Entertainment: साउथ के सुपरस्टार धनुष और बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सैनन पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की आने वाली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसने दर्शकों के बीच उत्साह और बढ़ा दिया है। इश्क और बदले की गहराई पर आधारित इस प्रेम कहानी का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं, जबकि फिल्म का संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है।

दर्शकों की इस फिल्म के लिए बेसब्री और भी बढ़ गई

टीजर की झलक बताती है कि यह एक एक्शन-रोमांटिक फिल्म है, जिसकी कहानी बनारस की पृष्ठभूमि पर टिकी है। इसमें धनुष खून से लथपथ हालत में अजनबी गुंडों से भिड़ते दिखाई देते हैं। वहीं, कृति सैनन हल्दी की रस्म में बैठी नजर आती हैं। दिलचस्प मोड़ तब आता है जब धनुष गंगाजल से उनके पाप धोने की कोशिश करते हैं। टीजर के साथ ही दर्शकों की इस फिल्म के लिए बेसब्री और भी बढ़ गई है।

‘तेरे इश्क में’ का 2 मिनट 4 सेकंड लंबा टीजर कई दमदार पलों से भरा हुआ है, जो दर्शकों को पूरी तरह से फिल्म से जोड़े रखने का वादा करता है। ए.आर. रहमान के संगीत ने इसमें एक खास जादू घोल दिया है, जिसकी धुनें सीधे दिल और दिमाग पर असर डालती हैं। टीजर के अंत में अरिजीत सिंह की आवाज सुनकर माहौल और भी भावुक हो जाता है। इसके गीतकार इरशाद कामिल ने अपनी कलम से गीतों को और गहराई दी है। फिल्म 28 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है और दर्शकों को एक अनोखा सिनेमाई अनुभव देने का वादा करती है।

0Shares

Entertainment: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर एक बार फिर अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में हैं। खबर है कि सोनम अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और जल्द ही पति आनंद आहूजा के साथ यह खुशखबरी फैन्स से साझा कर सकती हैं। बता दें, सोनम ने 20 अगस्त 2022 को अपने पहले बेटे वायु को जन्म दिया था। अब करीब तीन साल बाद वह अपने दूसरे बच्चे का स्वागत करने वाली हैं।

आनंद सही समय पर इस खबर की आधिकारिक घोषणा करेंगे

रिपोर्ट के अनुसार, सोनम इस समय अपनी दूसरी तिमाही में हैं और परिवार के बीच काफी उत्साह है। सूत्रों का कहना है कि सोनम और आनंद सही समय पर इस खबर की आधिकारिक घोषणा करेंगे। वहीं, उनके फैन्स पहले से ही इस खुशखबरी को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने करीब 7 साल पहले 18 मई 2018 को शादी की थी। यह शादी एक निजी समारोह में हुई थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। साल 2022 में पहली बार मां बनने के बाद सोनम ने फिल्मों से दूरी बना ली और अपना पूरा ध्यान बेटे वायु की परवरिश पर केंद्रित कर दिया। हालांकि, वह सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर पति और बेटे के साथ अपनी झलकियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं।

0Shares

Entertainment: रिबेल स्टार प्रभास की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया हॉरर-फैंटेसी ड्रामा ‘द राजा साब’ का क्रेज हर नए अपडेट के साथ बढ़ता जा रहा है। पहले ग्लिम्प्स और टीज़र ने फैंस का उत्साह आसमान पर पहुंचा दिया था और अब दर्शकों का इंतजार खत्म होने वाला है, फिल्म का ट्रेलर आज शाम 6 बजे रिलीज होने जा रहा है।

ट्रेलर पीपल मीडिया फैक्ट्री के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा

इस खास मौके पर ट्रेलर को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 105 थिएटर्स में मैस स्क्रीनिंग के जरिए पेश किया जाएगा। विशाखापत्तनम, तिरुपति और कुरनूल जैसे प्रमुख शहरों के सिनेमाघरों में लगभग 600 सीटों वाले हॉल फैंस से खचाखच भर जाएंगे। इस आयोजन को एक भव्य त्योहारी उत्सव के रूप में मनाने की तैयारी है। थिएटर लॉन्च के साथ ही ट्रेलर पीपल मीडिया फैक्ट्री के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगा ताकि देश-विदेश में मौजूद फैंस इस जश्न में शामिल हो सकें।

पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले टीजी विश्व प्रसाद द्वारा निर्मित यह फिल्म पांच भाषाओं, तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज़ होगी। थमन एस के संगीत से सजी ‘द राजा साब’ में सुपरनेचुरल थ्रिल्स, कॉमेडी और प्रभास की रिबेल स्टार करिश्मा का अनोखा संगम देखने को मिलेगा। फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, ज़रीना वाहब, निधि अगरवाल, मालविका मोहनन, बोमन ईरानी और ऋद्धि कुमार जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस मेगा एंटरटेनर को टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद पीपल मीडिया फैक्टरी के बैनर तले बड़े पैमाने पर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

0Shares

Entertainment: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की डेब्यू वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज़ होते ही लोगों की जुबान पर छा गई थी और उनकी खूब सराहना हुई थी। पहली ही सीरीज से आर्यन ने इंडस्ट्री में अपनी मजबूत पहचान बना ली। अब इसी राह पर एक और स्टार किड कदम रखने जा रही हैं, जिनके माता-पिता साउथ इंडस्ट्री के बड़े नाम हैं। सूर्या और ज्योतिका की बेटी दीया ने निर्देशन की दुनिया में एंट्री ले ली है।

सूर्या ने पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी को ढेरों शुभकामनाएं दीं

सिर्फ 17 साल की उम्र में दीया ने अपने माता-पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए फिल्मी सफर की शुरुआत की है। हालांकि उन्होंने अभिनय नहीं, बल्कि आर्यन खान की तरह कैमरे के पीछे रहकर अपना हुनर दिखाने का रास्ता चुना है। दीया ने अपने पारिवारिक बैनर 2डी एंटरटेनमेंट के तहत बनी डॉक्यू-ड्रामा शॉर्ट फिल्म ‘लीडिंग लाइट’ से निर्देशन में डेब्यू किया है। इस खास मौके पर सूर्या और ज्योतिका ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी बेटी को ढेरों शुभकामनाएं दीं।

‘लीडिंग लाइट’ इन दिनों लॉस एंजिल्स के रीजेंसी थिएटर में ऑस्कर क्वालीफाइंग रन के तहत प्रदर्शित की जा रही है, जो दीया के करियर की एक बेहतरीन शुरुआत मानी जा रही है। यह फिल्म उन महिलाओं की जिंदगी और उनके संघर्षों को उजागर करती है, जो बॉलीवुड में पर्दे के पीछे लाइटिंग जैसे अहम काम को संभालती हैं, लेकिन अक्सर अनदेखी रह जाती हैं। उनकी कहानियां शायद ही कभी दर्शकों तक पहुंच पाती हैं। ऐसे संवेदनशील और अनोखे विषय को चुनकर डेब्यू करना दीया के साहस और दूरदर्शिता को दर्शाता है। यह शॉर्ट फिल्म 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक रोज़ाना रीजेंसी थिएटर में प्रदर्शित की जा रही है। अपने अनोखे दृष्टिकोण और दमदार नैरेटिव स्टाइल के कारण ‘लीडिंग लाइट’ दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का भी ध्यान खींच रही है। इस फिल्म का निर्माण सूर्या और ज्योतिका ने किया है। ऐलान करते हुए दोनों ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी दीया सूर्या द्वारा निर्देशित इस डॉक्यू-ड्रामा ‘लीडिंग लाइट’ का समर्थन करने पर गर्व है।

