New Delhi, 27 अगस्त (हि.स.)। दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने अन्य लीग्स में खेलते रहने की बात कही है।

उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की। अश्विन ने एक्स पर लिखा, ”विशेष दिन और इसलिए विशेष शुरुआत। कहते हैं कि हर अंत के साथ एक नई शुरुआत होती है। एक आईपीएल क्रिकेटर के रूप में मेरा समय आज समाप्त हो रहा है, लेकिन विभिन्न लीगों में खेल की खोज करना का मेरा समय आज से शुरू हो रहा है। मैं सभी फ्रेंचाइजियों को इतने सालों की शानदार यादों और रिश्तों के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सबसे जरूरी आईपीएल और बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) को, जिन्होंने अब तक मुझे इतना कुछ दिया है। आगे जो भी मेरे सामने है, उसका आनंद लेने और उसका पूरा लाभ उठाने के लिए उत्सुक हूं।”


अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही ले चुके हैं संन्यास

अश्व‍िन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 18 द‍िसंबर 2024 को ऑस्ट्रेल‍िया के ख‍िलाफ गाबा टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, उन्होंने आईपीएल खेलना जारी रखा था। अब दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है।

पिछले सीजन खास नहीं रहा प्रदर्शन38 साल के अश्विन पिछले सीजन में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था।उन्हें आईपीएल 2025 में 9 मैचों में खेलने का मौका मिला, जहां उन्होंने 7 विकेट लिए थे। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 33 रन बनाए थे।

अश्विन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट रहा

अश्विन का आईपीएल में प्रदर्शनअश्विन ने सीएसके फ्रेंचाइजी से अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी और इसी फ्रेंचाइजी में रहते हुए उन्होंने आईपीएल करियर का अंत किया है। वह आईपीएल में सीएसके के अलावा राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहे। वह पंजाब टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं। अश्विन ने आईपीएल में कुल 220 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 187 विकेट हासिल किए। उनका इकोनॉमी रेट 7.2 का रहा। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 34 रन देकर चार विकेट रहा। इसके अलावा उन्होंने 118.16 के स्ट्राइक रेट से 833 रन भी बनाए।

Cricket, 20 जुलाई (हि.स.)। भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्लूसीएल) का मैच रद्द कर दिया गया है। कई भारतीय खिलाड़ियों के मैच से नाम वापस लेने के बाद आयोजकों ने यह फैसला किया।

भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है

वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स के आयोजकों ने आधिकारिक बयान जारी कर बताया है कि भारत-पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मैच रद्द कर दिया गया है। डब्लूसीएल ने भारतीय खिलाड़ियों और फैंस से अनजाने में भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी है।

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था

भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद डब्लूसीएल को यह कदम उठाना पड़ा।टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह की कप्तानी में इंडिया चैंपियंस का अगला मैच 22 जुलाई को साउथ अफ्रीका के साथ होगा।

पाकिस्तान के साथ रविवार को होने वाला मैच भारत का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला था। भारतीय टीम में हरभजन सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना, रॉबिन उथप्पा और अंबाती रायुडू जैसे भारत के कई पूर्व स्टार खिलाड़ी हैं। इनमें से ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के साथ मैच खेलने को लेकर इनकार करते हुए अपना नाम वापस ले लिया था।

sports, 5 जुलाई (हि.स.)। लंदन के द ओवल में शुक्रवार को इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने इतिहास रच दिया। उन्होंने अपने करियर का 144वां विकेट लेकर महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में संयुक्त रूप से दूसरी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ बनने का गौरव हासिल किया। इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा डार की बराबरी भी कर ली।

महिला टी20आई में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व तेज गेंदबाज़ मेगन शट के नाम है

दीप्ति शर्मा महिला टी20आई में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय गेंदबाज़ भी हैं। अब उनके बाद राधा यादव इस सूची में शामिल होने वाली दूसरी भारतीय गेंदबाज़ बन गई हैं, जिन्होंने इस मैच में इंग्लैंड की स्टैंड-इन कप्तान टैमी ब्यूमोंट को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।

