Peris, 28 अगस्त (हि.स.)। भारतीय शटलर एचएस प्रणय बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप 2025 के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए हैं। प्रणय ने विश्व नंबर-2 एंडर्स एंटोनसेन (डेनमार्क) के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने की कोशिश की, लेकिन रोमांचक संघर्ष के बाद दूसरे दौर में 8-21, 21-17, 21-23 से हारकर बाहर हो गए।

मैच के बाद एचएस प्रणय ने जताई निराशा

प्रणय के पास निर्णायक गेम में दो मैच प्वॉइंट थे, लेकिन वह मौके को भुना नहीं सके। मैच के बाद उन्होंने निराशा जताई और कहा, “आखिरी कुछ अंकों में मैंने खराब शॉट खेले। मुझे ज्यादा ऊर्जा बचाकर आक्रामक खेलना चाहिए था। एंटोनसेन ने आखिरी 3-4 प्वॉइंट में आक्रमण किया और मैंने उन्हें आसान स्मैश दिए, जिससे खेल पलट गया। मुझे नेट पर और मौके लेने चाहिए थे।”

पहले गेम में कमजोर शुरुआत के बावजूद प्रणय ने दूसरा गेम जीतकर मैच को निर्णायक तक खींचा, लेकिन अंत में गलतियां उन्हें महंगी पड़ी।

उन्होंने कहा, “बड़े टूर्नामेंट में मैच प्वॉइंट गंवाना हमेशा दर्द देता है। एक मैच पूरी प्रतियोगिता की दिशा बदल सकता है। अगर आप किसी फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को हराते हैं तो आत्मविश्वास मिलता है, लेकिन हारने पर सारी मेहनत व्यर्थ लगती है और खुद पर शक होने लगता है।”

प्रणय पिछले कुछ वर्षों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे हैं

विश्व और एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता प्रणय पिछले कुछ वर्षों से कई स्वास्थ्य समस्याओं से जूझते रहे हैं। उन्हें पुरानी पेट की समस्या, कमर की चोट और पेरिस ओलंपिक से ठीक पहले चिकनगुनिया जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने आगे कहा, “मैं लगातार सुधार की कोशिश कर रहा हूं। खेल के लिहाज से मैं अब भी कुछ साल खेल सकता हूं, लेकिन फिटनेस के मामले में युवा खिलाड़ियों के साथ तालमेल बिठा पाना मुश्किल हो रहा है। खेल की गति बहुत तेज है और शरीर वैसा रिस्पॉन्ड नहीं करता। यह खेल की वास्तविकता है।”

प्रणय ने संकेत दिया कि उनका अगला विश्व चैंपियनशिप शायद आखिरी हो सकता है। उन्होंने कहा, “शायद एक और। आप चाहते हैं कि दो-तीन साल और खेलें, लेकिन अधिकतम एक और चैंपियनशिप ही खेल पाऊंगा, वो भी अगर खुद को काफी खींच पाया तो।”

0Shares

New Delhi, 28 अगस्त (हि.स.)। भारत ने अगले महीने होने वाली विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए 73 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस बार टीम की अगुवाई स्टार जेवलिन थ्रोअर सुमित अंतिल करेंगे। उल्लेखनीय रूप से, तीन बार के पैरालंपिक पदक विजेता हाई जम्पर मरियप्पन थंगावेलु और टोक्यो व पेरिस पैरालंपिक में पदक जीत चुके हाई जम्पर शरद कुमार टीम में जगह बनाने से चूक गए हैं।

यह पहली बार है जब भारत इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा।

इस बार 107 देशों के एथलीट्स भाग ले रहे हैं

मरियप्पन (30) ने 2016 रियो पैरालंपिक में स्वर्ण, टोक्यो में रजत और पेरिस में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 2023 एशियाई पैरा गेम्स (हांगझोउ) में रजत और 2024 विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप (कोबे, जापान) में स्वर्ण पदक भी जीता था। हालांकि, इस बार वे चयन ट्रायल्स में शामिल नहीं हुए। कोचों के अनुसार, हाल ही में उन्होंने तकनीक में बदलाव किया है और उन्हें वापसी के लिए समय चाहिए। वहीं, शरद कुमार ने अगले साल जापान में होने वाले एशियाई पैरा गेम्स पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया है।

