Breaking News

आज का पंचांग | मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष नवमी

6 Min Read

आज का पंचांग
दिनांक 29/11/2025 शनिवार
मार्गशीर्ष शुक्लपक्ष नवमी

रात्रि 11:15 उपरांत दशमी
नक्षत्र – पूर्वाभाद्रपद
रात्रि 02:22 उपरांत उतरभाद्रपद (30 नवम्बर 2025 )
राशि -कुम्भ
रात्रि 08:33 उपरांत मीन
विक्रम सम्वत :2082
सूर्योदय 06:17 सुबह
सूर्यास्त :04:58 संध्या
चंद्रोदय : 12:44 सुबह
चंद्रास्त : 01:00 रात्रि (30 नवम्बर 2025 )
ऋतू हेमंत
चौघडिया,दिन
चौघड़िया :
काल 06:16 सुबह 07:37 सुबह
शुभ 07:37सुबह 08:57 सुबह
रोग 08:57 सुबह 10:18 सुबह
उद्देग 10:18 सुबह 11:38 सुबह
चर 11:38 सुबह 12:58 दोपहर
लाभ 12:58 दोपहर 02:18 दोपहर
अमृत 02:18 दोपहर 03:38 संध्या
काल 03:38 संध्या 04:58 संध्या
लगन :वृच्चिक
सुबह 07:38 उपरांत धनु लगन
राहुकाल
सुबह 08:57 से 10:18 सुबह
अभिजित मुहूर्त
सुबह 11:16 से 11;59 सुबह
दिशाशूल पूर्व
यात्रा विचार :आज कही यात्रा पर जाने के पहले अदरक खाकर यात्रा करे लाभ होगा .

आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कारोबार में वृद्धि देखने को मिलेगी।व्यापार को लेकर व्यस्त रहेगे।नौकरी अच्छी स्थति में चलेगा।कार्य क्षेत्र में किसी का दबाव नहीं रहेगा।परिवार के प्रति समर्पित रहेगे।साथ ही सभी लोग प्रसन्न रहेंगे।सिंगल है,विवाह के लिए प्रस्ताव मिलेगा कोर्ट कचहरी के कार्य में लाभ होगा।

लकी नंबर 5 लकी कलर लाल

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
भूमि भवन की खरीदारी का प्लान बनेगा।धन का लाभ होगा। विधार्थियों के लिए अनुकूल रहेगा।प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलेगा।नए नौकरी की तलाश में सफलता प्राप्त होगी। व्यापार में उन्नति होगा।जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले नुकसान होगा।स्वस्थ्य ठीक नहीं रहेगा।

लकी नंबर 1 लकी कलर बैगनी

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कार्य क्षेत्र में आत्मविश्वास की वृद्धि होगी।कारोबार में लाभ होगा। नौकरी में जोखिम भरे कार्य को करने का प्लान बनेगा।अधिकारी का सहयोग मिलेगा।पुराने मित्र से अचानक मुलाकात होगी।स्वस्थ्य पर ध्यान दे, आकस्मिक शुभ समाचार प्राप्त होंगे।प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर फिरोजा

कर्क(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
परिवार को लेकर चिंतित रह सकते है। कीमती वस्तुओ को संभलकर रखना पड़ेगा गुम हो सकता है।शत्रु परेशान करेगे। नए कार्य को लेकर परेशान रहेगे, लेकिन सफलता प्राप्त होगी नौकरी ठीक तरह से चलेगा नया निवेश करने के पहले विचार करे।धन का लाभ होगा।

लकी नंबर 2 लकी कलर सफेद

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कीमती वस्तुओ पर विशेष ध्यान दे थोड़ी लापरवाही ज्यादा नुकसान दे सकता है।जरुरी के कार्य में विलंब हो सकता है। व्यापार में अच्छा लाभ होगा।वाहन तथा मशीनरी का प्रयोग
कर रहे है ,ध्यान रखे।परिवारिक विवाद से दूर रहे वैवाहिक जीवन में प्रसन्न रहेगे।

