Sports,  (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट इतिहास में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ऐसी पहली टीम बन गई है जो पांच बल्लेबाजों के शतक के बावजूद कोई टेस्ट मैच हार गई हो। इससे पहले कभी भी किसी टीम को चार या उससे अधिक शतक लगने के बाद हार का सामना नहीं करना पड़ा था। यह रिकॉर्ड आखिरी बार 1928 में तब दर्ज हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर इंग्लैंड से हार झेली थी।

यह ऐतिहासिक हार हेडिंग्ले टेस्ट में दर्ज हुई

यह ऐतिहासिक हार हेडिंग्ले टेस्ट में दर्ज हुई, जहां इंग्लैंड ने 371 रनों के लक्ष्य का पीछा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस यादगार जीत के नायक रहे बेन डकेट, जिन्होंने मात्र 149 रन की विस्फोटक पारी खेलकर चेज़ की नींव रखी। डकेट ने जैक क्रॉली के साथ पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की। क्रॉली ने संयमित 65 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों को भारतीय फील्डिंग में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा मिला — क्रॉली 42 पर और डकेट 97 पर जीवनदान पाकर आगे बढ़े।

आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए भारत से जीत छीन ली

भारत की ओर से पांच बल्लेबाजों ने शतक जमाए, लेकिन गेंदबाज़ी और फील्डिंग में चूकों ने टीम को भारी नुकसान पहुंचाया। आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए भारत से जीत छीन ली। अब भारत को एजबेस्टन टेस्ट से पहले जल्दी संभलने की जरूरत है। टीम चयन में बदलाव की संभावना है, खासकर जब कुलदीप यादव जैसे कलाई के स्पिनर बेंच पर तैयार हैं।

यह हार सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि भारत के लिए चेतावनी है कि केवल रन बनाना काफी नहीं — मौके भुनाना और गेंदबाज़ी में धार लाना भी उतना ही जरूरी है।

नई दिल्ली:हॉकी इंडिया ने शनिवार को अर्जेंटीना के रोसारियो में 25 मई से 2 जून तक आयोजित होने वाले चार देशों के टूर्नामेंट के लिए 24 सदस्यीय भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की घोषणा कर दी।

गोलकीपर निधि बनीं कप्तान

इस टीम की कप्तानी गोलकीपर निधि को सौंपी गई है, जबकि हिना बानो उपकप्तान की भूमिका निभाएंगी।

टूर्नामेंट में भारत, अर्जेंटीना, उरुग्वे और चिली की टीमें भाग लेंगी

यह टूर्नामेंट भारत के लिए आगामी जूनियर वर्ल्ड कप (दिसंबर 2025) की तैयारियों का महत्वपूर्ण हिस्सा है। टूर्नामेंट में भारत, अर्जेंटीना, उरुग्वे और चिली की टीमें भाग लेंगी, जहां हर टीम एक-दूसरे के खिलाफ दो-दो मुकाबले खेलेगी। इससे भारतीय टीम को अपनी रणनीतियों को परखने और टीम संयोजन को मजबूत करने का मौका मिलेगा।

इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम के कोच तुषार खांडकर ने कहा कि हम इस दौरे के जरिए अपने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की पहचान करना चाहते हैं, खासकर जब जूनियर वर्ल्ड कप सिर्फ छह महीने दूर है। इस टूर्नामेंट से खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय अनुभव मिलेगा, जो उनके विकास में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि हम इन खिलाड़ियों को भविष्य में सीनियर टीम में शामिल करने की दिशा में भी काम कर रहे हैं। इसके लिए वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में प्रदर्शन करना बेहद जरूरी है।

भारत का पहला मुकाबला 25 मई को चिली के खिलाफ खेला जाएगा

भारत का पहला मुकाबला 25 मई को चिली के खिलाफ खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय टीम 26 मई को उरुग्वे, 28 मई को अर्जेंटीना, फिर 30 मई को चिली, 01 जून को उरुग्वे और 02 जून को अर्जेंटीना से भिड़ेगी। टीम अन्य दोनों देशों से भी दो-दो मैच खेलेगी।

भारतीय टीम इस प्रकार है:

गोलकीपर : निधि (कप्तान), एंगल हर्षा रानी मिंज।

डिफेंडर : ममिता ओराम, लालथनत्लुआंगी, मनीषा, पूजा साहू, पार्वती टोपनो, नंदिनी, साक्षी शुक्ला।

मिडफील्डर : प्रियंका यादव, अनीशा साहू, रजनी केरकेट्टा, बिनिमा धन, खाइदम शिलैमा चानू, संजना होरो, सुप्रिया कुजुर, प्रियांका डोगरा।

फॉरवर्ड : हिना बानो (उपकप्तान),सोनम, सुखवीर कौर, गीता यादव, लालरिनपुई, कनिका सिवाच, कर्मनप्रीत कौर।

स्टैंडबाय खिलाड़ी : विद्याश्री वी, हुडा खान, मुनमुनी दास, सेलस्टिना होरो

Chhapra: छपरा के अमित कुमार दुबे  को भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का फिजियो बनाया गया है. अमित को भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे के लिए U-19 टीम के फिजियो के पद पर नियुक्त किया गया है. वो अमनौर के मुरा निवासी अवधेश कुमार दुबे के पुत्र हैं. डॉ दुबे को भारतीय टीम के फिजियो बनाए जाने पर उन्होंने ख़ुशी जाहिर की.

डॉ दुबे झारखंड की रणजी टीम से लगभग 10 सालों से जुड़े हैं. साथ ही वे पिछले साल अप्रैल से बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में सेवा दे रहे है. इसके अलावे डॉ दुबे इंडिया ए, देवघर व दिलीप ट्राफी में सम्बंधित टीम को फिजियो की सेवा प्रदान किया है.

