विद्या मंदिर के छात्र विवेक ने 96 प्रतिशत पाया अंक, विद्यालय परिवार ने दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं

Chhapra: सीबीएसई के परिणाम घोषित होते ही सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, दर्शन नगर छपरा के भैया – बहन खुशी से झूम उठे। सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परीक्षा में शत – प्रतिशत उत्तीर्ण होकर अपने विद्यालय को गौरांवित किया है। विद्यालय के 9 भैया बहन वैसे हैं जो 90% से अधिक अंक लाए है।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले भैया विवेक कुमार जो 96% द्वितीय स्थान पर सत्यम कुमार जो 92 % तृतीय स्थान पर प्रत्युष कुमार जो 93.6 % , कृष्णा कुमार जो 93.6 % चतुर्थ स्थान पर समीर कुमार सिंह जो 92.8 % एवं पंचम स्थान पर ज्योति कुमारी जो 91.4,% अंक प्राप्त कर आपका विद्यालय गुरुजनों के साथ-साथ अपने परिवार एवं मुहल्ला का नाम को रौशन एवं गौरांवित किया है।

विषयवार हिंदी में 97% अंग्रेजी में 96% गणित में 92% विज्ञान में 95%,सामाजिक विज्ञान में 98% आईटी 100%में उच्चतम अंक रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय के सचिव सुरेश प्रसाद सिंह एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वरनाथ विद्यालय के परीक्षा प्रमुख मणि भूषण सिंहा एवं अनिल कुमार आजाद सफल सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि आप अपने उद्देश्य की प्राप्ति हेतु सभी बाधाओं को तोड़ते हुए राष्ट्र को विश्व गुरु बनाने में अपना योगदान दे।

इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य बंधु – भगिनी राजेश पाठक, राजेश कुमार, दर्शना सिंह, मनीष कुमार,विशाल सिंह ,सतीश कुमार रोशन कुमार उपस्थित थे।

0Shares

सीबीएसई 10वी में आयुष ने मारी बाजी,86% लाके परिवार को किया गौरवान्वित

छपरा: छपरा चांदमारी रोड के आयुष राज ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिभावक एवम समाज का नाम रोशन किया है।

डाककर्मी शम्भू तिवारी के पुत्र आयुष राज ने अपने अनुशासन, मेहनत और शिक्षकों एवम बड़े भाइयों के मार्गदर्शन से यह उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया।आयुष ने गणित, विज्ञान,अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में विशेष रूप से उच्च अंक प्राप्त हुए।

डाककर्मी शम्भू तिवारी ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब निरंतर परिश्रम और स्वाध्याय से संभव हुआ है। आयुष के बड़े पिता अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी ने कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्वरूप है और यह दर्शाती है कि समर्पण और नियमित अध्ययन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।आयुष के इस सफलता पे घर में काफी खुशी का लहर है।उनके पैतृक निवास रामपुर पकड़ी में उनके दादी ललिता देवी, बड़ी मां बेबी तिवारी,भाई अमन राज,आलोक राज एवम अंकित सहित शुभचिंतकों का बधाई दे रहे है।

0Shares

VIP स्कूल की छात्रा ने सी बी एस ई 12वीं में 95.2% अंक के साथ सफलता हासिल कर लहराया परचम

Chhapra: सारण जिले का शैक्षिक संस्थान विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, मुकरेडा की छात्रा तनवी मिश्रा एवं छात्र साकेत कुमार ने सी बी एस ई 12 वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। सफल छात्रा तनवी मिश्रा ने 95.2%अंक एवं छात्र साकेत कुमार ने 94.2% अंक से अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय के अनुशासित शैक्षणिक परिवेश और शिक्षकों के छात्रों के प्रति समर्पण को दिया।

छात्र के अनुसार, सारगर्भित शिक्षण, शिक्षकों का दिशानिर्देश, उच्चस्तरीय पाठ्यसामग्री, क्विज टेस्ट संचालन और विश्लेषणात्मक मूल्यांकन, संस्थान का उद्देश्य के प्रति समर्पण बहुत उच्च कोटि का है।

