Breaking News

पथ निर्माण, अतिक्रमण हटाने और ROW निर्धारण पर दिशा-निर्देश

2 Min Read

Chhapra: सारण के सांसद राजीव प्रताप रुडी ने जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में जिला प्रशासन के साथ-साथ राज्य और केंद्र से जुड़ी विभिन्न एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक में पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, ऊर्जा विभाग, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन, बुडको, एनएचएआई, मोर्थ, वन प्रमंडल, नगर निकाय, पुलिस प्रशासन, पुल निर्माण निगम सहित लगभग सभी प्रमुख विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक का मुख्य उद्देश्य विकास कार्यों की पारदर्शी निगरानी, समयबद्ध क्रियान्वयन और जनसुविधाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से उतारना रहा।

सांसद रुडी ने RCD और RWD के अंतर्गत आने वाली सड़कों के ROW निर्धारण, सीमांकन, फेज-वाइज टाइमलाइन और मासिक अनुश्रवण के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों पर अनावश्यक ब्रेकर, अतिक्रमण और बिना अनुमति समानांतर खुदाई को किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। प्रत्येक 15 दिन में अतिक्रमण हटाने की समीक्षा और कार्रवाई रिपोर्ट अनिवार्य की गई।

सांसद द्वारा बैठक में बिजली विभाग को खुले तार हटाकर कवर वायर लगाने, क्षतिग्रस्त पोल बदलने, ट्रांसफॉर्मर की पर्याप्त उपलब्धता और कृषि फीडर के पूर्ण विद्युतीकरण पर स्पष्ट निर्देश दिए गए।

छपरा शहर और आसपास की पंचायतों में जलजमाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए नालों, पईन और जलनिकासी मार्गों को अतिक्रमण मुक्त करने तथा बाधारहित जलनिकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।

नगर निगम को सभी गली-नाली अतिक्रमण मुक्त कर सुगम यातायात और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मासिक समीक्षा योजना बनाने के निर्देश दिए गए। वन विभाग को पेड़ों का नंबरीकरण, नए पौधारोपण और पार्कों के रखरखाव की योजना प्रस्तुत करने को कहा गया। अमनौर इंटर विद्यालय के मैदान की मापी कराकर निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ करने, एनएच अतिक्रमण, गरखा रोड भूमि परिवर्तन, ट्रक परिचालन प्रतिबंध और दुर्घटना आंकड़ों पर भी विस्तार से विमर्श हुआ।सांसद रुडी ने स्पष्ट कहा कि “विकास कार्य केवल कागज़ों पर नहीं, जमीन पर दिखना चाहिए। जवाबदेही, समयबद्धता और गुणवत्ता, इन तीनों से कोई समझौता नहीं होगा।”

हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करें -

Share This Article