Breaking News

बंद कमरे में अंगीठी जलाकर सोने के दौरान हुई घटना के घटनास्थल का एसएसपी ने किया निरीक्षण

CT DESK
2 Min Read

Chhapra: भगवान बाजार थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिका भवानी कॉलोनी में एक दुखद घटना घटित हुई है। सूचनानुसार बंद कमरे में अलाव/अंगीठी जलाकर सोने के कारण उत्पन्न गैस से घुटन हो गई, जिससे तीन बच्चों एवं एक वृद्ध की मृत्यु हो गई, जबकि चार अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। दो घायलों का इलाज सदर अस्पताल, छपरा में चल रहा है, वहीं दो घायलों को बेहतर इलाज हेतु पटना रेफर किया गया है।

सूचना प्राप्त होते ही वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही घायलों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।घटनास्थल की वैज्ञानिक जांच एफ.एस.एल. टीम द्वारा की गई है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भगवान बाजार थाना पुलिस द्वारा घटना की गहनता से जांच की जा रही है। जांचोपरांत आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में विधि-व्यवस्था की स्थिति पूर्णतः सामान्य है।जनहित में अपीलः- सारण पुलिस आमजनों से विनम्र अपील करती है कि सर्दी के मौसम में बंद कमरे में अलाव, अंगीठी, कोयला या किसी भी प्रकार का ईंधन जलाकर न सोएं। इससे निकलने वाली जहरीली गैस (कार्बन मोनोऑक्साइड) अत्यंत घातक होती है, जो बिना किसी गंध के जानलेवा साबित हो सकती है।

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article