संस्थान के निदेशक डॉ० राहुल राज ने कहा कि एक बार फिर हमारे छात्र/छात्रा की सफलता ने विद्यालय का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने यह भी बताया कि तनवी और साकेत ने विषम परिस्थितियों से जूझते हुए अपनी सफलता की गाथा लिख कर एक मिसाल कायम की है। निदेशक डॉ० राहुल राज ने दोनों विद्यार्थियों की सफलता पर बधाई देते हुए भावी जीवन के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।

टाइम मैनेजमेंट पर फोकस रही तनवी मिश्रा व साकेत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों व टीचर्स को दिया, जिनके परस्पर सहयोग व उचित मार्गदर्शन से सफलता हासिल की है।

संस्थान के निदेशक ने सफल अभ्यर्थी को बधाई देते हुए कहा कि यहां के फैकल्टी मेंबर काफी योग्य एवं अनुभवी हैं जिनका छात्रों के साथ बहुत अच्छा संबंध होने के कारण छात्र बिना झिझक के शिक्षक से अपने छोटे-बड़े समस्या पूछ कर उसका समाधान करते हैं। यहां छात्रों को स्टडी मेटेरियल भी दिया जाता है। साथ ही छात्रों को इंटरनल टेस्ट के साथ-साथ ऑल इंडिया टेस्ट सीरीज भी प्रदान किया जाता है। तनवी और साकेत की इस सफलता पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल कायम है।।

0Shares

नई दिल्ली, 27 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (अभाविप) ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ चुनाव में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय के 16 स्कूलों और विभिन्न संयुक्त केंद्रों के कुल 42 काउंसलर पदों में से 23 पदों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। यह किसी भी अन्य छात्र संगठन की तुलना में सर्वाधिक है।

अभाविप जेएनयू के इकाई अध्यक्ष राजेश्वर कांत दुबे ने बताया कि रविवार काे “अभाविप ने जेएनयूएसयू काउंसिल में 42 में से 23 सीटों पर विजय प्राप्त कर काउंसिल में पचास प्रतिशत से अधिक की उपस्थिति पर कब्जा कर लिया है, जिससे जेएनयूएसयू द्वारा किए जाने वाले फैसलों में अब अभाविप की अहम जगह प्राप्त हो सकेगी। यह विजय एबीवीपी के रूप में उस सकारात्मक बदलाव की विजय है जिसे जेएनयू के छात्रों ने चुना है।”

अभाविप के विजयी प्रदर्शन का विवरण

-स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज: 5 में से 2 सीटों पर जीत।

-स्कूल ऑफ सोशल साइंस: 5 में से 2 सीटों पर जीत।

-स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी: 2 में से 1 सीट पर जीत।

-स्पेशल सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसिन: 1 में से 1 सीट पर जीत।

-स्कूल ऑफ कम्प्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंस: 2 में से 1 सीट पर जीत।

-स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस: 3 में से 2 सीटों पर जीत।

-स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग: 4 में से 4 सीटों पर विजय (सभी सीटों पर कब्जा)

-स्पेशल सेंटर फॉर नैनोसाइंस: 1 में से 1 सीट पर जीत।

-स्कूल ऑफ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज: 3 में से 3 सीटों पर जीत। (पूर्ण बहुमत)

-अमलगमेटेड सेंटर: 2 में से 2 सीटों पर जीत।

-स्कूल ऑफ एनवायरनमेंटल साइंस: 2 में से 1 सीट पर जीत।

-अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप: 1 में से 1 सीट पर जीत।

-स्कूल ऑफ फिजिकल साइंस: 3 में से 2 सीटों पर जीत।

इस चुनाव में अभाविप की दो ऐतिहासिक सफलताएं

-स्कूल ऑफ सोशल साइंस, जिसे जेएनयू में वामपंथ का गढ़ माना जाता रहा है, वहां अभाविप ने 25 वर्षों बाद दो सीटों पर विजय प्राप्त कर एक ऐतिहासिक बदलाव का संकेत दिया है।