पीसीआई अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने बताया कि इस बार 107 देशों के एथलीट्स भाग ले रहे हैं और यह अब तक की सबसे बड़ी चैंपियनशिप होगी।

उन्होंने कहा,“भारत ने पिछले साल जापान में 17 पदक जीते थे। इस बार हम उससे अधिक पदक जीतेंगे और इस चैंपियनशिप को इतिहास की सबसे सफल प्रतियोगिता बनाएंगे।”

उद्घाटन समारोह में भारत की ओर से पेरिस पैरालंपिक क्लब थ्रो स्वर्ण पदक विजेता धरमबीर नैन और दो बार की कांस्य विजेता धाविका प्रीति पाल ध्वजवाहक होंगी।


विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के लिए भारत की 73 सदस्यीय टीम इस प्रकार है:

पुरुष वर्ग : अजीत सिंह (जेवलिन F45/46), बंटी (हाई जम्प T44/64), बिरभद्र सिंह (डिस्कस थ्रो F57), देवेंद्र कुमार (डिस्कस थ्रो F43/44), धरमबीर (क्लब थ्रो F51), हेनरी (डिस्कस थ्रो F37), मनजीत (जेवलिन F12/13), मनु (शॉट पुट F37), मोहम्मद यासिर (शॉट पुट F45/46), नवदीप (जेवलिन F40/41), निशाद कुमार (हाई जम्प T45/46/47), प्रदीप (डिस्कस थ्रो F43/44), प्रदीप (लॉन्ग जम्प T43/44), परवीन (शॉट पुट F45/46), प्रवीण कुमार (हाई जम्प T44/64), राहुल (हाई जम्प T42/63), रामपाल (हाई जम्प T45/46/47), रिंकू (जेवलिन F45/46), सागर (शॉट पुट F11), संदीप (जेवलिन F42/44), संदीप (200 मीटर T44), सुमित अंटिल (जेवलिन F61-64), विकास (लॉन्ग जम्प T45/46/47), विशु (लॉन्ग जम्प T12), बानोथु अकीरा नंदन (400 मीटर T35/38), वरुण सिंह भाटी (हाई जम्प T42/63), राकेशभाई भट्ट (100 मीटर T37), हेम चंद्र (जेवलिन F55/56/57), धर्मराज सोलैराज (लॉन्ग जम्प T62/64), दिलीप महादु गवित (400 मीटर T45/46/47), मोनू घंगस (शॉट पुट, डिस्कस थ्रो F11), महेंद्र गुर्जर (लॉन्ग जम्प, जेवलिन T42/61/63, F42/44), सुन्दर सिंह गुर्जर (जेवलिन F45/46), होकातो होटोज़े सेमा (शॉट पुट F56/57), शुभम जूयाल (शॉट पुट F56/57), अतुल कौशिक (डिस्कस थ्रो F57), सचिन सरजेराव खिलाड़ी (शॉट पुट F45/46), योगेश कथूनिया (डिस्कस थ्रो F54/55/56), प्रदीप कुमार (डिस्कस थ्रो, जेवलिन F62/F64; F61/64), परवीन कुमार (जेवलिन F55/56/57), प्रदीप कुमार (जेवलिन F52/53/54), प्रियंश कुमार (डिस्कस थ्रो F57), शैलेश कुमार (हाई जम्प T42/63), मित भरतभाई पटेल (लॉन्ग जम्प T43/44), सोमन राणा (शॉट पुट F56/57), उन्नी रेनू (लॉन्ग जम्प T43/44), रवि रोंगली (शॉट पुट F40), संदीप संजय सागर (जेवलिन F42/44), अजय सिंह (लॉन्ग जम्प T45/46/47), पुष्पेंद्र सिंह (जेवलिन F42/44), प्रनव सूरमा (क्लब थ्रो F51), सागर थायत (डिस्कस थ्रो F43/44), श्रेयांश त्रिवेदी (100 मीटर T37) और आयुष वर्मा (शॉट पुट F53)।

महिला वर्ग : दयावंती (शॉट पुट, डिस्कस थ्रो F61-64; F62/F64), करमज्योति (डिस्कस थ्रो F54/55), पूजा (डिस्कस थ्रो F54/55), शर्मिला (शॉट पुट F55/56/57), सिमरन (100 मीटर, 200 मीटर T12), एकता भ्यान (क्लब थ्रो F51), अंजनाबेन रोहितभाई बुम्बड़िया (400 मीटर T45/46/47), सुरेश निमिषा (लॉन्ग जम्प T45/46/47), भावना बेन अजाबाजी (जेवलिन F45/46), भाग्यश्री माधवराव जाधव (शॉट पुट F34), कीर्तिका जयचंद्रन (शॉट पुट F53/54), दीप्ति जीवनजी (400 मीटर T20), साक्षी कसाना (डिस्कस थ्रो F54/55), आनंदी कुलंथैसामी (क्लब थ्रो F31/32), कंचन लाखानी (डिस्कस थ्रो F51/53), काशीश लाकड़ा (क्लब थ्रो F51), प्रीति पाल (100 मीटर, 200 मीटर T35), सुचित्रा परिड़ा (जेवलिन F55/56) और अमीषा रावत (शॉट पुट F45/46)।

0Shares

New Delhi, 27 अगस्त (हि.स.)। भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने बुधवार को बहुप्रतीक्षित आर्चरी प्रीमियर लीगके पहले सीजन की तारीखों और स्थल की घोषणा की। यह लीग 2 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक नई दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी। इस मौके पर संघ ने लीग का लोगो भी लॉन्च किया, जो तीरंदाजी खेल की ऊर्जा, एकाग्रता और सटीकता का प्रतीक है।

हम इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं: अध्यक्ष अर्जुन मुंडा 

भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने कहा, “हम इस ऐतिहासिक आयोजन की मेजबानी करते हुए गर्व महसूस कर रहे हैं। यह लीग न केवल राष्ट्रीय बल्कि वैश्विक स्तर पर भी तीरंदाजी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। तारीखों का चयन खिलाड़ियों के शेड्यूल, उनके कार्यभार और दिल्ली के मौसम को ध्यान में रखकर किया गया है। इस लीग के जरिए हम विश्वस्तरीय प्रतिभा का प्रदर्शन करने के साथ-साथ भारत की समृद्ध तीरंदाजी विरासत को भी प्रदर्शित करेंगे।”

इसमें 36 भारतीय और 12 अंतरराष्ट्रीय शीर्ष तीरंदाज शामिल होंगे

संघ के महासचिव वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “नई दिल्ली में आर्चरी प्रीमियर लीग की मेजबानी हमारे लिए गर्व की बात है। इसका गतिशील प्रारूप और समावेशी दृष्टिकोण रिकर्व और कंपाउंड तीरंदाजी दोनों को अप्रत्याशित दृश्यता प्रदान करेगा। हम अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का स्वागत करने को उत्साहित हैं और दर्शकों को एक रोमांचक एवं सांस्कृतिक रूप से जुड़ा अनुभव देने के लिए तैयार हैं।”

इस टूर्नामेंट में पहली बार टीम-आधारित प्रारूप देखने को मिलेगा। इसमें कुल छह फ्रेंचाइजी होंगी, जिनमें 36 भारतीय और 12 अंतरराष्ट्रीय शीर्ष तीरंदाज शामिल होंगे। फ्रेंचाइजियों से जुड़ी जानकारी जल्द ही जारी की जाएगी।

0Shares

New Delhi, 27 अगस्त (हि.स.)। दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने अन्य लीग्स में खेलते रहने की बात कही है।

उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की। अश्विन ने एक्स पर लिखा, ”विशेष दिन और इसलिए विशेष शुरुआत। कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल की खोज करना का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी फ्रेंचाइजियों को इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे जरूरी आईपीएल और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया है। आगे जो भी मेरे सामने है, उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।”


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास

अश्व‍िन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 18 द‍िसंबर 2024 को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ गाबा टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा था। अब दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है।

पिछले सीजन खास नहीं रहा प्रदर्शन38 साल के अश्विन पिछले सीजन में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।उन्हें आईपीएल 2025 में 9 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 7 विकेट लिए थे। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 33 रन बनाए थे।

अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट रहा

अश्विन का आईपीएल में प्रदर्शनअश्विन ने सीएसके फ्रेंचाइजी से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और इसी फ्रेंचाइजी में रहते हुए उन्होंने आईपीएल करियर का अंत किया है। वह आईपीएल में सीएसके के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे। वह पंजाब टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। अश्विन ने आईपीएल में कुल 220 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 187 विकेट हासिल किए। उनका इकोनॉमी रेट 7.2 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट रहा। इसके अलावा उन्होंने 118.16 के स्ट्राइक रेट से 833 रन भी बनाए।

0Shares

नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप से पहले अपनी फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पिछले पांच से छह हफ्तों से वह बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) में रिहैब पर थे।

सूर्यकुमार ने इस साल जून में आईपीएल के 18वें सीज़न के बाद जर्मनी के म्यूनिख में सफलतापूर्वक स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी। भारत लौटने के बाद उन्होंने लगातार सीओई में रिहैब किया।

बीसीसीआई द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने कहा— “अभी मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। पिछले छह हफ्ते बेहतरीन प्रोसेस और रूटीन के साथ बीते हैं और अब काफी बेहतर महसूस हो रहा है।”

उन्होंने बताया कि यह चोट आईपीएल के अंत के करीब सामने आई थी और यह पिछले साल वाली चोट जैसी ही थी। जांच के बाद एमआरआई में यह स्पष्ट हो गया और फिर सर्जरी का निर्णय लिया गया। सूर्यकुमार ने कहा कि रिकवरी को लेकर वह तैयार थे और अब मैं पूरी तरह फिट महसूस कर रहा हूं।

भारतीय कप्तान ने सीओई की सुविधाओं की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “यहां का जिम इतना बड़ा है कि एक साथ 30-35 खिलाड़ी ट्रेनिंग कर सकते हैं। यहां मौजूद उपकरण एथलीट्स के लिए बेहद उपयोगी हैं। न सिर्फ रिहैब बल्कि कोई भी अनुबंधित या लक्षित खिलाड़ी यहां आकर ट्रेनिंग कर सकता है। यहां 60-70 विकेट्स प्रैक्टिस के लिए हैं और तीन ग्राउंड्स भी मौजूद हैं। यह वाकई लंबे समय में देखी गई सबसे बेहतरीन सुविधा है।”

सूर्यकुमार यादव अब एशिया कप 2025 में भारत की कमान संभालते नजर आएंगे। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर से शुरू होगा और भारत अपने अभियान की शुरुआत अगले दिन यानी 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा।

0Shares

New Delhi: केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने हॉकी एशिया कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया।

प्रतियोगिता 29 अगस्त से 7 सितंबर, 2025 तक बिहार के राजगीर में स्थित राजगीर हॉकी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।  राजगीर संस्करण ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि यह बिहार में आयोजित होने वाला पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट है।

इस साल का एशिया कप नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले 2026 एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए सीधा क्वालीफायर भी होगा।

टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को सीधे प्रवेश मिलेगा, जबकि दूसरे से छठे स्थान पर रहने वाली टीमें अगले साल के विश्व कप क्वालीफायर में प्रवेश करेंगी।

0Shares

नई दिल्ली, 26 अगस्त (हि.स.)। हॉकी प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हॉकी इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि हीरो पुरुष एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 के सभी मैचों में दर्शकों का प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क होगा।

29 अगस्त से 7 सितंबर तक नव-निर्मित राजगीर हॉकी स्टेडियम में होने वाला यह टूर्नामेंट बिहार की धरती पर हॉकी का ऐतिहासिक उत्सव बनने जा रहा है।

प्रशंसक अपनी मुफ्त टिकट पाने के लिए www.ticketgenie.in या हॉकी इंडिया ऐप पर पंजीकरण कर सकते हैं। पंजीकरण के बाद उन्हें वर्चुअल टिकट प्राप्त होगा, जिससे स्टेडियम में प्रवेश सहज और बिना किसी परेशानी के हो सकेगा।

इस अवसर पर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष डॉ. दिलीप तिर्की ने कहा, “राजगीर में हीरो पुरुष एशिया कप की मेजबानी भारतीय हॉकी के लिए ऐतिहासिक क्षण है। हम चाहते हैं कि हर प्रशंसक इस यात्रा का हिस्सा बने।