सूर्या और ज्योतिका तमिल सिनेमा की सबसे लोकप्रिय स्टार जोड़ियों में गिने जाते हैं। दोनों ने साल 2006 में शादी की थी और आज वे दो बच्चों के माता-पिता हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम दीया है, जबकि छोटे बेटे का नाम देव है। अपने व्यस्त फिल्मी शेड्यूल के बावजूद सूर्या और ज्योतिका परिवार के साथ समय बिताने पर खास ध्यान देते हैं। पहले यह कपल चेन्नई में रहता था, लेकिन बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए कुछ साल पहले उन्होंने मुंबई शिफ्ट होने का फैसला किया।

0Shares

Entertainment: भारत की आधिकारिक ऑस्कर प्रविष्टि ‘होमबाउंड’ शुक्रवार 26 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज़ हो गई। जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर इस फिल्म का पहला दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ चुका है। ऑस्कर रेस में भारत की 24 फिल्मों पर विचार किया गया था। इस सूची में अभिषेक बच्चन की ‘आई वांट टू टॉक’, ‘पुष्पा 2’, ‘द बंगाल फाइल्स’, ‘जुगनुमा’ और ‘फुले’ जैसी फिल्में शामिल थीं। इन सभी में से ‘होमबाउंड’ को चुना गया। नीरज घायवान के निर्देशन में बनी ‘होमबाउंड’ ने रिलीज़ के पहले दिन देशभर में आधे करोड़ रुपये से भी कम की कमाई की। यह फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर श्रेणी में आधिकारिक प्रविष्टि है।

होमबाउंड का पहले दिन का कलेक्शन

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘होमबाउंड’ ने भारत में पहले दिन लगभग 30 लाख रुपये का कारोबार किया है। फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन ईशान खट्टर की ‘धड़क’ से काफी कम रहा, जिसने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, ‘फोन भूत’ का पहला दिन 2.05 करोड़ रुपये और विशाल जेठवा की ‘सलाम वेंकी’ का कलेक्शन 45 लाख रुपये रहा था।

होमबाउंड की कहानी

यह फिल्म उत्तर भारत के एक छोटे से गांव से जुड़े दो बचपन के दोस्तों की दास्तान बयां करती है। दोनों अपनी जिंदगी सुधारने और समाज में पहचान बनाने के लिए पुलिस की नौकरी पाने का सपना देखते हैं। लंबे संघर्ष और मेहनत के बाद यह नौकरी उन्हें न सिर्फ रोज़गार बल्कि सम्मान और गरिमा भी दिलाती है। अभिनेत्री जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर अभिनीत ‘होमबाउंड’ का निर्माण करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। इस फिल्म का निर्देशन नीरज घायवान ने किया है।

0Shares

Entertainment: अभिनेता पवन कल्याण लंबे समय से अपनी फिल्म ‘दे कॉल हिम ओजी’ को लेकर सुर्खियों में थे। 25 जुलाई को जैसे ही यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, दर्शकों की भारी भीड़ टिकट खिड़कियों पर उमड़ पड़ी। क्राइम और एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की और पहले ही दिन बड़े-बड़े सितारों की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया।

ओजी’ का कुल कारोबार पहले दिन 90.25 करोड़ रुपये तक पहुंच

बॉक्स ऑफिस की निगरानी करने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को सभी भाषाओं में मिलाकर लगभग 70 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, प्री-सेल्स से फिल्म ने 20.25 करोड़ रुपये पहले ही बटोर लिए थे। ऐसे में ‘ओजी’ का कुल कारोबार पहले दिन 90.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया।

सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी ‘ओजी’ का जोरदार प्रभाव देखने को मिला है। फिल्म ने दुनियाभर में रिलीज के पहले दिन ही 150 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली। बताया जा रहा है कि इस फिल्म का बजट करीब 250 करोड़ रुपये है। ‘ओजी’ में पवन कल्याण के साथ इमरान हाशमी, प्रियंका मोहन, अर्जुन दास, श्रिया रेड्डी और प्रकाश राज जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। इस फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।