-इसी प्रकार, स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज, जो लंबे समय से वामपंथी प्रभाव का प्रमुख केंद्र रहा है, वहां भी एबीवीपी ने दो सीटों पर विजय हासिल कर नई राजनीतिक धारा को स्थापित किया है।

इसके अतिरिक्त, केंद्रीय पैनल की चारों प्रमुख सीटों अध्यक्ष- शिखा स्वराज, उपाध्यक्ष- निट्टू गौतम, महासचिव- कुणाल राय और संयुक्त सचिव-वैभव मीणा शुरू से ही बढ़त बनाए हुए हैं।

0Shares

नई दिल्ली, 22 अप्रैल (हि.स.)। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम घोषित कर दिए। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज की निवासी शक्ति दुबे ने परीक्षा में टाप किया है जबकि हर्षिता गोयल और डोंगरे अर्चित पराग क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

यूपीएससी के अनुसार, परिणाम सिविल सेवा परीक्षा के लिखित भाग और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार पर आधारित हैं, जो जनवरी और अप्रैल 2025 के बीच आयोजित किए गए थे। मेरिट सूची के अनुसार, उम्मीदवारों को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस), भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) और केंद्रीय सेवा (ग्रुप ए और ग्रुप बी) की नियुक्ति के लिए अनुशंसित किया गया है।

यूपीएससी के परिणामों के लिए सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी और एसटी कोटा की कई श्रेणियों से कुल 1,009 उम्मीदवारों की नियुक्ति के लिए सिफारिश की गई है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, सामान्य श्रेणी से 335 उम्मीदवारों को चुना गया है, जबकि ईडब्ल्यूएस कोटे से 109, ओबीसी श्रेणी से 318, एससी श्रेणी से 160 और एसटी श्रेणी से 87 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

विभिन्न सेवाओं में नियुक्तियां उपलब्ध रिक्तियों की संख्या के आधार पर होंगी। आईएएस के तहत 360 रिक्तियां हैं। आईएफएस कैडर में विभिन्न कोटा के तहत 110 रिक्तियां हैं। यूपीएससी के आंकड़ों के अनुसार, आईपीएस में 294 रिक्तियां हैं, केंद्रीय सेवा समूह ‘ए’ में 1,210 रिक्तियां हैं और समूह बी में 284 रिक्तियां हैं। यूपीएससी ने कहा कि 241 अनुशंसित उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम रखी गई है।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में SFI के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को धरना दिया। छात्र संगठन के नेताओं ने प्री पीएचडी टेस्ट में धांधली का आरोप लगाया। साथ ही विवि में छात्रों के हित के कई मुद्दों पर धरना और प्रदर्शन किया।

संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा विश्वविद्यालय मुख्य द्वार से पैदल मार्च निकला जो सभा और धरना प्रदर्शन में तबब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता रुपेश कुमार ने करते हुए कहा कि जो भी परीक्षाए हो रही है उसके परिणाम में गड़बड़ी देखने को मिल रहा है। जो कही से सही नहीं है।

सभा में छात्रों को सम्बोधित करते हुए एसएफआई के जिला सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार के साथ साथ छात्रों का आर्थिक दोहन एवं जानबूझ कर परीक्षा परिणाम मे गलती किया जा रहा है। इससे छात्र – छात्राएं बहुत परेशान है, लेकिन विश्वविद्यालय के अधिकारियो के कानो में आवाज़ नहीं जा रहा। समस्याओं से परेशान होकर अगर छात्र- छात्राए उग्र हुए तो इसका सारा जवाबदेही जेपीयू प्रशासन की होंगी।

एसएफआई छात्र नेता गौरव कुमार ने कहा कि पीएचडी में बड़े लेवल पर धांधली हुआ है। परिणाम आया लेकिन स्कोर कार्ड जारी नहीं किया गया। परिणाम का लीपा पोती कर दिया गया। अगर इसकी जांच कर करवाई नहीं होती है तो राजभवन तक शिकायत किया जायेगा।