प्रवेश निशुल्क रखने का उद्देश्य खेल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है ताकि परिवार, छात्र और युवा खिलाड़ी विश्वस्तरीय हॉकी का आनंद ले सकें। यह सिर्फ टूर्नामेंट नहीं, बल्कि खेल का उत्सव है और बिहार के लोग इसके केंद्र में हैं।”

हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने भी खुशी जाहिर करते हुए कहा,“हम बेहद उत्साहित हैं कि सभी मैचों के लिए दर्शकों को निशुल्क प्रवेश मिलेगा। राजगीर ने हॉकी के प्रति जबरदस्त उत्साह दिखाया है और हमें विश्वास है कि दर्शक बड़ी संख्या में स्टेडियम आएंगे। यह पहल पूरे भारत में हॉकी संस्कृति को मजबूत बनाने की दिशा में हमारा संकल्प है।”
इस टूर्नामेंट में एशिया की शीर्ष आठ टीमें भाग लेंगी — भारत, जापान, चीन, कजाकिस्तान, मलेशिया, कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे। यह टूर्नामेंट एफआईएच हॉकी विश्व कप 2026 के लिए क्वालीफायर भी है, जिससे हर मुकाबला और ज्यादा रोमांचक होगा।
भारतीय टीम पूल-ए में जापान, चीन और कजाकिस्तान के साथ रखी गई है। भारत 29 अगस्त को चीन के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगा, 31 अगस्त को जापान से भिड़ेगा और 1 सितंबर को कजाकिस्तान से अपना अंतिम पूल मैच खेलेगा।

0Shares

नई दिल्ली, 24 अगस्त (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम के ‘टेस्ट स्पेशलिस्ट’ कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने रविवार को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में पुजारा ने अपने इस महत्वपूर्ण फैसले की जानकारी दी।

37 साल के पुजारा ने अपने शानदार क्रिकेट करियर को अलविदा करते हुए कहा कि भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हर बार मैदान पर कदम रखते ही अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करना और इसका असली मतलब शब्दों में बयां करना नामुमकिन है। पूरे आभार के साथ मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद।

चेतेश्वर पुजारा ने रिटायरमेंट पोस्ट में लिखा कि राजकोट के छोटे से कस्बे से निकलकर भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने का सपना देखा। तब मुझे अंदाजा भी नहीं था कि यह खेल मुझे अमूल्य अवसर, अनुभव, उद्देश्य, प्यार, और सबसे बढ़कर अपने राज्य और महान देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका देगा। पुजारा ने आगे लिखा कि मैं अपने क्रिकेट करियर में मिले अवसर और समर्थन के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजी और काउंटी टीमों का भी आभारी हूं, जिनका मैं इतने वर्षों में प्रतिनिधित्व कर पाया हूं। मैं अपने गुरुओं, कोचों और मार्गदर्शकों की अमूल्य सीख के बिना यहां तक नहीं पहुंच पाता। मैं उनके प्रति मैं सदैव ऋणी रहूंगा। मेरे सभी साथियों, सहयोगी स्टाफ, नेट बॉलर्स, विश्लेषकों, लॉजिस्टिक्स टीम, अंपायरों, ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर, मीडियाकर्मियों और उन सभी लोगों का बहुत-बहुत धन्यवाद, जो पर्दे के पीछे अथक परिश्रम करते हैं ताकि हम इस प्यारे खेल में प्रतिस्पर्धा कर सकें और खेल सकें।

पुजारा ने अपने स्पॉन्सर्स, पार्टनर्स और मैनेजमेंट टीम का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने सालों तक उन पर भरोसा किया और उनके मैदान के बाहर की गतिविधियों का भी ध्यान रखा। पुजारा ने कहा कि इस खेल ने उन्हें दुनिया भर में घूमने और खेलने का मौका दिया। हर जगह उन्हें फैन्स का भरपूर प्यार और समर्थन मिला। इसके लिए वह हमेशा आभारी रहेंगे।

पुजारा ने कहा कि यह सफर उनके परिवार के बिना संभव नहीं था। उन्होंने माता-पिता, पत्नी पुजा, बेटी अदिति, ससुराल और परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। पुजारा ने लिखा कि परिवार के त्याग और समर्थन ने उनके इस सफर को सार्थक बनाया। अंत में उन्होंने कहा कि अब वे जीवन के अगले पड़ाव में अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताने और उन्हें प्राथमिकता देना चाहते हैं। उन्होंने सभी लोगों को प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।

