सारण। तरैया थाना क्षेत्र में दहेज को लेकर एक महिला की हत्या के आरोप में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के संबंध में परिजनों के लिखित आवेदन पर तरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
Contents
दहेज के लिए हत्या का आरोप
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 27 नवंबर को वादी द्वारा आवेदन देते हुए आरोप लगाया गया कि उनकी बेटी की हत्या दहेज की मांग को लेकर ससुराल पक्ष ने कर दी है। आवेदन के आधार पर तरैया थाना कांड संख्या 318/25, दिनांक 27.11.25, धारा 80/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
मृतका का पति और मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार
अनुसंधान के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शीघ्र कार्रवाई करते हुए मृतका के पति और मुख्य अभियुक्त मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।








