सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले पर सारण पुलिस की कार्रवाई, साइबर थाना में केस दर्ज
Chhapra: सारण पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस की साइबर मॉनिटरिंग टीम को जांच के दौरान पता चला कि “https://www.facebook.com/golukumar.singh.3597” नाम के फेसबुक अकाउंट से एक भड़काऊ पोस्ट साझा की गई थी।
धार्मिक तनाव और शांति-व्यवस्था भंग होने की थी आशंका
पुलिस के मुताबिक, उस पोस्ट से समाज में धार्मिक तनाव और शांति-व्यवस्था भंग होने की आशंका थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना, सारण में संबंधित अकाउंट संचालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 377/25 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सारण पुलिस ने चेतावनी दी है कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर अफवाह, झूठी या नफरत फैलाने वाली पोस्ट साझा न करे। अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सारण पुलिस ने की अपील
सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से इस्तेमाल करें। अफवाह या भड़काऊ बातें फैलाकर माहौल खराब न करें। समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करें।”