूकंप का केंद्र नेपाल में लमजंग में जमीन से 19 किलोमीटर निचे था. उत्तर बिहार के सिवान, गोपालगंज, सारण, पटना, सीतामढ़ी, शिवहर, रक्सौल और मुजफ्फरपुर में झटके महसूस किये गए.  

हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की जान-माल के नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है. इसके अलावा रविवार दोपहर 2 बजकर 42 मिनट पर अफगानिस्तान के हिंदुकुश क्षेत्र में भी 5.7 तीव्रता का भूकंप आया. इसके साथ उत्तराखंड के उत्तरकाशी क्षेत्र में दोपहर 1 बज कर 21 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई. एहतियात के तौर पर लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.