जिला संयुक्त सचिव गोलू सिंह कुशवाहा ने कहा कि जेपीयू प्रशासन छात्रों की समस्याओं का निदान करने से कन्नी काट रही है, जो सही नहीं है। इससे छात्रों का धैर्य टूट रहा है जिसका भुगतान करना पड़ेगा। उपाध्यक्ष दीपक कुमार ने कहा कि छात्रों की मांग अगर पूरी नहीं होती  है तो छात्रों को गोलाबंद कर सड़क से लेकर राजभवन तक संघर्ष किया जायेगा।

सभा को मुख्यरूप से ख़ुशी कुमारी, सिवानी कुमारी, निशा कुमारी, नविन कुमार, विनय कुमार, कल्पनाथ राम, शुभम गुप्ता, चन्दन कुमार, निशा कुमारी आदि ने भी सम्बोधित किया।

प्रदर्शन कर रहे छात्रों से विश्वविद्यालय में अधिकारियों का शिष्टमंडल मिला और मांगों पर जल्द कार्रवाई करने के आश्वासन दिए हैं।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बढ़ते छात्रों के समस्याओ को लेकर एसएफआई ने 22 अप्रैल को धरना प्रदर्शन करेगा।

एस एफ आई जिला सचिव देवेंद्र कुमार ने कहा कि विवि में व्यापक भ्रष्टाचार के साथ साथ छात्रों का आर्थिक दोहन एवं जानबूझ कर परीक्षा परिणाम मे गलती किया जा रहा है।  इससे छात्र – छात्राएं बहुत परेशान है। इसलिए हम लोग विवि का घेराव करने जा रहे है। एस एफ आई जिलाध्यक्ष रुपेश कुमार ने कहा कि जो भी परीक्षाए हो रही है उसके परिणाम मे गड़बड़ी देखने को मिल रहा जो कहीं से सही नहीं है।

एसएफआई छात्र नेता गौरव कुमार ने कहा कि पीएचडी मे बड़े लेवल पर धांधली हुआ है। परिणाम आया लेकिन स्कोर कार्ड जारी नहीं किया गया एवं परिणाम का लीपा पोती कर दिया गया। अगर इसका जांच कर करवाई नहीं होता है तो राजभवन तक शिकायत किया जायेगा। 

0Shares

Chhapra: मिरचैया टोला के  संजय कुमार सिंह के पुत्र जगतवीर राणा ने जेईई मेन की परीक्षा में 99.18 परसेंटाइल पाया है। ये शारदा क्लासेज के पूर्णकालिक छात्र रहे हैं।

इसके आलावा शारदा क्लासेज के शौर्य जायसवाल, तन्वी मिश्रा, आस्था सेंगर, सोनाक्षी सिंह, तान्या, अदिति, हर्षित उपाध्याय और प्रत्यय पियूष ने भी अच्छा प्रदर्शन कर 18 मई को होने वाले एडवांस्ड की परीक्षा के लिए क्वालीफाई कर लिया है।

संस्था के निदेशक सिद्धार्थ सिंह के इस परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया और अच्छे भविष्य के लिए शुभकामना दी है।

0Shares

नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने शनिवार को इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य (जेईई-मेन) 2025 सत्र-दो के नतीजे अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए। फिलहाल, एनटीए ने केवल पेपर 1 (बीई/बीटेक) के नतीजे घोषित किए हैं। पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के नतीजे अभी भी प्रतीक्षित हैं। इस साल, कुल 24 छात्रों को पेपर 1 (बीई/बीटेक) में 100 पर्सेंटाइल मिले हैं।

राजस्थान में सात उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। महाराष्ट्र, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में तीन-तीन 100 एनटीए स्कोर धारक हैं। पश्चिम बंगाल, गुजरात और दिल्ली में दो-दो, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में एक-एक टॉपर अपने राज्यों से हैं।

एनटीए ने 2 से 8 अप्रैल तक जेईई मेन 2025 का दूसरा सत्र आयोजित किया था। जेईई मेन सत्र 2 के परिणाम में जेईई एडवांस्ड, ऑल इंडिया रैंक होल्डर्स और राज्यवार टॉपर्स के लिए कट-ऑफ शामिल है।