वर्षीय दीप्ति ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था

27 वर्षीय दीप्ति ने जनवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20आई डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने अपने पहले चार ओवर के स्पेल में 19 रन देकर एक विकेट लिया था। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी प्रदर्शन 4 विकेट पर 10 रन है, जो उन्होंने नवंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हासिल किया था।

महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़

1. मेगन शट (ऑस्ट्रेलिया) – 151 विकेट

2. दीप्ति शर्मा (भारत) – 144 विकेट *

3. निदा डार (पाकिस्तान) – 144 विकेट

4. सोफी एक्लेस्टोन (इंग्लैंड) – 138 विकेट

5. हेनरिएटे इशिम्वे (रवांडा) – 132 विकेट

Sports,  (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट इतिहास में एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ऐसी पहली टीम बन गई है जो पांच बल्लेबाजों के शतक के बावजूद कोई टेस्ट मैच हार गई हो। इससे पहले कभी भी किसी टीम को चार या उससे अधिक शतक लगने के बाद हार का सामना नहीं करना पड़ा था। यह रिकॉर्ड आखिरी बार 1928 में तब दर्ज हुआ था, जब ऑस्ट्रेलिया ने एमसीजी पर इंग्लैंड से हार झेली थी।

यह ऐतिहासिक हार हेडिंग्ले टेस्ट में दर्ज हुई

यह ऐतिहासिक हार हेडिंग्ले टेस्ट में दर्ज हुई, जहां इंग्लैंड ने 371 रनों के लक्ष्य का पीछा कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस यादगार जीत के नायक रहे बेन डकेट, जिन्होंने मात्र 149 रन की विस्फोटक पारी खेलकर चेज़ की नींव रखी। डकेट ने जैक क्रॉली के साथ पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की। क्रॉली ने संयमित 65 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों को भारतीय फील्डिंग में मिले जीवनदान का भरपूर फायदा मिला — क्रॉली 42 पर और डकेट 97 पर जीवनदान पाकर आगे बढ़े।

आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए भारत से जीत छीन ली

भारत की ओर से पांच बल्लेबाजों ने शतक जमाए, लेकिन गेंदबाज़ी और फील्डिंग में चूकों ने टीम को भारी नुकसान पहुंचाया। आखिरी दिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाते हुए भारत से जीत छीन ली। अब भारत को एजबेस्टन टेस्ट से पहले जल्दी संभलने की जरूरत है। टीम चयन में बदलाव की संभावना है, खासकर जब कुलदीप यादव जैसे कलाई के स्पिनर बेंच पर तैयार हैं।

यह हार सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि भारत के लिए चेतावनी है कि केवल रन बनाना काफी नहीं — मौके भुनाना और गेंदबाज़ी में धार लाना भी उतना ही जरूरी है।

New delhi , 02 जून (हि.स.)। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से तत्काल प्रभाव से संन्यास ले लिया है। हालांकि वे टी20 फॉर्मेट में उपलब्ध रहेंगे और 2026 में होने वाले अगले टी20 वर्ल्ड कप तक खेलते रहने की उम्मीद है।

 मैक्सवेल ने यह ऐलान एक लंबे इंटरव्यू के दौरान किया

36 वर्षीय मैक्सवेल ने यह ऐलान ‘द फाइनल वर्ड पॉडकास्ट’ में एक लंबे इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 2022 में पैर टूटने के बाद वनडे क्रिकेट उनके शरीर पर भारी पड़ रहा था। इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी उन्हें काफी थकान महसूस हुई।


अब अगली पीढ़ी को मौका देने का समय : मैक्सवेल

मैक्सवेल ने कहा, “मुझे लगने लगा था कि मैं टीम को थोड़ा पीछे खींच रहा हूं। मैंने चयनकर्ता जॉर्ज बेली से बात की और कहा कि मैं 2027 वर्ल्ड कप तक नहीं खेल पाऊंगा। अब समय है कि मेरी जगह किसी और को तैयार किया जाए।” उन्होंने आगे कहा, “मैं कभी भी ऐसे नहीं खेलना चाहता था कि बस रिकॉर्ड या निजी संतोष के लिए टीम में बना रहूं। जब मुझे लगे कि मैं टीम के भविष्य का हिस्सा नहीं हूं, तब विदा लेना ही बेहतर है।”

