Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

रेल यात्रियों से खचाखच भरा छपरा जंक्शन, लेकिन सुविधाओं का है आभाव

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल का क्लास स्टेशन छपरा जंक्शन इन दिनों यात्रियों से खचाखच भरा हुआ है. आम दिनों के मुकाबले पिछले कुछ दिनों में जंक्शन से यात्रा करने वाले लोगों संख्या काफी बढ़ गयी है. सबसे ज्यादा प्लेटफार्म संख्या एक वह जंक्शन के बाहर परिसर में लोग नजर आ रहे हैं. ट्रेनों में और भी बुरा हाल है. लगभग सभी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ चल रही है.

इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने गृह स्वामियों को जारी किया निर्देश, 24 घंटो के अंदर तोड़ लें अवैध ओटा

इसे भी पढ़ें: नगर निगम ने गुदरी बाजार में हटवाया अतिक्रमण, अवैध बने दुकानों पर अगले हफ्ते चलेगा बुल्डोजर

जनरल हो या रिजर्वेशन बोगी हर तरफ यात्री खचाखच भरे नज़र आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिये रेलवे द्वारा कोई खास इंतजाम नहीं किये गए हैं. इसी हफ्ते छपरा जंक्शन के पास 3 दिनों पहले ट्रेन में भीड़ के कारण सीट पर बैठने को लेकर विवाद में चलती ट्रेन में यात्री की हत्या भी हो गयी थी.

पानी के लिए जद्दोजहद

ऊपर की तस्वीर छपरा जंक्शन परिसर की है. जहां यात्री ट्रेन के इंतजार में बाहर आराम कर रहे हैं. हालांकि इस परिसर में चलने की भी जगह नहीं बची है. इसके अलावें अलावा जंक्शन पर मूल भूत यात्री सुविधाओं का भी आभाव है. पानी के लिए लोगों को काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है. लोगों को लाइन में लगकर पानी भर रहे हैं.


टिकट के लिए भी समस्या

यूँ तो गर्मी में हर साल ट्रेनों में भीड़ चलती है. हर कोई कहीं ना कहीं आज आ रहा है. टिकटों के लिए भी जबरदस्त मारामारी चल रही है. अगले एक -डेढ़ महीने तक ट्रेनों में टिकटों को लेकर जबरदस्त मारामारी देखने को मिलेगी. आने वाले कुछ महीनों में स्थिति में सुधार होने की उम्मीद है.

Exit mobile version