इस दौरे में भारतीय टीम 12 और 13 जुलाई को दो अभ्यास मैच खेलेगी. जिसके बाद 16 से 19 जुलाई को पहला चार दिवसीय मैच, 23 से 26 जुलाई को दूसरा चार दिवसीय मैच खेलेगी. जिसके बाद 29 जुलाई से 9 जुलाई तक एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी. इस पूरे दौरे में डॉ अमित भारतीय खिलाड़ियो के साथ अपनी सेवा देंगे.

धर्मशाला: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आखरी मैच धर्मशाला में चल रहा है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया. मैच से पहले भारत को तगड़ा झटका उस समय लगा जब कप्तान विराट कोहली को कंधे की चोट के कारण इस टेस्ट से बाहर बैठना पड़ा.कोहली इस श्रृंखला में अपने बल्ले से ज्यादा कुछ कमाल नही दिखा पाय थे. कोहली की जगह टीम इंडिया की कमान अजिंक्य रहाने ने संभाली है.फिलहाल यह सीरीज 1 -1 की बराबरी पर है.

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली सोमवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं. वहीँ भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा एक स्थान गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गए हैं.

भारतीय ओपनर शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका तथा इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच एकदिवसीय सीरीज की समाप्ति के बाद जारी वनडे रैंकिंग में अपना आठवां स्थान बराकर रखा है. इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट पाकिस्तान के खिलाफ अपने शानदार प्रदर्शन के बदौलत पहली बार शीर्ष पांच बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं.

ब्राजील के रियो में चल रहे ओलंपिक खेलों में भारतीय पुरुष हॉकी टीम दमदार खेल का प्रदर्शन कर रही है. पूल-बी के एक तीसरे लीग मैच में भारत ने अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया. भारत ने अब तक इस टूर्नामेंट में तीन मैच खेले हैं जिसमें दो में उसे जीत मिली है जबकि जर्मनी के खिलाफ मैच में टीम को 1-2 से हार मिली थी.

भारत की ओर से वीआर रघुनाथ और रुपिंदर पाल सिंह ने अब तक सभी मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है. गौरतलब है कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम का रियो में अब तक अच्छा प्रदर्शन रहा है. अब देखना होगा कि आगे की मैचों में टीम कैसा प्रदर्शन करती है. इस टीम से देश को पदक की उम्मीद है.

रियो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पहले मुकाबले में ऑयरलैंड को 3-2 से हराकर जीत का आगाज़ किया. दोनों टीमों के बीच हुए गेम में अंतिम मिनट तक रोमांच बना रहा. टीम इंडिया की तरफ से रुपिंदर पाल सिंह ने 2 गोल और रघुनाथ ने 1 गोल किया.

भारत का अगला मैच जर्मनी से है जो काफी मज़बूत टीम मानी जाती है. भारत और जर्मनी के बीच अगला मुकाबला 8 अगस्त को होना है. ओलंपिक में भारतीय हॉकी ने चार साल पहले भी क्वालीफाई किया था लेकिन टीम इंडिया आखिरी पोजिशन पर रही थी.

भारतीय टीम के पूल में पिछले बार की चैंपियन जर्मनी, उपविजेता नीदरलैंड, अर्जेंटीना, कनाडा और पेन अमेरिका की टीमें हैं. ज़ाहिर है भारत को इन मज़बूत टीमों से भीड़ना है तो मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.

फोटो साभार: क्रिकेटर मनोज तिवारी के ट्विटर हैंडल से

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक के पहले हॉकी इंडिया के पुरूष टीम की कमान सीनियर गोलकीपर पीआर श्रीजेश को सौप दी गयी है. वे लंबे समय से कप्तानी संभाल रहे सरदार सिंह की जगह लेंगे. विश्व हॉकी के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर में से एक श्रीजेश को लंदन में खेले गए छह देशों के चैम्पियन्स ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट में अपनी अगुआई में टीम को रजत पदक जीतने का फायदा मिला है.

हॉकी इंडिया की टीम:- पीआर श्रीजेश (गोलकीपर और कप्तान), हरमनप्रीत सिंह, रूपिंदर पाल सिंह, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, वीआर रघुनाथ, एसके उथप्पा, दानिश मुज्तबा, देविंदर वाल्मिकी, एसवी सुनील, अकाशदीप सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, रमनदीप सिंह और निकिन थिमैया. स्टैंड बाई: प्रदीप मोर, विकास दहिया.

धर्मशाला: गेंदबाज अनिल कुंबले टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे. उनके नाम का ऐलान BCCI के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को की. भारतीय क्रिकेट को 16 साल बाद कोई भारतीय कोच मिला है. कुंबले को फिलहाल एक साल तक के लिए ये जिम्मेदारी दी गई है.


अनुराग ठाकुर ने कहा कि कुंबले देश के महान क्रिकेटर रहे हैं. उनके कोच बनने से हमें खुशी. कुंबले महान कोच साबित होंगे. उन्होंने कहा कि कोच के चयन के लिए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाई गई. एक साल बाद कुंबले के प्रदर्शन की समीक्षा की जा सकती है.
2015 में जिम्बाब्वे के डंकन फ्लेचर के जाने के बाद टीम के मुख्य कोच का पद पिछले एक साल से खाली पड़ा था. इस दौरान रवि शास्त्री को भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप तक टीम का निदेशक बनाया गया था.
भारतीय टीम के कोच पद के लिए बीसीसीआई ने विज्ञापन जारी किया था. जिसके बाद बोर्ड को इस पद के लिए 57 आवेदन मिले थे, जिनमें से 21 लोगों को चयनित कर किया गया था.