रिकॉर्ड्स भले ही सामान्य लगें, लेकिन स्ट्राइक रेट में सब पर भारी

मैक्सवेल ने 149 वनडे मैचों में 33.81 की औसत से 3990 रन बनाए और 77 विकेट लिए। हालांकि उनकी सबसे बड़ी खासियत थी उनका विस्फोटक अंदाज – 126.70 का स्ट्राइक रेट, जो एंड्रे रसेल के बाद ODI इतिहास का दूसरा सर्वश्रेष्ठ है। 2000 से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में यह सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट है। 2023 विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 201* रन की पारी ने उन्हें अमर बना दिया। यह न केवल ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहला दोहरा शतक था, बल्कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा रन चेज़ में बनाया गया पहला दोहरा शतक भी था – और वो भी नंबर 6 पर आकर, जब ऑस्ट्रेलिया 91/7 के संकट में था।

करियर की कुछ और शानदार पारियां

2023 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ मात्र 40 गेंदों में शतक – वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज़ शतक।

2015 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंदों में शतक – वर्ल्ड कप का चौथा सबसे तेज़ शतक।

2020 इंग्लैंड दौरा – मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ 73/5 से पीछा करते हुए एलेक्स कैरी के साथ 212 रनों की साझेदारी कर मैच जिताया।

2015 वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 44 रन और दो विकेट।

2023 वर्ल्ड कप फाइनल में रोहित शर्मा का अहम विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी।

2014 पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अंतिम ओवर में डबल विकेट मेडन कर सिर्फ दो रन डिफेंड किए।

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने जताया आभार

ऑस्ट्रेलिया के मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने कहा, “ग्लेन वनडे इतिहास के सबसे डाइनामिक खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनका बैटिंग टैलेंट, गेंदबाज़ी में योगदान और फील्डिंग में ऊर्जा अतुलनीय रही है।”

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ टॉड ग्रीनबर्ग ने कहा, “ग्लेन की विस्फोटक बल्लेबाज़ी ने दुनिया भर के दर्शकों का दिल जीता। कई बच्चों ने उन्हें देखकर बल्ला उठाया। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट उनके योगदान के लिए हमेशा आभारी रहेगा।”

अब टी20 में नजरें और यूएसए की लीग पर फोकस

मैक्सवेल फिलहाल आईपीएल में चोटिल होकर बाहर हुए थे, लेकिन जल्द ही अमेरिका में होने वाली मेजर लीग क्रिकेट के लिए फिट हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम भी जुलाई में कैरेबियाई दौरे पर जाएगी, जिसमें उनके शामिल होने की संभावना है।

नई दिल्ली, 30 मई (हि.स.)। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीसीआई) ने इंग्लैंड में जून और जुलाई 2025 में होने वाली सात मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय पुरुष मिक्स्ड डिसएबिलिटी टीम की घोषणा कर दी है।

पहला मुकाबला 21 जून 2025 को टॉनटन में खेला जाएगा

मिक्स्ड डिसएबिलिटी वाइटैलिटी टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 21 जून 2025 को टॉनटन में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मुकाबला 23 जून को वॉर्म्सली में शुरू होगा। सीरीज़ का समापन 3 जुलाई को ब्रिस्टल में सातवें टी20 मैच के साथ होगा। टीम की कप्तानी अपने क्रिकेट अनुभव, अनुशासन और कुशल नेतृत्व क्षमता के लिए प्रख्यात रविंद्र गोपीनाथ शांते को दी गई है।

रविकांत चौहान ने कहा,“यह सीरीज़ संभावनाओं की नई परिभाषा है

टीम की घोषणा पर खुशी जाहिर करते हुए डीसीसीआई के महासचिव रविकांत चौहान ने कहा,“यह सीरीज़ संभावनाओं की नई परिभाषा है, जो डिसएबिलिटी क्रिकेट में नए आयाम स्थापित करेगी। लॉर्ड्स को क्रिकेट का मक्का कहा जाता है और हर क्रिकेटर यहां खेलने के सपने देखता है। हमारे खिलाड़ियों के लिए भी यह इतिहास और गर्व का प्रतीक है। हमें उम्मीद है कि बीसीसीआई हमारी टीम को भी उसी तरह समर्थन देगा जैसे ईसीबी अपनी पैन डिसएबिलिटी टीम को देता आया है।”

संयुक्त सचिव अभय प्रताप सिंह ने कहा, “यह सिर्फ एक टीम या प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि खुद को साबित करने का महामंच है।यह डिसेबल खिलाड़ियों का सीधा संदेश है कि समावेशन, दृढ़ संकल्प और एकता क्या हासिल कर सकती है।”

पूर्व राजस्थान रणजी कप्तान व टीम के मुख्य कोच रोहित झलानी ने कहा, “यह टीम किसी भी एलीट स्क्वॉड की तरह प्रतिस्पर्धा करती है। इनका समर्पण और जुनून देखने लायक है, मुझे विश्वास है कि यह टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए पूरी तरह से तैयार है।”

7 से 14 जून तक जयपुर में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है

इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए 7 से 14 जून तक जयपुर में एक राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें शारीरिक फिटनेस, रणनीति और टीम तालमेल पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। यह श्रृंखला भारत की पैन-डिसएबिलिटी क्रिकेट टीम का अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऐतिहासिक डेब्यू है। इसमें शारीरिक, बधिर और बौद्धिक अक्षमता वाले खिलाड़ी एक साथ शामिल हैं, जो भारत की समावेशी खेल भावना को दर्शाते हैं। यह दौरा इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सहयोग से आयोजित किया गया है और वैश्विक खेल जगत में उपस्थित दर्ज कराने का एक महत्वपूर्ण कदम है।

 

1 जुलाई को ब्रिस्टल में छठा टी20 मुकाबला

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ मैच इंग्लैंड के मुख्य क्रिकेट कैलेंडर के प्रमुख मुकाबलों के साथ डबल हेडर के रूप में भी खेले जाएंगे। 1 जुलाई को ब्रिस्टल में छठा टी20 मुकाबला इंग्लैंड महिला बनाम भारत महिला अंतरराष्ट्रीय मैच के साथ खेला जाएगा, जिसका सीधा प्रसारण स्काई स्पोर्ट्स पर किया जाएगा।

भारतीय टीम-रविंद्र गोपीनाथ साने (कप्तान) (पीडी), वीरेंद्र सिंह (उप-कप्तान)(बधिर), राधिका प्रसाद (पीडी), राजेश इरप्पा कन्नूर (पीडी), योगेन्द्र सिंह (विकेटकीपर), नरेंद्र मंगोरे (पीडी), विक्रांत रविंद्र केनी (पीडी)
साई आकाश (बधिर), उमर अशरफ (बधिर), संजू शर्मा (बधिर), अभिषेक सिंह (बधिर), विवेक कुमार (बधिर), विकास गणेशकुमार (आईडी), प्रवीण नैलवाल (आईडी), ऋषभ जैन (आईडी), तरुण (आईडी)

रिज़र्व खिलाड़ी: माजिद मैगर (पीडी), कुलदीप सिंह (बधिर), कृष्णा गौड़ा (बधिर), जितेंद्र नागराजू (पीडी)।

मिक्स्ड डिसएबिलिटी वाइटैलिटी टी20 सीरीज़ का कार्यक्रम

पहला मुकाबला शनिवार, 21 जून, टॉनटन, शाम 6:30 बजे

दूसरा मुकाबला सोमवार, 23 जून, वॉर्म्सली, शाम 5:00 बजे

तीसरा मुकाबला बुधवार, 25 जून, लॉर्ड्स, दोपहर 3:30 बजे

चौथा मुकाबला शुक्रवार, 27 जून, वॉर्सेस्टर, शाम 5:00 बजे

पांचवां मुकाबला रविवार, 29 जून, वॉर्सेस्टर, दोपहर 2:30 बजे

छठा मुकाबला मंगलवार, 1 जुलाई, ब्रिस्टल, दोपहर 2:00 बजे (डबल हेडर)

सातवां मुकाबला गुरुवार, 3 जुलाई, ब्रिस्टल, शाम 6:30 बजे

राजकोट, 17 फरवरी (हि.स.)। भारतीय टीम ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी है। मैच में भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इंग्लैंड की पहली पारी 319 रन पर सिमटी गई थी। भारतीय टीम को 126 रन की बढ़त मिली थी। इस तरह दूसरी पारी 430 रन पर घोषित करने के बाद भारतीय टीम की कुल बढ़त 556 रन हो गई। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य मिला है।

