Chhapra: सारण जिले में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ० कुमार आशीष द्वारा पहलेजा थाना जेपी सेतु चेक पोस्ट का देर रात्रि औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने चेक पोस्ट पर चल रही वाहन जांच एवं निगरानी व्यवस्था का गहन अवलोकन किया। मौके पर तैनात पदाधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों से ड्यूटी से संबंधित जानकारी प्राप्त कर उन्होंने सतर्कता, मुस्तैदी और अनुशासन के साथ कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए।
एसएसपी ने वाहन जांच को और प्रभावी बनाने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा सीमावर्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि देर रात्रि गश्ती और चेकिंग के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना सारण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा के उद्देश्य से जिले में लगातार सघन चेकिंग एवं निगरानी अभियान चलाए जा रहे हैं।
एसएसपी ने वाहन जांच को प्रभावी बनाने, संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने तथा सीमावर्ती एवं संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि देर रात्रि गश्ती एवं चेकिंग में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आम नागरिकों की सुरक्षा एवं जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना सारण पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सारण पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं जनसुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लगातार सघन चेकिंग एवं निगरानी अभियान चलाया जा रहा है।