लकी नंबर 9 लकी कलर केशरी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
सकारत्मक सोच का परिणाम अनुकूल रहेगा। धन का लाभ होगा। विधार्थियों के लिए अनुकूल रहेगा.अपने सिलेबस पर ध्यान दे।मित्र का सहयोग मिलेगा।कार्य क्षेत्र में आनद प्राप्त करेगे.सहकर्मी का मदद मिलेगा। पिकनिक या पार्टी में जाने का प्लान बनेगा।प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा ।
लकी नंबर 2 लकी कलर आसमानी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
खर्च पर ध्यान दे , व्यापार में लाभ होगा।दुसरे के विवाद से दूर रहे। दैनिक जीवन में बदलाव होगा। शत्रु परेशान करेगे।नए परियोजना का आरम्भ कर रहे है अच्छी तरह से समझ ले
सकारत्मक लाभ प्राप्त होगा। डिजाइनिंग कार्य से लाभ होगा आय ठीक रहेगी।
लकी नंबर 7 लकी कलर सलेटी

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
थोड़े प्रयास से कार्य में सफलता प्राप्त होगा। भाग्य साथ देगा।भौतिक सुख प्राप्त होगा।आर्थिक स्थति मजबूत बनेगा। लेकर विवाद बना हुआ था बात चित से दूर होगा।किसी दुसरे के कहे सुने बात पर ध्यान नहीं दे।कोर्ट कचहरी के कार्य को लेकर परेशानी बन सकती है ।
लकी नंबर 3 लकी कलर गुलाबी

धनु(ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
मन प्रसन्न रहेगा।मेहमान का आना जाना लगा रहेगा।संचार के माध्यम से उत्साहवर्धक सुचना प्राप्त होगा।आय ठीक रहेगा लेकिन खर्च पर नियंत्रण करे.कार्य क्षेत्र में थोड़े परेशानी बन सकती है।बुद्धिमानी से कार्य करे, सफलता प्राप्त होगी।वैवाहिक जीवन में सुखमय रहेगा।

लकी नंबर 6 लकी कलर सफेद

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
नौकरी में पद प्रतिष्ठा का लाभ होगा।अपने प्रयास से कठिन से कठिन कार्य में सफलता प्राप्त करेगे। व्यापार में थोडा मेहनत ज्यादा लाभ होगा। व्यापार को लेकर यात्रा बन जाएगी दूसरे को मदद करेंगे।स्वस्थ्य पर ध्यान दे। पेट सम्बंधि समस्या बनेगा।सदस्य संशय बनेगा ।

लकी नंबर 1 लकी कलर भुरा

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
भूमि भवन से स कार्य कर कर रहे है अच्छा लाभ होगा.नए परिवारिक के सभी लोग प्रसन्न रहेगे.नए मकान बनाने का प्लान बनेगा .संतान उन्नति करेगे धन का लाभ होगा ,कार्य
को लेकर परेशानी बनेगी। शत्रु आपके लिए योजनाएं जिस कलर करने की योजना बनायेगे .स्वस्थ्य ठीक रहेगा .
लकी नंबर 3 लकी कलर नीला

मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
व्याप्त में वृद्दि होगा,साथ लाभ भी होगा.मन पसान रहेगा नए नए योजना को लेकर प्रस्ताव मिल सकता है यात्रा लाभकारी रहेगा। किसी अंजान व्यक्ति को सहयोग नहीं करे। धर्म के
कार्य म रूचि बढेगी। मांगलिक कार्यक्रम में जाने का प्लान बनेगा.
लकी नंबर 4 लकी कलर हरा

🙏आपका दिन मंगलमय हो🙏
🌺🌺🌺🌺🙏🌺🌺🌺🌺
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ 8080426594/9545290847

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article