Breaking News

आज का पंचांग | मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष त्रयोदशी

CT DESK
6 Min Read

आज का पंचांग
दिनांक 17/11/2025 सोमवार
मार्गशीर्ष कृष्णपक्ष त्रयोदशी

पूरण रात्रि तक
नक्षत्र – चित्रा
सुबह 5:01 उपरांत स्वाति (18 नवम्बर 2025)
चन्द्र राशि तुला
दोपहर 03:35 उपरांत तुला
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 06:08 सुबह
सूर्यास्त :05:00 संध्या
चंद्रोदय : 04:18 सुबह (18 नवम्बर 2025 )
चंद्रास्त : 03:03 दोपहर
ऋतू हेमंत
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
अमृत 06:08 सुबह 07:30 सुबह
काल 07:30 सुबह 08:51 सुबह
शुभ 08:51 सुबह 10:13 सुबह
रोग 10:13 सुबह 11:34 सुबह
उद्देग 11:34 सुबह 12:56 दोपहर
चर 12:56 दोपहर 02:17 दोपहर
लाभ 02:17 दोपहर 03:39 संध्या
अमृत 03:39 संध्या 05:00 संध्या
लगन :वृच्चिक
सुबह 08:25 उपरांत धनु लगन
राहुकाल
सुबह 07:30 से 08:51 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:12 से 11:56 सुबह
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले दर्पण में चेहरा देखकर यात्रा करे लाभ होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन मन उत्साहित रहेगा। कार्य को लेकर जागृत रहेगे, लेकिन बिच -बिच का गुस्सा मेहनत बेकार कर देगा। विवाद बनेगा।किसी विशेष योजना पर कार्य करने का अवसर मिल सकता है।कार्य क्षेत्र में ध्यान देना देना पड़ेगा।परिवार में सभी लोग प्रसन्न रहेगे।

लकी नंबर 8 लकी कलर संतरी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आर्थिक क्षेत्र मजबूत बनेगा।रुका हुआ धन प्राप्त होगा। आर्थिक स्थति के लिए अच्छे दिन रहेगा। व्यापार में लाभ मिलेगा। ग्राहक के साथ रिश्ता मजबूत बनाए।उधारी पैसा वापस मिलेगा।जल्दबाजी में किसी के ऊपर भरोसा नहीं करे। स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा।यात्रा बनेगा।

लकी नंबर 4 लकी कलर फिरोजा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

कार्य क्षेत्र मजबूत बनेगा,साथ ही भाग्य साथ देगा। पड़ोसी के साथ तालमेल ठीक रहेगा,लेकिन दुसरे के कार्य में हस्तक्षेप नहीं करे , पारिवारिक रिश्ता कमजोर रहेगा भाई बहन का सहयोग नहीं मिलने के कारण उदासी बनी रहेगी,आज का यात्रा लाभकारी रहेगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर बैगनी

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

मेहनत का परिणाम अनुकूल रहेगा, लेकिन कुछ मामले में आपको सतर्क रहना पड़ेगा।किसी जरुरी काम में समय व्यतित करे लाभ होगा।पारिवारिक जीवन मिला जुला रहेगा। कार्य को लेकर थोडा चिंतित रहेगे।खर्च बढ़ सकता है।निवेश करने के पहले परिवार में विचार करे।

लकी नंबर 9 लकी कलर लाल

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगे, जिसे मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।आय के स्त्रोत ठीक रहेगा।धन का लाभ होगा। पारिवारिक जीवन मिला जुला रहेगा।स्वस्थ्य पर ध्यान दे। अनिद्रा की समस्या से परेशान रहेगे किसी बड़े परियोजना पर कार्य करने को मिलेगा।आपकी मेहनत रंग लाएगी।

लकी नंबर 6 लकी कलर संतरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

मेहनत खूब करेगे लेकिन परिणाम नकारात्मक रहेगा।विरोधी परेशान करेगे।कार्य क्षेत्र में सुचारू ढंग से कार्य करे। परिवार के सदस्य सहयोग नहीं करेगे।आय मिला जुला रहेगा ।पुराने मित्र के साथ विवाद बन सकता है।जल्दबाजी का निर्णय परेशानी दे सकता है।

लकी नंबर 3 लकी कलर सलेटी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज के दिन आपके लिए उत्तम रहेगा।कार्य क्षेत्र में उपलब्धि हासिल कर सकते है लेकिन आलस आपको सक्सेस नहीं होने देगा।धन का लाभ मिलेगा परिवार के सदस्यों के साथ
विवाद बनेगा। व्यापार मिला जुला रहेगा।वाहन चलाते समय सावधानी रखे दुर्घटना हो सकता है ।

लकी नंबर 6 लकी कलर आसमानी ।

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

व्यापार में लाभ मिलेगा, नए व्यापार की प्लान किए है, उसमे सफलता मिलेगा। समाज में पद प्रतिष्ठा मिलेगा।रिश्तेदार का सहयोग नहीं मिलेगा।वाणी पर नियंत्रण रखे स्वस्थ्य ठीक
नहीं रहेगा प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा। पार्टनर का सहयोग मिलेगा।वैवाहिक जीवन में प्रसन्न रहेगे।

लकी नंबर 8 लकी कलर सफेद

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

नौकरी में पद प्रतिष्ठा का वृद्धि होगी।नए नौकरी की प्लान किए है उसमे सफलता मिलेगा वयोपार को ठीक तरीके से कार्य करे,निवेश नहीं करे।परिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा।प्रेम सम्बन्ध में मित्र का सहयोग मिलेगा। स्वस्थ्य ठीक रहेगा। अचानक से शुभ समाचार प्राप्त होगा।

लकी नंबर 5 लकी कलर केशरी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

धन के लिए प्रयत्न कर रहे है सफलता मिलेगा।आय के कई स्त्रोत बनेंगे। व्यापार में मेहनत करे मुनाफा अनुकूल रहेगा। किसी खास से मुलाकात होगी।।कार्य में तेजी आएगी।कार्य करने में थकान आएगी। स्वस्थ्य ठीक रहेगा।प्रेम सम्बन्ध के लिए उत्तम रहेगा।

लकी नंबर 4 लकी कलर नीला

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

मशीनरी कार्य में लाभ होगा और कार्य सुचारू रूप से चलेगा। कार्य क्षेत्र में किसी से विवाद नहीं करे।धन का लाभ होगा। लेकिन खर्च ब जायेगा परिवार के सहयोग मिलेगा बुजुर्ग के बात को समझे स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा। किसी खाश व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है।

लकी नंबर 2 लकी कलर भूरा

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

कार्य को लेकर किसी से विवाद नहीं करे, कार्य के तौर तरीके में बदलाव करे। सफलता मिलेगी।भाग्य साथ देगा। व्यापार में लाभ होगा।परिवार में सुख शांति बनी रहेगी।दुसरे के गिला शिकवा से दूर रहे।पुरानी रुका हुआ कार्य पूर्ण होगा। भाई बहन का सहयोग मिलेगा।
लकी नंबर 7 लकी कलर पिला

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *