New Delhi, 30 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार द्वारा आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा के 6 महीने बाद भी अधिसूचना जारी न होने से नाराज रेलवे कर्मचारी 19 सितंबर को देशभर में प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी शनिवार को ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) ने दी।

रेलवे कर्मचारियों 19 सितंबर को देशभर में रेलवे कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे

फेडरेशन के अनुसार, एआईआरएफ की नई दिल्ली में इस मुद्दे पर 28 अगस्त को मीटिंग हुई थी। मीटिंग में तय किया गया कि कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने आठवें वेतन आयोग की घोषणा विगत जनवरी में की। इसके 6 महीने गुजरने के बाद भी तक गजट नोटिफिकेशन नहीं जारी किया गया। इसको लेकर 19 सितंबर को देशभर में रेलवे कर्मचारी प्रदर्शन करेंगे। साथ ही सारे कर्मचारी 19 सितंबर 1968 को रेलवे की हड़ताल के दौरान मारे गए लोगों को भी श्रद्धांजलि देंगे।

आठवें वेतन आयोग का गजट नोटिफिकेशन तुरंत जारी करें: शिव गोपाल मिश्र

एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने बताया कि 19 सितंबर को पूरे देश में लाखों कर्मचारी सरकार को ध्यान दिलाने के लिए प्रदर्शन करेंगे। इसलिए उन्होंने सभी कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि कर्मचारी इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो और व्यापक ढंग से हो। उन्होंने भारत सरकार से भी अनुरोध किया है कि आठवें वेतन आयोग का गजट नोटिफिकेशन तुरंत जारी करें, जिससे कर्मचारियों का रोष कम कराया जा सके और उन्हें शांत करने में मदद मिले।

उल्लेखनीय है कि 19 सितंबर 1968 को केंद्र सरकार के कर्मचारियों ने एक दिन की बड़ी हड़ताल की, जिसका नेतृत्व ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन (एआईआरएफ) ने किया था। इस हड़ताल का मकसद बढ़ती महंगाई के खिलाफ जरूरत आधारित न्यूनतम वेतन और महंगाई भत्ता मांगना था। इस हड़ताल में रेलवे, रक्षा, डाक और टेलीग्राफ जैसे कई सरकारी विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।

Bihar: बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। आने वाले दीपावली और छठ महापर्व पर राज्य में 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आग्रह और यात्रियों की जरूरत को देखते हुए रेलवे ने यह विशेष कदम उठाया है। इससे लाखों प्रवासी आसानी से घर लौट सकेंगे। उन्होंने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया।

बिहार को मिली नई ट्रेनों की सौगात

त्योहारी सीजन के लिए स्पेशल ट्रेनों के साथ ही रेलवे ने राज्य को नई ट्रेनों का तोहफा भी दिया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बिहार से एक नई वंदे भारत और चार अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू की जाएंगी। इसके अलावा पटना में रिंग रेलवे नेटवर्क भी विकसित किया जाएगा। प्रेस वार्ता में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जेडीयू सांसद संजय झा और भाजपा सांसद संजय जायसवाल मौजूद रहे।

ये होंगी नई ट्रेनें

पटना से पूर्णिया – वंदे भारत एक्सप्रेस

गयाजी से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस

छपरा से दिल्ली – अमृत भारत एक्सप्रेस

मुजफ्फरपुर से हैदराबाद – अमृत भारत एक्सप्रेस

सहरसा से अमृतसर – अमृत भारत एक्सप्रेस

वैशाली से कोडरमा – बुद्ध सर्किट ट्रेन

22 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गयाजी में होने वाली रैली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।

यात्रियों को होगी सहूलियत

सम्राट चौधरी ने कहा कि दीपावली और छठ के समय बिहार आने-जाने वाले यात्रियों को हर साल भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। इस बार रेलवे की तैयारी से प्रवासियों की घर वापसी सुगम होगी। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता की ओर से इस फैसले पर प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का हार्दिक धन्यवाद।

 

Railway News : रेलवे ने 1 जुलाई से लंबी दूरी की मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के किराये में मामूली बढ़ोतरी की है। सरकार ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कितनी बढ़ोतरी हुई है?

एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, एसी टू टियर, थ्री इकानमी, एसी फ‌र्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में दो पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाया गया है, जबकि नॉन एसी ट्रेनों के किराये में प्रति किमी एक पैसे की वृद्धि होगी।

किसे राहत दी गई है?

लोकल ट्रेन यात्रियों और मासिक सीजन टिकट (MST) धारकों को कोई असर नहीं। उपनगरीय ट्रेनों और सीजन टिकटों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

किन ट्रेनों में लागू होगा बढ़ा हुआ किराया?

यह बदलाव इन ट्रेनों पर लागू होगा: शताब्दी, राजधानी, तेजस, दुरंतो, वंदे भारत, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, गरीब रथ, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, अनुभूति कोच और एसी विस्टाडोम।

रेलवे के निर्देश और सूचना

रेलवे ने सभी ज़ोन को निर्देश दिए हैं कि यात्रियों को इस बदलाव की जानकारी मीडिया, स्टेशन घोषणाओं और नोटिस के माध्यम से दी जाए। स्टेशनों पर नई किराया सूची भी प्रदर्शित की जाएगी।

किस दूरी पर कितना असर पड़ेगा?

  • नॉन-एसी साधारण ट्रेनों के लिए:
  • 0–500 किमी: कोई बढ़ोतरी नहीं
  • 501–1500 किमी: ₹5 तक
  • 1501–2500 किमी: ₹10 तक
  • 2501–3000 किमी: ₹15 तक
  • स्लीपर और प्रथम श्रेणी: आधा पैसे प्रति KM
  • मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए (नॉन-एसी)
  • द्वितीय, स्लीपर एवं प्रथम श्रेणियों में एक पैसे प्रति किमी
  • अन्य चार्ज में कोई बदलाव नहीं

आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज और GST जैसा का तैसा रहेगा। किराया राउंडिंग ऑफ नियम के तहत लिया जाएगा। जैसे ₹5.04 हो तो ₹6 वसूला जाएगा।

पहले से बुक टिकटों पर कोई असर नहीं

अगर आपने 1 जुलाई से पहले टिकट बुक किया है, तो यह बढ़ा हुआ किराया आप पर लागू नहीं होगा।
यह केवल 1 जुलाई या उसके बाद बुक किए गए टिकटों पर लागू होगा।

2020 के बाद पहली बार रेलवे ने किराए में वृद्धि की है

“रेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, 2020 के बाद पहली बार रेलवे ने किराए में वृद्धि की है। यह वृद्धि 500 किमी से अधिक दूरी की यात्रा पर लागू होगी और जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास तथा सभी श्रेणियों की एसी ट्रेनों पर प्रभावी होगी।”

अररिया, 21 मई(हि.स.)।दिल्ली सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को गर्मी के दिनों में ट्रेनों में ठूस ठुसकर नहीं आना होगा।रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए आठ फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है।20 सामान्य श्रेणी की कोच के साथ यह ट्रेन चलेगी।

25 मई से 13 जुलाई तक साप्ताहिक चलेगी

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना में गाड़ी संख्या 04074/04073 आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 04074 शुक्रवार दिनांक 23 मई से 11 जुलाई साप्ताहिक और जोगबनी से गाड़ी संख्या 04073 रविवार दिनांक 25 मई से 13 जुलाई तक साप्ताहिक चलेगी।ट्रेन में सिर्फ सामान्य श्रेणी के 20 कोच लगाए गए हैं।

जोगबनी से रविवार के सुबह 9:30 बजे खुलेगी

आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए रात 23:55 में खुलेगी।वहीं जोगबनी से रविवार के सुबह 9:30 बजे खुलेगी।आनंद विहार टर्मिनल से खुलने के बाद ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर,जौनपुर सिटी, वाराणसी विहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज स्टेशनों पर दिया गया है।

छपरा उधना ट्रेन का परिचालन, यहां देखें समय सारणी

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये 09013/09014 उधना-छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी का संचलन उधना से 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को तथा छपरा से 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को 09 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

09013 उधना-छपरा त्यौहार विशेष गाड़ी 05, 12, 19, 26 अक्टूबर तथा 02, 09, 16, 23 एवं 30 नवम्बर, 2024 दिन प्रत्येक शनिवार को उधना से 07.00 बजे प्रस्थान कर भरूच से 08.17 बजे, वडोदरा से 09.30 बजे, गोधरा से 11.32 बजे, रतलाम से 14.15 बजे, उज्जैन से 16.15 बजे, संत हिरदाराम नगर से 19.17 बजे, बीना से 22.20 बजे, सागर से 23.52 बजे, दूसरे दिन दमोह से 01.07 बजे, कटनी मुड़वारा से 03.15 बजे, सतना से 05.15 बजे, मानिकपुर से 07.00 बजे, प्रयागराज छिवकी से 09.05 बजे, मिर्जापुर से 10.10 बजे, वाराणसी जं. से 13.35 बजे, औंड़िहार से 14.25 बजे, गाजीपुर सिटी से 15.30 बजे तथा बलिया से 16.50 बजे छूटकर छपरा 19.30 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 09014 छपरा-उधना त्यौहार विशेष गाड़ी 06, 13, 20, 27 अक्टूबर तथा 03, 10, 17, 24 नवम्बर एवं 01 दिसम्बर, 2024 दिन प्रत्येक रविवार को छपरा से 22.30 बजे प्रस्थान कर बलिया से 23.50 बजे, दूसरे दिन गाजीपुर सिटी से 01.10 बजे, औंड़िहार से 02.15 बजे, वाराणसी जं. से 03.40 बजे, मिर्जापुर से 05.35 बजे, प्रयागराज छिवकी से 07.05 बजे, मानिकपुर से 09.10 बजे, सतना से 10.20 बजे, कटनी मुड़वारा से 12.55 बजे, दमोह से 14.27 बजे, सागर से 15.42 बजे, बीना से 17.50 बजे, संत हिरदाराम नगर से 20.22 बजे, उज्जैन से 23.00 बजे, तीसरे दिन रतलाम से 01.40 बजे, गोधरा से 04.15 बजे, वडोदरा से 06.00 बजे, भरूच से 06.46 बजे, तथा सूरत से 07.50 बजे छूटकर उधना 08.15 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 12, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर./डी. के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

 

 

 

पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने किया छपरा जंक्शन का निरीक्षण

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक अनुपम शर्मा ने शुक्रवार को छपरा-गोरखपुर खंड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया.

निरीक्षण के आरम्भ में महाप्रबन्धक श्री शर्मा ने छपरा में तैनात इंजीनियरिंग, सिगनल, विद्युत एवं यांत्रिक विभाग के अधिकारियों से संरक्षा फीड बैक लिया और संरक्षा निरीक्षण पर जोर दिया. सीवान स्टेशन पर उन्होंनें गुड्स शेड का निरीक्षण किया.

महाप्रबन्धक ने सीवान स्टेशन पर पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों की संरक्षा काउन्सलिंग की. छपरा-गोरखपुर खंड के निरीक्षण के दौरान उन्होंने किमी सं. 420/6, 452/26 एवं 455/17 पर समपारों में आवश्यक सुधार तथा किमी सं. 474 पर निर्मित सड़क उपरिगामी पुल के छूटे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया.

Chhapra: NE रेलवे मजदूर यूनियन के छपरा शाखा के द्वारा बोनस का अलाउंस नहीं करने के विरोध में आज बोनस विरोध दिवस मनाया गया. जिसमें कर्मचारियों ने अपने बोनस की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए इसमें दोनों शाखा के शाखा मंत्री शशि भूषण प्रसाद एवं अशोक श्रीवास्तव ने डीजल लॉबी छपरा पर विरोध प्रदर्शन किया.

जिसमें छपरा के दोनों शाखाओं के एवं सभी कर्मचारियों ने भाग लिया. उधर विजय कुमार यादव के नेतृत्व में TRD कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. जिसमें मणि भूषण राय, वकील माझी, परमानंद यादव, मोहन पटेल, जगदीश महतो, राहुल सिंह, संदीप सेठ, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार, सचिन कुमार, गणेश महतो, बिजेश कुमार, शैलेश कुमार शामिल हुए.

Chhapra: रेल यात्रियों को राहत देते हुए रेलवे ने 12 सितंबर से 40 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को शुरू करने का फैसला लिया है. इसके तहत छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई गयी है. 