0Shares

Entertainment: अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा लंबे समय से अपने दमदार अभिनय और चुनिंदा किरदारों के लिए जानी जाती हैं। पिछली बार वह अनुराग बसु निर्देशित फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ में दिखाई दी थीं, जिसमें उनकी जोड़ी दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी के साथ बनी थी। हालांकि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और बॉक्स ऑफिस पर खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी। इसके बावजूद कोंकणा के अभिनय को हमेशा की तरह सराहा गया। अब एक बार फिर वह पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं, लेकिन इस बार फिल्म नहीं बल्कि वेब सीरीज के जरिए।

कोंकणा सेन शर्मा का बिल्कुल नया और सशक्त अंदाज सामने आया

पिछले कुछ समय से कोंकणा अपनी नई वेब सीरीज ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ को लेकर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। इस सीरीज का निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है, जो अपनी अलग तरह की स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं। दर्शकों का इंतजार अब खत्म हो गया है क्योंकि सीरीज का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। रिलीज हुए ट्रेलर में कोंकणा सेन शर्मा का बिल्कुल नया और सशक्त अंदाज सामने आया है। वह इसमें एसीपी संयुक्ता दास का किरदार निभा रही हैं। ट्रेलर में उनके पुलिस अफसर वाले लुक और तीखे डायलॉग्स ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। कोंकणा का किरदार एक रहस्यमयी मर्डर केस की गुत्थी सुलझाते हुए नजर आता है, जहां हर शख्स संदिग्ध प्रतीत होता है। सीरीज के निर्माताओं ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “इस दलदल में सब शक के घेरे में हैं, यहां कोई बेकसूर नहीं।” यह लाइन कहानी की गहराई और सस्पेंस को और बढ़ा देती है।

प्रीमियर 10 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर होगा

कोंकणा के अलावा इस सीरीज में कई और दमदार कलाकार भी नजर आने वाले हैं। श्रद्धा दास, वरुण ठाकुर, ध्रुव सहगल और शिव पंडित जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जिससे कहानी और भी रोचक बनने की संभावना है। सस्पेंस, ड्रामा और क्राइम से भरपूर यह सीरीज दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखने का वादा करती है। ‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ का प्रीमियर 10 अक्टूबर 2025 से जियो हॉटस्टार पर होगा। कोंकणा के फैंस और क्राइम थ्रिलर पसंद करने वाले दर्शकों के लिए यह सीरीज खासतौर पर देखने लायक होगी।

0Shares

Entertainment: सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा बड़े पर्दे पर धमाका करने को तैयार हैं। इस बार वे महाकाव्यात्मक फिल्म ‘जटाधारा’ के साथ लौट रहे हैं। टीज़र, पोस्टर्स और 7 नवंबर 2025 की रिलीज़ डेट की घोषणा के बाद, दर्शकों में इस फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे कि ज़ी स्टूडियोज़ और प्रेरणा अरोड़ा इस बार क्या नया सरप्राइज लेकर आएंगे। इसी उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए, मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रैक ‘सोल ऑफ जटाधारा’ रिलीज कर दिया है।

यह ट्रैक रॉ एनर्जी और आध्यात्मिक गहराई का बेहतरीन मिश्रण पेश कर रहा है 

‘सोल ऑफ जटाधारा’ फिल्म का सही टोन सेट करता है। पारंपरिक संगीत और आध्यात्मिकता के मिश्रण से यह गीत दर्शकों को जटाधारा की आत्मा और रहस्यमयी दुनिया में ले जाता है। शुरुआती “ॐ नमः शिवाय” के मंत्र गहरी आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करते हैं और फिल्म के मूड को पूरी तरह तैयार कर देते हैं। राजीव राज द्वारा कंपोज़ और गाया गया यह ट्रैक रॉ एनर्जी और आध्यात्मिक गहराई का बेहतरीन मिश्रण पेश करता है, जो फिल्म के सार को बखूबी दर्शाता है और दर्शकों में सकारात्मक ऊर्जा भर देता है।

फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी

‘जटाधारा’ में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा के अलावा दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, झांसी, राजीव कनकला, सुबलेखा सुधाकर और कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म अच्छाई और बुराई, रोशनी और अंधकार, मानव इच्छाशक्ति और ब्रह्मांडीय नियति की टक्कर को दर्शाने का वादा करती है। यह महाकाव्य हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

0Shares

New Delhi, 25 सितंबर (हि.स.)। भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) और व्हिस्पर्स फ्रॉम एटरनिटी फिल्म्स द्वारा स्विट्जरलैंड पर्यटन के सहयोग से बनी बहुप्रतीक्षित हिंदी फिल्म ‘तारा और आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स’ 26 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म की रिलीज पीवीआर पिक्चर्स द्वारा की जाएगी

दिल्ली स्थित फिल्म डिवीजन ऑडिटोरियम में बुधवार को इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। फिल्म को देखने के लिए काफी संख्या में लोग यहां मौजूद थे। इस फिल्म को एनएफडीसी की ओर से प्रस्तुत की गयी। इसका निर्देशन श्रीनिवास अबरोल ने किया है। फिल्म की रिलीज पीवीआर पिक्चर्स द्वारा की जाएगी।

फिल्म को स्विट्जरलैंड पर्यटन का भी पूरा सहयोग मिला

‘तारा और आकाश : लव बियॉन्ड रियल्म्स’ फिल्म भारत और स्विट्जरलैंड के बीच एक ऐतिहासिक साझेदारी का नतीजा है। फिल्म की पूरी शूटिंग स्विट्जरलैंड के मॉन्ट्रो, वेवे, टिसिनो और ज्यूरिख जैसे खूबसूरत स्थानों पर की गई है। इस साझेदारी को स्विट्जरलैंड पर्यटन का भी पूरा सहयोग मिला है।

यह फिल्म तारा नामक एक 22 वर्षीय लड़की की कहानी बताती है, जो अपनी दादी के निधन के बाद स्विट्जरलैंड की यात्रा पर निकलती है। वहां उसकी मुलाकात एक युवक आकाश से होती है, जो किसी दूसरे लोक से आया हुआ एक “प्रकाश-देवता” है। उनकी यह मुलाकात कोई संयोग नहीं है, बल्कि नियति का एक हिस्सा है। वे दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं, लेकिन जल्द ही उन्हें पता चलता है कि वे साथ नहीं रह सकते। यह फिल्म दर्शकों को प्यार, नियति और आत्मा की एक जादुई यात्रा पर ले जाती है।

2024 में इस फिल्म का एशियाई प्रीमियर गोवा में हुआ

फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में जितेश ठाकुर और अलंकृता बोरा हैं। जितेश ठाकुर इस फिल्म के साथ न केवल अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं, बल्कि वह इसके निर्माता भी हैं। फिल्म में अमोल पालेकर, दीप्ति नवल और बृजेंद्र काला जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। ‘तारा और आकाश: लव बियॉन्ड रियल्म्स’ को अंतरराष्ट्रीय मंच पर सराहा गया है। टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 में इसका प्रीमियर टोरंटो में हुआ। इसके अलावा, भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव-2024 में इस फिल्म का एशियाई प्रीमियर गोवा में हुआ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वैश्विक पहल वेव्स बाज़ार में भी इसकी विशेष स्क्रीनिंग हुई, जहां भारतीय संस्कृति और वैश्विक सिनेमा के संगम की तारीफ की गई। यह फिल्म सिर्फ एक प्रेम कहानी नहीं, बल्कि एक ऐसा अनुभव है जो प्यार, दर्शन और आध्यात्मिक यात्रा को छूता है। यह भारतीय संस्कृति और विचारों को दुनिया के सामने पेश करती है, जो इसे भारतीय सिनेमा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बनाती है।

0Shares

Bhopal, 25 सितम्बर (हि.स.)। बालीवुड अभिनेता संजय दत्त गुरुवार को भाेर में मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और यहां बाबा महाकाल के दर्शन किए। संजय दत्त भगवान महाकाल की भस्म आरती में भी शामिल हुए। उन्होंने नंदी हाल में बैठकर जाप भी किया। भस्मारती के बाद उन्होंने देहरी से ही बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।