जेईई मेन पेपर 1 के अप्रैल 2025 सत्र 2 में कुल 9,92,350 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 6,81,871 पुरुष और 3,10,479 महिला शामिल थे। इनमें सबसे ज़्यादा उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में 3,72,675 (2,50,849 महिलाएं और 1,21,826 पुरुष) थे। उसके बाद ओबीसी श्रेणी में 3,74,860 उम्मीदवार (2,58,274 पुरुष और 1,16,586 महिला) थे। ईडब्ल्यूएस श्रेणी में 1,12,790 उम्मीदवार (80,200 पुरुष और 32,590 महिला) दर्ज किए गए। एससी श्रेणी में 97,887 (68,872 पुरुष और 29,015 महिला) और एसटी श्रेणी में सबसे कम 34,138 (23,676 पुरुष और 10,462 महिला) उम्मीदवार थे।

परीक्षा में 100 का एनटीए स्कोर प्राप्त करने वाले छात्रों की सूची में सबसे अधिक सात उम्मीदवार राजस्थान से हैं। इनमें मोहम्मद अनस, आयुष सिंघल, लक्ष्य शर्मा, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह और ओम प्रकाश बेहरा शामिल हैं। वहीं उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तेलंगाना से तीन-तीन उम्मीदवार हैं। उत्तर प्रदेश के श्रेयस लोहिया, सौरव, कुशाग्र बैगहा, महाराष्ट्र के आयुष रवि चौधरी, सानिध्य सराफ और विशद जैन, तेलंगाना के हर्ष ए गुप्ता, वंगाला अजय रेड्डी, बानी ब्रता माजी। पश्चिम बंगाल, गुजरात, दिल्ली के दो-दो उम्मीदवार हैं। पश्चिम बंगाल के अर्चिस्मान नंदी और देवदत्त माझी, गुजरात की आदित प्रकाश भागड़े, शिवेन विकास तोषनीवाल और दिल्ली के दक्ष और हर्ष झा। कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के एक-एक उम्मीदवार हैं। कर्नाटक के कुशाग्र गुप्ता और आंध्र प्रदेश के साई मनोग्ना गुथिकोंडा हैं।

0Shares

Chhapra: एनडीए की परीक्षा में भागवत विद्यापीठ के पूर्व छात्र वैभव पाण्डेय ने सफलता हासिल की है। उन्होंने 231वां रैंक पाया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और गाँव के लोग काफी खुश हैं। साथ ही उनके विद्यालय भागवत विद्यापीठ जहां से उन्होंने 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की, के द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया है।

शनिवार को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने प्रार्थना सत्र में उन्हें और उनके परिजनों को सम्मानित किया।

इस दौरान वैभव पाण्डेय ने बताया कि उन्होंने LKG से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई भागवत विद्यापीठ से की है। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य और शिक्षकों के प्रति आभार जताया।

वैभव के पिता राजेश पाण्डेय लैब टेक्नीशियन हैं। वहीं माता नीलम पाण्डेय गृहणी और दादा सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनकी इस उपलब्धि पर पिता राजेश पाण्डेय ने कहा कि मुझे इनकी सफलता पर गर्व है। वहीं दादा छोटेलाल पाण्डेय ने बताया कि तीन पीढ़ियों से सेना में परिवार के लोग सेवा देते रहे हैं पहली बार परिवार का लड़का सीधे अधिकारी स्तर पर पहुंचा है जिसका सभी को गर्व है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अमरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि वैभव हमेशा से पढ़ाई में अव्वल रह हैं। उन्होंने सभी छात्रों को अच्छा करने के लिए प्रेरित किया है। उनकी उत्प्रेरित करने वाली उपलब्धि से आगे भी अन्य बच्चे अच्छा करेंगे। उन्होंने वैभव को शुभकामनाएं दीं।

वैभव फिलहाल बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से स्नातक की  पढ़ाई कर रहे हैं।