छपरा जंक्शन के लिए ट्रेनों की संख्या 5 जोड़ी बढ़ाई गई है. वहीं पूर्वोत्तर रेलवे से होकर 13 जोड़ी विशेष गाड़ियों का संचालन आरंभ किया जाएगा.

छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली विशेष ट्रेनों की सूची

02670/02669 छपरा चेन्नई एक्सप्रेस
05909/059010- डिब्रूगढ़ लालगढ़ दैनिक विशेष ट्रेन
05933/05934- अमृतसर-डिब्रूगढ़ 
09051/09052- मुजफ्फरपुर- वलसाढ़ श्रमिक एक्सप्रेस 
02561/02562- जय नगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस प्रतिदिन

नई दिल्ली: रेल गाड़ी के प्रति रुझान रखने वाले केरल के एक 12 वर्षीय छात्र ने अख़बारों की मदद से ट्रेन का मॉडल तैयार किया है.

केरल के थ्रीसूर में रहने वाले अद्वैथ कृष्णा ने महज 3 दिनों में रेल का मॉडल तैयार किया है. कृष्णा ने अपनी कल्पना और कलकारी के माध्यम से इस सुन्दर रेल इंजिन और ट्रेन के मॉडल को तैयार किया है.

भारतीय रेल ने इस बच्चे का उत्साहवर्धन करते हुए उसकी कलाकृति को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. इस ट्रेन मॉडल को लोग खूब पसंद कर रहे है और शेयर भी कर रहे है.

देखिये वीडियो

New Delhi: भारत और चीन के बीच सीमा पर बढे तनाव और 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद से देशभर में चीन के खिलाफ विरोध का माहौल है. इस बीच भारतीय रेलवे ने चीनी कंपनी के साथ अपना एक कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. रेलवे ने यह कॉन्ट्रैक्ट खराब प्रगति का हवाला देते हुए खत्म किया है.

खराब प्रगति का हवाला देते हुए खत्म किया कॉन्ट्रैक्ट
बीजिंग नेशनल रेलवे रिसर्च एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन ग्रुप कंपनी लिमिटेड के साथ अनुबंध को समाप्त करने के लिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (DFCCIL) ने यह निर्णय लिया है. रेलवे ने यह कॉन्ट्रैक्ट खराब प्रगति का हवाला देते हुए खत्म किया है.

471 करोड़ रुपए का था कॉन्ट्रैक्ट
इस प्रोजेक्‍ट के तहत कानपुर और दीनदयाल उपाध्‍याय रेलवे स्‍टेशन सेक्‍शन के बीच 417 किमी में सिग्‍नलिंग और टेलीकम्‍युनिकेशंस का काम होना था. इसकी लागत 471 करोड़ रुपए है.

Chhapra: वाराणसी मंडल के DRM विजय कुमार पंजियार ने 1 जून से प्रारम्भ होने वाली यात्री ट्रेनों के संरक्षित परिचालन, यात्रियों सुरक्षा एवं कोविड-19 के प्रोटोकालों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए छपरा जंक्शन का निरिक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास मार्ग अलग करने, स्टेशन परिसर की बैरिकेटिंग करने, स्टेशन एवं प्लेटफार्म की गहन साफ सफाई करने, सार्वजनिक स्थलों यथा बुकिंग काउण्टर,स्टेशन परिसर ,सीढियों,यात्री बेंचो,ट्रेनों एवं यात्री मार्ग का डीप सेनेटाईजेशन करने, प्लेटफार्म से निकलने और बाहर से प्लेटफार्म पर आने के लिए सामाजिक दूरी के मानक के अनुसार मार्किंग करने , स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बूथ बनाने, सभी निकलने या प्रवेश करने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जाँच करने,पीने के पानी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निरिक्षण किया और संबंधित को उक्त सभी तैयारियां शीघ्र पूर्ण करना का निर्देश दिया.

इसके अतिरिक्त उन्होंने मंडल से गुजरने वाली श्रमिक स्पेशल गाड़ियों के आवागमन में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के कड़ाई से पालन करने यथा थर्मल स्क्रीनिंग करने, फेस मास्क लगाने और सामाजिक दूरी कायम रखने पर बल दिया. उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म से स्टेशन भवन के निकास गेट तक आने/जाने समाजिक दूरी बनाये रखने हेतु मार्क लगाने का निर्देश दिया.

