मेष राशि वाले को नया साल साल 2026 में कुछ लाभ तो कुछ नुकसान भी होगा। नया साल 2026 में ग्रहों के शुभ अशुभ प्रभाव तथा उनके चाल में कमी तथा वृद्धि को देखते हुए वार्षिक राशिफल की गणना किए है। नया साल 2026 में गुरु तीन बार अपना राशि परिवर्तन करेंगे। शनि पूरे वर्ष आपके चन्द्र राशि के द्वादश भाव में रहेंगे। राहु और केतु साल के अंतिम महीने में अपना राशि परिवर्तन करेंगे। मंगल की स्थिति वैसा ही रहेगा कभी अस्त तो कभी उदय अवस्था में रहेंगे। इसलिए विशेष तौर पर चार ग्रह को देखकर ही वार्षिक राशिफल की गणना किया जाता है। इस तरह हमने साल 2026 में गुरु, शनि राहु केतु का प्रभाव के अनुसार मेष राशि का वार्षिक राशिफल।
मेष राशि
पारिवारिक जीवन
मेष राशि वाले को परिवारिक जीवन कमजोर रहेगा गृहस्थ मामले में शनि का परिणाम अनुकूल साबित नहीं होगा. परिवार के सदस्यों के बिच आपसी विवाद बनेगा गुरु 2 जून 2026 तक अच्छे स्थति में नहीं रहेगे.भौतिक सुख साधन की कमी के कारण मन चिंतित रहेगा.लेकिन बिच बिच में भाई का साथ मिलेगा.परिवारिक जीवन में जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले.2 जून 2026 से 31 अक्टूवर तक गुरु उच्य स्थति में रहेगे.परिवारिक कार्य में उन्नति होगी,पुरानी समस्या दूर होगा. 31 अक्तूबर 2026 के बाद संतान का उन्नति होगा विधार्थियों के लिए यह समय महत्वपूर्ण रहेगा,सभी कार्य सुचारू ढंग से चलेगा मनोबल में वृद्धि होगी.
व्यापार तथा नौकरी
व्यापार में कुछ खाश लाभ साबित नहीं होगा शनि के धीमी चाल तथा गुरु के अच्छे स्थति में नहीं होने के कारण व्यापार धमी गति से चलेगा 20 जनवरी से लेकर 17 मई तक शनि के प्रभाव के कारण बिजनेश को प्रभावित करेगा.इस समय नया निवेश का प्लान नहीं करे 17 मई से 09 अक्तूबर तक शनि के के अच्छे प्रभाव से व्यापार में लाभ होगा विशेषकर ट्रेडिंग से सम्बंधित व्यापार से जुड़े है या अन्तर्राष्ट्रीय व्यापार कर रहे है उसमे अच्छा मुनाफा होगा.नौकरी में आपकी स्थति साधरण रहेगा शनि द्वादश भाव में बैठकर छठे भाव को देख रहे है वाणी पर नियंत्रण रखे अपने कार्य पर ध्यान से नौकरी अच्छे तरीके से चलेगी.
शिक्षा तथा करियर
विधार्थियों के लिए साल 2026 में कड़ी मेहनत करना पड़ेगा. पढाई पर फोकस रखे.माता -पिता तथा गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करे.शिक्षा में उन्नति करेगे उच्य शिक्षा की तैयारी कर रहे है उन्हें भाग्य का साथ मिलेगा लेकिन घर से बाहर रहकर पढाई करने में ज्यादा लाभ मिल सकता है या विदेश में रहकर उच्य शिक्षा की पढाई कर रहे है या पढ़ाई करना कहते है उन्हें लाभ मिलेगा.करियर मिला जुला रहेगा शनि द्वादश भाव में बैठकर छठे भाव को देख रहे है इसलिए संतोषजनक लाभ मिलेगा जनवरी से लेकर मई तक करियर में कठिन मेहनत करना पड़ेगा मई से लेकर दिसंबर तक करियर में उन्नति होगा स्थान प्राप्ति के अच्छे संयोग बन रहा है.नए कार्य से उत्साहित रहेगे आपका बौधिक क्षमता मजबूत बनेगा कम मेहनत में ज्यादा लाभ होगा.
मकान तथा भूमि
साल 2026 में भूमि तथा मकान को लेकर अच्छे से प्लानिंग करेगे साल 2026 में पैसे को लेकर थोड़ा परेशान रहेगे शनि का द्वादश भाव में बैठना अनुकूल नहीं होता है लेकिन राहु लाभ भाव में है धन का लाभ देगे गुरु का प्रभाव 2 जून तक लाभ भाव में मिल रहा है इसलिए नए मकान तथा भूमि की खरीदारी का बहुत अच्छा संयोग बन रहा है 02 जून के बाद गुरु उच्य के होंगे नए मकान तथा भूमि की खरीदारी होगा.
वाहन सुख
मेष राशि वाले को साल 2026 में वाहन का सुख प्राप्त होगा शनि द्वादश भाव में है धन को लेकर परेशानी बनेगी लेकिन राहु तथा शुक्र के प्रभाव से सभ कुछ धीरे धीरे पूर्ण होगा.गुरु 2 जून से 31 अक्टूबर 2026 तक चौथे भाव में रहेगे गुरु का प्रभाव से वाहन खरीदारी करने का सही समय है.
लव लाइफ तथा वैवाहिक जीवन
प्रेम सम्बन्ध को लेकर मिला जुला रहेगा.केतु पांचवे भाव में है बेवजह के विवाद बनेगा पार्टनर के साथ संवाद करते समय सावधानी रखे प्रेम को महसूस कर सकते है समझ सकते है. धैर्य रखे गुरु के प्रभाव से पार्टनर के साथ अनबन की स्थति को दूर करेंगे, रिश्ता बच सकता है प्रेम के प्रति निष्ठावान रहे ,प्रेम में जागृत रहे पार्टनर के साथ रोमांटिक बात करे. वैवाहिक जीवन में जनवरी से लेकर 02 जून तक उत्साहित रहेगे गुरु मजबूत स्थति में है लिविंग रिलेशन में है या अविवाहित है उन्हें विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.दाम्पत्य जीवन में थोड़ी परेशानी बनेगी लेकिन आपसी समझदारी से स्थति पर नियंत्रण करेगे 02 जून से दिसंबर तक अपने रिश्ते से संतुष्ट रहेगे सकारत्मक आनद प्राप्त करेगे.
स्वास्थ्य
स्वस्थ्य को लेकर सचेत रहना पड़ेगा,शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव तथा गुरु का प्रभाव अनुकूल नहीं होने के कारण साथ ही मंगल का अस्त होना स्वस्थ्य के लिए साल 2026 ठीक नहीं माना जायेगा वाहन चलाते समय सावधानी रखे, दुर्घटना की संभवाना बन रही है. खान पान ठीक रखे 02 मई से विशेष कष्ट पहुंचेगा इस वक्त मंगल कमजोर रहेगे जॉइंट से सम्बन्धी समस्या बनेगा.
लकी नंबर
7
लकी कलर
लाल
उपाय
नित्य भगवान शंकर का पूजन करे,सोमवार को मंदिर में दूध का दान करे.
नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करे.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847








