Chhapra: सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दो हथियारबंद युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोबाइल और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

क्या है पूरा मामला?

दिनांक 01 जुलाई 2025 को एकमा थाना की पुलिस टीम राजापुर तीमुहानी के पास वाहन चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को पकड़ लिया।

तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले

पकड़े गए युवकों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया और एकमा थाना में मामला दर्ज किया गया। यह मामला आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1-बी) ए/26/35 के तहत दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:

1. रंजीत कुमार, पिता- स्व. मदन राय, निवासी- चकमुंडा, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान
2. दीपू कुमार, पिता- बलिस्टर राय, निवासी- चकमुंडा, थाना- भगवानपुर, जिला- सिवान

बरामद सामान: 1 देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 2 मोबाइल, 1 मोटरसाइकिल

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में एकमा थानाध्यक्ष समेत थाना के अन्य पुलिसकर्मियों की अहम भूमिका रही।

Chhapra, 01 जुलाई। राजेंद्र कॉलेज, छपरा में आज नव नामांकित छात्रों के लिए दीक्षारम्भ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गरिमामयी अवसर की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शिक्षाविद् राष्ट्रपति सम्मान प्रो. वाचस्पति शर्मा त्रिपाठी उपस्थित रहे, जिन्होंने नवप्रवेशी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के महत्व और उनकी जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू (डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर) प्रो. राणा विक्रम सिंह ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन में अनुशासन, सकारात्मक सोच और सृजनशीलता के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कॉलेज के आधारभूत संरचना और पुस्तकालय का लाभ उठाने को कहा ।

शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनना भी है: उदय शंकर पांडेय

प्राचार्य प्रो. उदय शंकर पांडेय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि शिक्षा का उद्देश्य केवल डिग्री प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक अच्छा नागरिक बनना भी है। उन्होंने गुरु को देवतुल्य बताते हुए कहा कि गुरुओं का आदर और उनके मार्गदर्शन से आप सभी को जीवन में सफलता प्राप्त होगी। प्राचार्य ने कॉलेज की गरिमामयी इतिहास से छात्रों को अवगत कराया। मुख्य अतिथि ने गुरु शिष्य परंपरा और प्राचीन काल से चली आ रही दीक्षारंभ पर विस्तार से प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि दीक्षारंभ समारोह किसी भी शैक्षणिक यात्रा की शुभ शुरुआत का प्रतीक होता है। यह विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारियों, उद्देश्य और मूल्यों से परिचित कराता है। इस अवसर पर उन्हें गुरुजनों का मार्गदर्शन प्राप्त होता है, जिससे वे न केवल अकादमिक उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होते हैं, बल्कि जीवन मूल्यों को भी आत्मसात करते हैं। दीक्षारंभ, छात्र और संस्था के बीच एक सांस्कृतिक और बौद्धिक संबंध की नींव रखता है। यह समारोह विद्यार्थियों को प्रेरणा, आत्मविश्वास और प्रतिबद्धता प्रदान करता है, जिससे वे अपनी शिक्षा यात्रा को गंभीरता और समर्पण के साथ आरंभ कर सकें। उन्होंने पुरातन ज्ञान पद्धति से सीख लेने की बात कही। श्री सुरेश कुमार चौबे ने उड़ान कविता के माध्यम से छात्रों का मनोबल बढ़ाया ।

मंच संचालन डॉ. ऋचा मिश्रा ने किया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. अनुपम कुमार सिंह ने सिलेबस और नवीन पैटर्न से छात्रों को अवगत कराया । कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी विभागाध्यक्ष, शिक्षकगण, कर्मचारीगण एवं नवप्रवेशी छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Chhapra: कानून का उल्लंघन करने के आरोप में जनता बाजार थाने के अवर निरीक्षक अरविंद कुमार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित दरोगा पर अपने निजी आवास में शराब पार्टी आयोजित करने और ड्यूटी से गायब रहने का आरोप है।

पुलिस की छापेमारी में तीन लोग मौके से पकड़े गए

मामला 28 जून की रात का है, जब जनता बाजार थाना को सूचना मिली कि अरविंद कुमार के दयालपुर रोड स्थित निजी आवास पर शराब पार्टी चल रही है। पुलिस की छापेमारी में तीन लोग मौके से पकड़े गए। पकड़े गए लोगों में से दो ने बताया कि वे जनता बाजार थाना के पु०अ०नि० अरविंद कुमार के रिश्तेदार हैं। छापेमारी के दौरान अरविंद कुमार वहां मौजूद नहीं थे और उनकी तलाश के प्रयास भी असफल रहे।

बिना सूचना के ड्यूटी से गायब, मोबाइल भी  बंद

29 जून की सुबह अरविंद कुमार की खोज की गई, लेकिन वे लापता पाए गए। उनका मोबाइल बंद था और उनसे कोई संपर्क नहीं हो सका। जांच में सामने आया कि वे बिना सूचना के ड्यूटी से गायब थे और उनके घर पर शराब पार्टी हो रही थी, जो माद्यपान निषेध कानून का उल्लंघन है।

वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

इस गंभीर लापरवाही और अनुशासनहीनता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा अरविंद कुमार को तत्काल प्रभाव से सम्मान्य जीवन यापन भत्ता पर  निलंबित कर दिया है और 7 दिनों के अंदर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Chhapra: सारण जिले में स्थित नैनी मंदिर भगवान श्री कृष्ण को समर्पित है और जन-जन की आस्था का केंद्र बन गया है। विशेष अवसरों जैसे निर्जला एकादशी और जन्माष्टमी के दौरान यहाँ भारी भीड़ उमड़ती ही है, लेकिन अब यहां बारहमासी श्रद्धालुओं का जो सैलाब उमड़ रहा है, वह अपने आप में विशेष है।

मंदिर प्रशासन के अनुसार, सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर परिसर में जुटने लगती है। लोग परिवार सहित आते हैं, पूजन-अर्चन करते हैं और प्रसाद चढ़ाकर सुख-शांति की कामना करते हैं। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोगों में आस्था की वही तीव्रता देखने को मिल रही है।

स्थानीय और बाहरी श्रद्धालुओं का संगम

नैनी मंदिर केवल छपरा या सारण जिले तक ही सीमित नहीं है। यहां राज्य के लगभग सभी जिलों से लोग दर्शन के लिए आते हैं। मंदिर की महिमा और वातावरण ऐसा है कि यह केवल एक धार्मिक केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक समागम का भी प्रमुख स्थल बन गया है।

मंदिर निर्माण में एक भी लोहे की वस्तु का नहीं हुआ इस्तेमाल

नैनी मंदिर श्रद्धा और आस्था का केंद्र तो बना ही है, साथ ही यह अपनी अनोखी निर्माण शैली के कारण भी विशेष चर्चा में रहता है। गौरतलब है कि इस मंदिर का निर्माण बिना ईंट, सरिया, सीमेंट और बालू के किया गया है, जो इसे आधुनिकता के इस दौर में भी विशिष्ट बनाता है। द्वारकाधीश मंदिर के पत्थरों को जोड़ने के लिए विशेष प्रकार के केमिकल का उपयोग किया गया है, और पत्थरों को जोड़कर स्थिर बनाए रखने के लिए इंटरलॉकिंग तकनीक (Interlocking Technique) का प्रयोग किया गया है। बता दें कि पूरे मंदिर में एक भी लोहे की वस्तु का उपयोग नहीं किया गया है। दरवाजों और चौखटों के निर्माण में लकड़ी के कील और गोंद का इस्तेमाल किया गया है। वहीं, घुमावदार स्थानों पर दो पत्थरों को जोड़ने के लिए तांबे और पीतल की क्लिप्स का प्रयोग किया गया है।

गुजरात के विशिष्ट पत्थर से निर्मित है भव्य मंदिर

इस भव्य मंदिर के  शिलान्यास से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक कुल 14 वर्षों का समय लगा। मंदिर का शिलान्यास 11 मई 2005 को किया गया था, और इसका विधिवत उद्घाटन वर्ष 2019 में संपन्न हुआ। इस मंदिर को विशेष रूप से गुजरात में पाए जाने वाले एक विशिष्ट पत्थर  से निर्मित किया गया है, जो अपनी मजबूती और सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी गुजरात के संवेदक मफत भाई पटेल (एम. बी. पटेल) के नेतृत्व में कार्यरत कुशल कारीगरों द्वारा निभाई गई, जिन्होंने अपनी उत्कृष्ट शिल्पकला से इस मंदिर को एक कलात्मक स्वरूप प्रदान किया।

कैसे पहुचें नैनी मंदिर

नैनी मंदिर छपरा-जलालपुर मुख्य मार्ग पर छपरा शहर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है। जहां पहुँचने के लिए सड़क मार्ग से व्यवसायिक वाहन हर समय उपलब्ध रहते हैं।

 

Chhapra। श्रम संसाधन विभाग, अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा, सारण की ओर से 30 जून 2025 को एक दिवसीय रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक BSDC KYP सेंटर, एकमा (ब्लॉक कैंपस) में आयोजित होगा।

इस रोजगार शिविर में Security Guard के पदों पर भर्ती किया जाएगा 

जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने जानकारी दी कि इस रोजगार शिविर में G4S Security Pvt. Ltd. कंपनी भाग लेगी, जो Security Guard के पदों पर भर्ती करेगी।

मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा

इस पद के लिए आवश्यक योग्यता मैट्रिक (10वीं पास) है। आवेदकों की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को हैदराबाद और गुड़गांव में नौकरी मिलेगी, जिसमें योग्यता के अनुसार मासिक वेतन 18,000 से 24,000 रुपये तक दिया जाएगा।

इस भर्ती के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है

शिविर में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थियों को बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, फोटो और आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य है। साथ ही, यह भी जरूरी है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो। निबंधन प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से की जाती है। इच्छुक अभ्यर्थी स्वयं भी इस पोर्टल से निबंधन कर सकते हैं या अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा में संपर्क कर सकते हैं।

Chhapra: दर्शन नगर छपरा में अवस्थित विद्या भारती विद्यालय सरस्वती विद्या मंदिर में 11 वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभारी राजेश कुमार पाठक, वरिष्ठ आचार्य राजेश कुमार, अनिल कुमार आजाद, योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी ,मणि भूषण सिंहा, विशाल कुमार सिंह ,द्वारा महर्षि पतंजलि एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस योगाभ्यास कार्यक्रम का प्रस्तावना राजेश कुमार पाठक द्वारा दिया गया । जबकि मंच संचालन मणि भूषण सिंहा द्वारा किया गया । प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ के नेतृत्व में आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी, विशाल कुमार सिंह ,अनिल कुमार आजाद ,मणि भूषण सिंहा राजेश कुमार पांडे द्वारा सूक्ष्म योग, प्राणायाम, व्यायाम योग ,सूर्य नमस्कार, गीत योग, सूर्य नमस्कार इत्यादि योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। योग प्रशिक्षक संगीता कुमारी द्वारा योगाभ्यास के महता पर प्रकाश डालते हुए कही की हम सब योग के अष्टांग अंग को धारण करके हम एक स्वस्थ मानव के साथ-साथ एक स्वस्थ समाज का भी निर्माण कर सकते हैं। इसलिए आज के भाग दौड़ की जिंदगी में अपने आप को हर तरह से स्वस्थ रखने के लिए योग करना आवश्यक है। कार्यक्रम का समापन अनिल कुमार आजाद के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भैया – बहन , अभिभावकगण , आचार्य – बंधु भगिनी उपस्थित थे।

योग आत्मिक संतुलन, मानसिक शांति और शारीरिक सुदृढ़ता के लिए आवश्यक: प्रमेन्द्र रंजन सिंह

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गंगा सिंह महाविद्यालय छपरा के एनएसएस यूनिट 1 की ओर से महाविद्यालय परिसर में ‘योग संगम’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षक डॉ प्रहृष्ठ सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को योग के विभिन्न आसनों की जानकारी देते हुए उसकी महत्ता बतलाई।

योग संगम के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो प्रमेन्द्र रंजन सिंह ने कहा कि हमारा देश सांस्कृतिक विविधताओं का प्रदेश रहा है। सभी धर्मों का चिंतन एवं दर्शन तथा जीवन-पद्धति एवं आचार-व्यवहार अपनी-अपनी विशिष्टताओं के साथ हमारे बीच मौजूद है। योग एक ऐसी साधनात्मक पद्धति है, जिसे शारीरिक एवं मानसिक शुचिता तथा आध्यात्मिक शांति के लिए लाभकारी माना गया है।

प्राचार्य ने कहा कि हमारा प्रदेश तो प्राचीन काल से ही ज्ञान व अध्यात्म की भूमि रही है। यह गौरव का विषय है कि मुंगेर का बिहार योग विद्यालय विश्व का पहला योग विश्वविद्यालय रहा है। योग तो हमारे जीवन और चिंतन में समाहित है। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने किया।

Chhapra: 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जयप्रकाश महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर किरण कुमारी के संरक्षण में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम पदाधिकारी डॉक्टर बिंदी कुमारी इकाई 2 एवं डॉ रेखा सिंह, डॉ शबाना मलिक, डॉ नम्रता कुमारी, डॉ बबीता सिंह, डॉ अनवर अली अंसारी द्वारा “एक पृथ्वी एक स्वास्थ्य के लिए योग “थीम पर योग के महत्व को दर्शाते हुए योग का आरंभ किया गयायोगाभ्यास मे कपालभाति, अनुलोम विलोम,ध्यानमुद्रा इत्यादि किए गए। इस अवसर पर सभी शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी,स्वयंसेविका एवं अन्य छात्राओं ने अपनी सहभागिता दिखाई।

 

Chhapra: 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राम जयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 के0 के0 बैठा की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में इकाई 1 डा0 राकेश कुमार और इकाई 2 डा0 तोषी ने विद्यार्थियों को योग के महत्व को बतलाते हुए “योगः चित्तवृत्ति निरोधः” को समझाया साथ ही अनुशासित आहार, विचार और श्रम के प्रति विद्यार्थियों को निरन्तर सचेत रहने को कहा। यही ध्यानमुद्रा, ताड़ासन इत्यादि आसनों को सामूहिक किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर बन्धुगण एवं छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहें।

