Breaking News

सीपीएस के 32वां स्थापना दिवस पर 12वीं के छात्रों को दी गई विदाई

2 Min Read

सारण, 04 जनवरी (हि.स.)। शहर के सीपीएस ऑडिटोरियम में सेंट्रल पब्लिक स्कूल का 32वां स्थापना दिवस, कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह और संस्थान के चेयरमैन डॉ. हरेंद्र सिंह का 62वां जन्मदिवस मनाया गया। इन तीनों अवसरों को विद्यालय परिवार ने बेहद भव्यता के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्राचार्य मुरारी सिंह द्वारा चेयरमैन को पुष्पगुच्छ भेंट कर और उनके दीर्घायु होने कि कामना की इसके बाद मंच पर छात्र-छात्राओं ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए रंगारंग नृत्य, सुरीले संगीत और प्रेरक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने ऑडिटोरियम में मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया।

इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह अपने संबोधन में भावुक नजर आए। उन्होंने विद्यालय की 32 वर्षों की यात्रा को याद करते हुए बताया कि कैसे संघर्षों के बीच सीपीएस ने अपनी पहचान बनाई। विदा हो रहे 12वीं के छात्रों को भविष्य का मंत्र देते हुए उन्होंने कहा जीवन में परिस्थितियां कैसी भी हों, डटे रहना जरूरी है। कर्तव्य, संस्कार और अनुशासन ही वे मूल मंत्र हैं जो आपको शिखर तक ले जाएंगे। अपने गुरुओं और माता-पिता पर सदैव विश्वास रखें, सफलता कदम चूमेगी।

इस पूरे भव्य आयोजन को सफल बनाने में डॉ विकाश कुमार सिंह ने मुख्य संयोजक की भूमिका निभाई, जबकि व्यवस्थाओं का कमान अश्विनी परमार ने संभाला। समारोह में बड़ी संख्या में शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक मौजूद रहे, जिन्होंने इस पल को यादगार बनाया। विदा हो रहे छात्रों की आंखों में जहां भविष्य के सपने थे, वहीं अपने स्कूल को छोड़ने की टीस भी साफ दिखी।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article