इसके अतिरिक्त उन्होंने स्पेशल गाड़ियों की व्यापक व्यवस्थाओं हेतु स्टेशन भवन , सर्कुलेटिंग एरिया , कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र, सामान्य यात्री हाल ,पैदल उपरिगामी पुल , पीने के पानी बूथ, स्टेशन के निकास एवं प्रवेश मार्ग, स्टेशन पर पार्किंग को व्यापक सेनेटाईज कराकर पर्याप्त दूरी की मार्किंग कराने का संबंधितों को निर्देश दिया.

दरअसल 1 जून से चलने वाली गाडियों जो पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल से गुजरेंगी एवं जो मंडल के विभिन्न स्टेशनों से ओरिजिनेट /टर्मिनेट होंगी के प्रबंधन हेतु मऊ,देवरिया सदर,सीवान,बलिया एवं छपरा स्टेशनों तथा वाराणसी-मऊ,मऊ-देवरिया सदर, देवरिया सदर-सीवान , सीवान-छपरा,छपरा-बलिया रेल खण्ड का निरिक्षण किया.

एक औपचारिक वार्ता में मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे अपने यात्रियों को कोरोना से बचाने के प्रति सचेत है और मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर कोविड-19 के नियमों का कड़ाई से इसका पालन सुनिश्चित किया जा रहा है. इस अवसर पर उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) एस.पी.एस.यादव,वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री संजीव शर्मा, मंडल सुरक्षा आयुक्त(रेल सुरक्षा बल) श्री ऋषि पाण्डेय एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक उपस्थित थे.

Chhapra: मशरक-थावे-छपरा रेल रूट पर सोमवार को रेल‌ प्रशासन द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य जांच स्पेशल ट्रेन चलाया गया. जो छपरा जंक्शन से चलकर मढौरा,मशरक, थावे होते हुए कप्तानगंज तक गयी. मेडिकल टीम में इंजीनियरिंग विभाग के संतोष कुमार यादव ने थर्मल जांच मशीन से सभी रेलवे स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों और रेलवे सुरक्षा बल के कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

इस स्वास्थ्य जांच स्पेशल ट्रेन खैरा,पटेरही,मढ़ौरा,श्यामकौरिया,मशरक राजापट्टी स्टेशनों पर रूकती हुई कप्तानगंज तक लगभग 500 सौ से ज्यादा कर्मचारियों की स्वास्थ्य जांच की गई.

इसे भी पढ़ें: विदेश या दूसरे राज्यों से आये लोगों के दरवाजे पर चस्पाया जा रहा होम क्वारेंटाइन का पोस्टर

मेडिकल जांच स्पेशल ट्रेन के इंचार्ज एडीएन छपरा पीडब्लूआइ राजकुमार ने बताया कि रेल प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते स्पेशल ट्रेन से छपरा से थावे होते हुए कप्तानगंज तक मेडिकल जांच टीम सभी स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों और रेल सुरक्षा बल के जवानों की थर्मल स्क्रीनिंग मशीन से स्वास्थ्य जांच की गई.

 

इसे भी पढ़ें: Corona: छपरा जंक्शन पर 7 आइसोलेशन कोच बनकर तैयार, हर तरह की मेडिकल सुविधा उपलब्ध

उन्होंने बताया कि 21 दिनों के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के कारण देश में सभी यात्री ट्रेन सेवाओं को 14 अप्रैल तक रद्द कर दिया गया है. लेकिन वर्तमान में मालगाड़ियां चल रही हैं और इस कारण देश के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन के लिए स्वस्थ और सुरक्षित स्थिति में पटरियों को रखना आवश्यक है.यह सभी विभिन्न पदों पर स्टाफ द्वारा ड्यूटी के कारण ही संभव हो पाया है. इनमें परिवहन का काम करने वाले डाइबर, बिजली इंजीनियर समेत गैंग मैन, ग्रुप डी स्टाफ,रेल सुरक्षा बल और सभी स्टेशन कर्मचारियों को कवर करने के लिए रेलवे के द्वारा विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जा रहे हैं.