जय महाकाल का तिलक लगाकर भस्म आरती में शामिल हुए संजय दत्त

महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि अभिनेता संजय दत्त आज तड़के करीब तीन बजे बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंचे थे। वे यहां पूरी तरह से भक्ति में लीन दिखाई दिए। उन्होंने भगवा रंग के धोती कुर्ते पहन रखे थे और मंदिर में आते ही वह पूर्ण सादगी के साथ माथे पर जय महाकाल का तिलक लगाकर भस्म आरती में शामिल हुए। उन्होंने करीब दो घंटे नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी। भस्म आरती में बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप को देखकर वे अभीभूत हो गए। इस दौरान कभी संजय दत्त हाथ जोड़कर बाबा महाकाल का जाप करते नजर आए।
संजय दत्त ने पूर्ण सादगी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए। मंदिर पहुंच मार्ग पर उन्होंने एक छोटी बच्ची से माथे पर जय श्री महाकाल का तिलक लगवाया और उससे कुछ देर बात भी की। नंदी हॉल में भस्म आरती के दौरान वे भगवान महाकाल के प्रत्येक शृंगार को निहारते रहे और इसके बारे में उन्होंने पंडित यश गुरु से भी पूछा। पंडित यश गुरु ने भस्म आरती से संबंधित संजय दत्त की सभी जिज्ञासाओं को शांत किया।

दर्शन के बाद संजय दत्त ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरा सौभाग्य है कि बाबा महाकाल ने मुझे यहां पर बुलाया। अनुभूति व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैंने आज प्रत्यक्ष रूप से शक्ति को अनुभव किया है। सालों से आने की कोशिश कर रहा था। आज बाबा का बुलावा आया और मैं यहां आ गया। जब बाबा महाकाल बुलाएंगे, तब फिर से आऊंगा। बाबा महाकाल का आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

बाबा महाकाल का भस्म आरती में हुआ राजा स्वरूप का श्रृंगार

अश्विन मास शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर आज भस्म आरती में भगवान महाकाल का राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया। इस दौरान दौरान बाबा महाकाल के दरबार में हजारों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। भक्तों ने जय श्री महाकाल का जयघोष भी किया, जिससे पूरा मंदिर परिसर जय श्री महाकाल के जयकारों से गुंजायमान हो गया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।

महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि तड़के चार बजे महाकालेश्वर मंदिर के पट खुलने के बाद पंडे-पुजारियों ने भगवान की प्रतिमाओं का पूजन कर भगवान महाकाल का जलाभिषेक और दूध, दही, घी, शक्कर, फलों के रस से बने पंचामृत से पूजन किया। इसके बाद प्रथम घंटाल बजाकर हरि ओम का जल अर्पित किया गया। कपूर आरती के बाद भगवान महाकाल को मस्तक रजत चंद्र, भांग, चंदन और गुलाब के फूल की माला अर्पित की गई। रजत मुकुट, त्रिपुण्ड अर्पित कर श्रृंगार किया गया। श्रृंगार पूरा होने के बाद ज्योतिर्लिंग को कपड़े से ढांककर भस्मी रमाई गई। महा निर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई।

भगवान महाकाल का भांग, ड्रायफ्रूट और आभूषण के साथ फूलों से राजा स्वरूप में श्रृंगार किया गया। भस्म अर्पित करने के बाद शेषनाग का रजत मुकुट, रजत की मुण्डमाल और रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्प से बनी फूलों की माला अर्पित की। भगवान महाकाल ने गुलाब के सुगंधित पुष्प धारण किए। फल और मिष्ठान का भोग लगाया। भस्म आरती में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया। मान्यता है कि भस्म अर्पित करने के बाद भगवान निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं।

0Shares

Entertainment: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान फिल्मों के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। 59 साल की उम्र में भी अविवाहित सलमान ने अब अपनी दिली ख्वाहिश जाहिर की है। दरअसल, वह हाल ही में काजोल और ट्विंकल खन्ना के टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना’ के पहले एपिसोड में मेहमान बनकर पहुंचे। बातचीत के दौरान सलमान ने खुलासा किया कि भले ही उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है, लेकिन वह जल्द ही पिता बनने की इच्छा रखते हैं।

