श्रीनगर, 16 नवंबर हि.स.। राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का एक बम निरोधक दस्ता रविवार को नौगाम स्थित उस विस्फोट स्थल पर पहुँचा जहाँ शुक्रवार रात डॉक्टरों के मॉड्यूल से जब्त विस्फोटकों का एक जखीरा पुलिस थाने के अंदर दुर्घटनावश फट गया था। इस विस्फोट में 9 लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने आकस्मिक विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए विस्फोट स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि बम निरोधक दस्ते ने नमूने एकत्र किए और आगे की जाँच के लिए विस्फोट स्थल पर मौजूद अधिकारियों से भी बातचीत की।
पुलिस थाने में हुए विस्फोट में राज्य जाँच एजेंसी के एक अधिकारी एक नायब तहसीलदार और एक दर्जी सहित नौ लोगों की मौत हो गई और 32 अन्य घायल हो गए।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात ने किसी भी आतंकी पहलू से इनकार करते हुए कहा कि विस्फोट की घटना में किसी भी तरह की अन्य अटकलें अनावश्यक हैं। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी मामले की जांच के आदेश दिए और कहा कि सरकार विस्फोट से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता से खड़ी है।