0Shares

Chhapra: राम जयपाल महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती के समारोह का हर्षोल्लास के साथ आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रो0 रवि प्रकाश बबलू ने उनके विषय में भीमा से भीमराव अम्बेडकर के संघर्षपूर्ण जीवन को विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही महाविद्यालय के अनेक शिक्षकों ने भीमराव अंबेडकर के शिक्षा सम्बन्धी विचारों से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। छात्राओं में अंकिता कुमारी एवं पूजा कुमारी ने उनकी जीवनी को बताया।

इस कार्यक्रम में डा0 खालिक सैयद, डा0 धर्मेन्द्र कुमार, डा0 मुकेश रंजन, डा0 प्रतिभा कुमारी एवं अन्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम पदाधिकारी डा0 राकेश कुमार ने समस्त कार्यक्रम का आयोजन किया व डा0 तोषी ने कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस जयंती पर मंजित, अंकिता कुमारी, शारदा कुमारी, अंजली कुमारी, अभिषेक कुमार, पूजा कुमारी, उर्फी आदि उपस्थित रहे।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में आगामी 11 अप्रैल को छात्र छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन किया जाएगा। कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई ने बताया कि गत वर्ष पदभार ग्रहण के साथ ही विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए नामचीन कंपनियों के कैंपस प्लेसमेंट कराने की पहल शुरू कर दी गई थी। उसी वक्त प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग सेल का गठन किया गया और कैंपस प्लेसमेंट के लिए व्यक्तिगत पहल भी प्रारंभ की गई।

कैंपस प्लेसमेंट सेल का गठन स्नातकोत्तर वाणिज्य विभाग के डॉ कृष्ण कुमार, स्निग्धा सिंह और डॉ शची मिश्रा द्वारा भी प्रयास शुरू किया गया। इस क्रम में मशहूर मल्टीनेशनल दवा कंपनी ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल तथा नामचीन टेक कंपनी टेक महिंद्रा द्वारा विश्वविद्यालय में कैंपस ड्राइव लगाकर सैकड़ों छात्र-छात्राओं को नौकरी प्रदान की गई। साथ विश्वविद्यालय अंतर्गत गोपालगंज स्थित कमला राय महाविद्यालय में भी कैंपस प्लेसमेंट कराया गया।

मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्शन टेक्नोलॉजी लिमिटेड तथा फ्लिपकार्ट द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया है

उन्होंने बताया कि आगामी 11 अप्रैल 2025 को मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी डिक्शन टेक्नोलॉजी लिमिटेड तथा फ्लिपकार्ट द्वारा कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया है। इसमें 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आईटीआई तथा बीटेक पास अभ्यर्थियों को उक्त कंपनियों द्वारा योग्यतानुसार नौकरी प्रदान की जाएगी। कंपनी के अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के हवाले से कुलपति महोदय ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा योग्यतानुसार 17500 से 29000 रुपये तक का मासिक वेतन प्रदान किया जाएगा।

इसके अलावा कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय में एक और बड़े आयोजन की जानकारी प्रेस-मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ साझा की गई। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में पहली बार अखिल भारतीय दर्शन परिषद का राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें लोकनायक जयप्रकाश नारायण, परमहंस दयाल स्वामीतथा महामहोपाध्याय पं. रामावतार शर्मा के वेदांत दर्शन पर परिचर्चा होगी। कुलपति ने कहा कि इन सभी के दर्शन पर विशद शोध की आवश्यकता है। यह आयोजन अगले वर्ष फरवरी माह में होने की संभावना है।

कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्र-छात्राओं की समस्याओं में काफी कमी आई है, साथ ही कई नएव्यावसायिक पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। कुलपति ने घोषणा किया कि स्नातक सत्र 2020-23 का परीक्षा परिणाम आगामी 15 से 20 अप्रैल के बीच जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह तक विश्वविद्यालय के सभी सत्र नियमित हो जाएंगे।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. नारायण दास, व्यावसायिक शिक्षा निदेशक प्रो.अजीत कुमार तिवारी, स्नातकोत्तर दर्शन शास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. सुशील श्रीवास्तव, दर्शन शास्त्र विभाग के प्रो. रामनाथ प्रसाद, प्रो. हरिश्चंद्र, जनसंपर्क अधिकारी राजेश पाण्डेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

0Shares