एक दिन मैं पक्का पिता बनूंगा: सलमान खान

सलमान खान ने शो के दौरान अपनी पिता बनने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा, “बच्चे तो जरूर होंगे, और बहुत जल्द होंगे। एक दिन मैं पक्का पिता बनूंगा। आगे क्या होता है, वो वक्त बताएगा।” इसके साथ ही उन्होंने अपने पुराने रिश्तों पर भी खुलकर बात की। सलमान ने कहा, “जब एक पार्टनर दूसरे से ज्यादा तरक्की कर लेता है, तो वहीं से रिश्तों में दरार आने लगती है। असुरक्षा की भावना जगह बनाने लगती है। अगर दोनों साथ में कदम मिलाकर आगे बढ़ें, तभी रिश्ता लंबे समय तक चल सकता है।”

एपिसोड में सलमान के साथ आमिर खान भी मौजूद थे

सलमान ने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहा, “रिश्ते तभी टिकते हैं जब दोनों एक-दूसरे का बोझ बांटें। मेरा मानना है कि अगर चीजें नहीं चल पाईं, तो बस नहीं चल पाईं। और अगर किसी को जिम्मेदार ठहराना है, तो वो मैं खुद हूं।”

गौरतलब है कि टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल खन्ना’ के इस एपिसोड में सलमान के साथ आमिर खान भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान आमिर ने भी अपने निजी जीवन का जिक्र किया और रीना दत्ता से तलाक के दिनों की यादें शेयर कीं। यह पूरा एपिसोड अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम किया गया है।

0Shares

Entertainment: मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स में अब तक कई फिल्मों ने दर्शकों को रोमांच और डर का अनोखा अनुभव दिया है और अब इस फ्रैंचाइज की अगली कड़ी ‘थामा’ को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। यह फिल्म शुरू से ही चर्चा में रही है और अब इसके नए पोस्टर ने दर्शकों की बेसब्री को और बढ़ा दिया है।

आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना साथ नजर आ रहे हैं

मैडॉक फिल्म्स का ओर से जारी पोस्टर में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना साथ नजर आ रहे हैं, जो इस फिल्म की एक नई और ताज़ा जोड़ी को सामने लाता है। खास बात यह है कि रश्मिका और आयुष्मान पहली बार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे, जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे भी नजर आने वाले हैं

निर्माताओं ने हाल ही में घोषणा की है कि फिल्म ‘थामा’ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट 26 सितंबर को शाम 5 बजे मुंबई के बांद्रा फोर्ट में आयोजित एक खास कार्यक्रम में शेयर किया जाएगा। इस इवेंट की झलकियों का इंतजार भी दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं।

मेकर्स ने अपने ऐलान में लिखा, “स्त्री आ रही है और अपने साथ एक बड़ा थामाका ला रही है।” इस वाक्य ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म ‘थामा’ न केवल हॉरर, बल्कि मनोरंजन और सरप्राइज से भी भरपूर होने वाली है।

फिल्म की कास्टिंग भी इसकी बड़ी ताकत है। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना के साथ-साथ परेश रावल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दमदार कलाकार भी इसमें अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं। इन सितारों का साथ फिल्म की कहानी और उसके रोमांच को और गहराई देगा।

निर्देशन की जिम्मेदारी आदित्य सरपोतदार ने संभाली है, जो अपनी अलग तरह की सिनेमाई भाषा और ट्रीटमेंट के लिए जाने जाते हैं। हॉरर- कॉमेडी और सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण पेश करने के लिए वे पहले भी सराहे जा चुके हैं, ऐसे में दर्शकों को ‘थामा’ से काफी उम्मीदें हैं। मेकर्स ने यह भी साफ कर दिया है कि ‘थामा’ इस साल दीपावली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

0Shares