Chhapra: पथ निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि (CRIF) के अंतर्गत मानपुर से गरखा तक 18.100 किमी लंबे पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के कार्य हेतु ₹8147.58 लाख (81.47 करोड़ रुपए) की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

चौड़ीकरण के बाद मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर होगी

सांसद राजीव प्रताप रुडी के कार्यालय से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह पथ मानपुर (एन.एच.-19 के लेफ्ट आउट पोर्शन) से प्रारंभ होकर गरखा बाजार (एन.एच.-722 के लेफ्ट आउट पोर्शन) तक जाता है। इस मार्ग में भैरवपुर, मटिहान चौक, कमालपुर, मौल्वी बाजार, मिर्जापुर, रामगढ़ा, वसन्त बाजार, कुदरबाधा, चिन्तामनपुर, रामपुर, कदना बाजार, गुहम्मदपुर जैसे महत्वपूर्ण गाँव और बाज़ार पड़ते हैं। , जिससे आवागमन अधिक सुगम, सुरक्षित और तेज़ होगा।

इस पथ को निकट भविष्य में गरखा बाईपास से जोड़ा जाना है

इस योजना को CRIF में सम्मिलित कराने हेतु सांसद राजीव प्रताप रूडी ने राज्य सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से लगातार संवाद, पत्राचार और व्यक्तिगत मुलाक़ातें कीं। उन्हीं के नेतृत्व एवं पहल से यह योजना स्वीकृत हो सकी है। परियोजना के संदर्भ में श्री रुडी ने कहा कि पथ के उन भागों में जहाँ जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती है, वहाँ प्रभावी जल निकासी हेतु नाला निर्माण भी प्रस्तावित है, जिससे मार्ग की दीर्घकालिक उपयोगिता सुनिश्चित की जा सके। इस पथ को निकट भविष्य में गरखा बाईपास से जोड़ा जाना है, जिसका निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगति पर है। यह पथ सोनपुर आयोजना क्षेत्र का भी अंग होगा, जिससे क्षेत्रीय विकास योजनाओं के साथ इसका सीधा समन्वय स्थापित हो सकेगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त, गंगा नदी पर बनने वाले नए पुल के माध्यम से यह मार्ग दिघवारा बिंदु पर जुड़ने की दिशा में भी योजना बनाई गई है, जिससे इस पथ की पहुँच और महत्त्व और अधिक बढ़ जाएगा। यह परियोजना ना केवल क्षेत्रीय संपर्क को बेहतर बनाएगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी गति देगी।

अभिषेक बनर्जी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। उन्होंने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा की।

कोलकाता, 04 जून (हि.स.)। पाकिस्तान के खिलाफ विदेश दौरोंं की शृंखला पूरी कर तृणमूल कांग्रेस के नेता और सांसद अभिषेक बनर्जी रात को स्वदेश लौट आए। भारत ने सात प्रतिनिधिमंडल भेजे थे। इसका मकसद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की वैश्विक स्थिति को मजबूती से रखना था। अभिषेक बनर्जी भी इस प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा थे। उन्होंने जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, इंडोनेशिया और मलेशिया की यात्रा की।

अभिषेक मंगलवार रात लगभग 12:15 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा कि पिछले लगभग 15 दिनों में भारत का संदेश अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने पांच देशों का दौरा किया। इन दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई।

इस प्रतिनिधिमंडल के सभी सदस्यों के साथ विदेशमंत्री एस. जयशंकर की बुधवार को बैठक होनी है। अभिषेक ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देते हुए इस बैठक में शामिल न होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस बारे में विदेश मंत्रालय को सूचित कर दिया गया है। वे अपनी राय सरकार को लिखित भेजेंगे।

उल्लेखनीय है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद केंद्र ने विपक्षी दलों के प्रतिनिधियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की स्थिति स्पष्ट करने के लिए भेजा था। शुरुआत में केंद्र सरकार ने कांग्रेस सांसद यूसुफ पठान का नाम भेजा था, लेकिन तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इस पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि कौन जाएगा, इसका फैसला पार्टी खुद करेगी। इसके बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ममता बनर्जी से संपर्क कर उनके द्वारा प्रस्तावित नाम को भेजने का आग्रह किया। तृणमूल कांग्रेस ने यूसुफ पठान की जगह अभिषेक बनर्जी का नाम भेजा।

Chhapra: सारण जिला में गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा की गई कारवाई में शीतलपुर फोरलेन मार्ग पर एक मैजिक पिकअप वाहन से अवैध विदेशी शराब को जब्त किया गया है। मैजिक में सीक्रेट चैंबर में अवैध विदेशी शराब को रखा गया था। इस मामले में दो अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई है।