टेस्ट में शानदार रहा रिकॉर्डचेतेश्वर पुजारा का टेस्ट में करियर बेहद शानदार रहा। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 206 रन रहा। पुजारा ने भारत के लिए पांच एकदिवसीय मुकाबले भी खेले, जिसमें उन्होंने 51 रन बनाए।

0Shares

Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ के AGM में जिला क्रिकेट संघ का चुनाव हुआ। BCA के प्रवेक्षक मनोज कुमार चुनाव, अधिकारी ज्ञानेंद्र नाथ राय एवं अमितेश्वर सहाय की देख रेख में चुनाव निर्विरोध संपन्न हुआ।

जिसमें अध्यक्ष पद पर इंदु कुमारी, उपाध्यक्ष पद पर उज्ज्वल मिश्रा, सचिव पद पर स्वेता सिंह, संयुक्त सचिव पद पर धर्मजय कुमार और कोषाध्यक्ष पद पर नीलम कुमारी को मनोनीत किया गया।

इस अवसर पर संजय कुमार सिंह, कैशर अनवर, रविंद्र राय, सुनील कुमार सिंह, सुषमा सोनी, रंजीत कुमार सिंह, कुणाल, संजय कुमार उर्फ राहुल, विभूति कुमार शर्मा, कुंदन शर्मा, डॉक्टर सुरेश प्रताप सिंह, रविंद्र सिंह, गणेश राय, साहिल पांडे, सुधीर पांडे, आर्यन सिंह, अमित कुमार, अनूप कुमार, विराट राय, शशिकांत सिंह एवं विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस आशय की जानकारी उपाध्यक्ष उज्ज्वल मिश्रा ने दी।

0Shares

New Delhi, 11 अगस्त (हि.स.)। भारी हंगामे के बीच केंद्र सरकार ने सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक और राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग संशोधन विधेयक पारित कर दिए। इन दोनों विधेयकों को खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मौजूदा मानसून सत्र के दौरान सदन में पेश किया। इस दौरान सदन की अध्यक्षता भाजपा की निर्वाचित सांसद संध्या राय ने की।

यह विधेयक स्वतंत्रता के बाद खेलों में सबसे बड़ा सुधार होगा: खेल मंत्री मांडविया

राष्ट्रीय खेल शासन विधेयक का उद्देश्य देश के विभिन्न खेल प्रशासकों को विनियमित करना है, जबकि राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग संशोधन विधेयक विश्व एंटी-डोपिंग एजेंसी (वाडा) के निर्देशानुसार राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी (नाडा) को अधिक “संचालनात्मक स्वतंत्रता” प्रदान करता है। इन विधेयकों का मकसद राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग (संशोधन) विधेयक, 2025 का उद्देश्य राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग अपील पैनल और राष्ट्रीय एंटी-डोपिंग एजेंसी की संस्थागत और संचालनात्मक स्वतंत्रता को बढ़ाना है, ताकि उनके संचालन, जांच और प्रवर्तन संबंधी निर्णयों में स्वायत्तता सुनिश्चित हो सके।

खेल मंत्री मांडविया ने लोकसभा में कहा, “यह विधेयक स्वतंत्रता के बाद खेलों में सबसे बड़ा सुधार होगा। इस विधेयक के माध्यम से हम ‘ग्राउंड टू ग्लोरी’ के सपने को साकार करने की उम्मीद करते हैं। यह जवाबदेही और पेशेवराना ढांचे को मजबूत करेगा, महिलाओं को अधिक अवसर देगा और हमारे खिलाड़ियों के लिए न्याय सुनिश्चित करेगा।”

0Shares

केनिंग्टन ओवल (लंदन), 03 अगस्त (हि.स.)। भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच ने तीसरे दिन के खेल के बाद रोमांचक मोड़ ले लिया है। भारत ने इंग्लैंड के सामने 374 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने स्टम्प्स तक 01 विकेट पर 50 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड को जीत के लिए 324 रन और चाहिए जबकि भारत को 9 विकेट की दरकार है।

तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में 13.5 ओवर का ही खेल हो सका। मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को पहला झटका देते हुए जैक क्रॉली (14 रन) को चलता किया। बेन डकेट तेजी से रन बना रहे हैं और 48 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद हैं।

तनिष्क छपरा- डाकबंगला रोड,
फोन-7644849600 , 8235892335

भारतीय टीम की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। केएल राहुल (7 रन) और साई सुदर्शन (11 रन) जल्दी पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद यशस्वी जायसवाल और नाइटवॉचमैन के रूप में आए आकाशदीप ने मोर्चा संभाला। जायसवाल ने 164 गेंदों में 118 रन बनाए जिसमें 14 चौके और 2 छक्के शामिल थे। आकाशदीप ने शानदार 66 रन (94 गेंद, 12 चौके) की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक जड़ा।

इसके बाद शुभमन गिल (11) और करुण नायर (17) सस्ते में आउट हो गए। टीम का स्कोर 229/5 था। यहीं से रवींद्र जडेजा ने 77 गेंदों में 53 रन (5 चौके) की अर्धशतकीय पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने भी 34 रन बनाए। आखिर में वाशिंगटन सुंदर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 46 गेंदों में 53 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उनकी इस पारी ने भारत को सम्मानजनक बढ़त दिलाई।

इंग्लैंड के लिए जोश टंग ने 125 रन देकर 5 विकेट लिए, जबकि गस एकटिंसन को 3 और जेमी ओवरटन को 2 विकेट मिले। क्रिस वोक्स इस मैच में चोट के कारण गेंदबाजी नहीं कर सके, जिससे इंग्लैंड की गेंदबाजी कमजोर दिखी।

0Shares

नई दिल्ली, 28 जुलाई (हि.स.)। जैसा कि आशंका जताई जा रही थी, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट के दौरान उन्हें दाहिने पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिसके चलते वह अब ओवल टेस्ट नहीं खेल पाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने रविवार देर रात आधिकारिक रूप से पंत के बाहर होने और तमिलनाडु के विकेटकीपर-बल्लेबाज़ एन जगदीशन को पंत के स्थान पर टीम में शामिल करने की घोषणा की।

पंत को यह चोट मैनचेस्टर टेस्ट के दूसरे दिन उस समय लगी जब वह क्रिस वोक्स की गेंद पर स्कूप खेलने की कोशिश कर रहे थे और गेंद सीधे उनके जूते पर लगी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया और उसी शाम उनके पैर में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। जानकारी के अनुसार पंत कम से कम छह हफ्तों के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे।

हालांकि चोट गंभीर थी, लेकिन पंत ने सभी को चौंकाते हुए अगले दिन बल्लेबाज़ी फिर से शुरू की और अर्धशतक पूरा किया। हालांकि वह दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी के लिए नहीं उतरे क्योंकि केएल राहुल और मध्यक्रम ने संघर्ष करते हुए भारत को ड्रॉ तक पहुंचाया।

मुख्य कोच गौतम गंभीर ने मैनचेस्टर टेस्ट के बाद पंत की तारीफों के पुल बांधे। उन्होंने कहा,”एक बात जो मैं जरूर कहना चाहूंगा, वह यह है कि इस टीम की असली बुनियाद और उसका चरित्र ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के बलिदान से तैयार होगा। टूटी हुई टांग के साथ बल्लेबाज़ी करना कोई आम बात नहीं है। उन्होंने देश के लिए जो किया, वो आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।”

गंभीर ने आगे कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह जिस फॉर्म में थे, उस दौरान चोटिल हो गए। लेकिन वह टेस्ट टीम का एक अहम हिस्सा हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही ठीक होकर वापस लौटेंगे।”

गौरतलब है कि चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को पहले ही कई चोटों का सामना करना पड़ा था। आकाश दीप (ग्रॉइन), अर्शदीप सिंह (उंगली) और नितीश रेड्डी (घुटने) घायल हो गए थे। जहां नितीश पूरे सीरीज़ से बाहर हो चुके हैं, वहीं आकाश दीप और अर्शदीप की वापसी ओवल टेस्ट के लिए हो चुकी है।

पांचवें टेस्ट के लिए भारत की टीम:

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अंशुल कांबोज, अर्शदीप सिंह, एन जगदीशन (विकेटकीपर)।

0Shares