यशस्वी ने लगाया दोहरा शतक

दूसरी पारी में भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार दोहरा शतक जड़ा। यशस्वी ने 236 गेंद पर नाबाद 214 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और 12 छक्के लगाए। यशस्वी ने लगातार दूसरे मैच में दोहरा शतक जड़ा है। इससे पहले विशाखापत्तनम में खेले गए दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भी यशस्वी ने 209 रन बनाए थे।

सरफराज और गिल ने खेली अच्छी पारी

दूसरी पारी में यशस्वी के अलावा शुभमन गिल और अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सरफराज खान ने भी अच्छी पारी खेली। गिल ने 151 गेंदों में 91 रन बनाए। गिल अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रन आउट हो गए। गिल के अलावा सरफराज ने 72 गेंद में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 68 रन की तेज पारी खेली। सरफराज ने डेब्यू टेस्ट की लगातार दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा है। सरफराज ने पहली पारी में 62 रन बनाए थे।

भारत ने 430 रन पर घोषित की पारी

भारतीय टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 4 विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित की। यशस्वी ने नाबाद 214 रन, सरफराज नाबाद 68 रन, शुभमन गिल 91 रन, कुलदीप यादव 27 रन और कप्तान रोहित शर्मा ने 19 रन बनाए। भारतीय टीम को पहली पारी में मिली 126 रनों की बढ़त के बाद मैच में भारतीय टीम की कुल बढ़त 556 हो गई। इस तरह इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 557 रनों का लक्ष्य मिला। दूसरी पारी में इंग्लैंड की ओर से जो रूट, टॉम हार्टले और रेहान अहमद को एक-एक विकेट मिला।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए

इससे पहले सलामी बल्लेबाज बेन डकेट के बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 319 रन बनाए। बेन डकेट ने 151 गेंदों पर 23 चौके और दो छक्के की बदौलत 153 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। डकेट के अलावा कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पोप ने 39 रन बनाए।

भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 व रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया।

भारत ने पहली पारी में बनाए 445 रन, रोहित-जडेजा का शतक

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के 131 रन और रवींद्र जडेजा 112 रन के बेहतरीन शतकों की बदौलत अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए। रोहित और जडेजा के अलावा अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज खान ने बेहतरीन अर्धशतक लगाते हुए 62 रन बनाए। वहीं एक पदार्पण खिलाड़ी ध्रुव जुरेल ने भी 46 रनों की अच्छी पारी खेली। निचले क्रम में रविचंद्रन अश्विन ने 37 रन जसप्रीत बुमराह ने 26 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इंग्लैंड की तरफ से मार्क वुड ने 4, रेहान अहमद ने 2, जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।

Chhapra: राजेंद्र स्टेडियम में सारण जिला क्रिकेट संघ की बैठक हुई. जिसमें हेमन ट्रॉफी अंडर-19 अंडर-16 का ट्रायल 14 से 20 जनवरी तक राजेंद्र स्टेडियम छपरा में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

जिसके संयोजक ऋषभ राज एवं सदस्य के रूप में कैसर अनवर,राशिद शेख, पीयूष ओझा, रोहित यादव, विनीत कुमार, चुनमुन कुमार एवं सोहेल अख्तर होंगे.

चयन समिति के चेयरमैन सुनील कुमार सिंह एवं सदस्य सुरेश प्रसाद सिंह, दिनेश पर्वत, राजेश राय, संजय कुमार सिंह, चंदन शर्मा, संजीव कुमार सिंह होंगे जो सारण की टीम चुनेंगे.

इस अवसर पर अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, विभूति नारायण शर्मा, सुशील कुमार सिंह, कैसर अनवर, राजेश राय, चंदन शर्मा, जगजीत सिंह, अनूप शर्मा, ऋषभ राज, पीयूष ओझा एवं राशिद शेख उपस्थित थे.

New Delhi: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा दिया है. इसके लिए उन्होंने 15 अगस्त 2020 दिन चुना. धोनी ने एक instagram पोस्ट के माध्यम से अपने फैन्स को क्रिकेट से अलविदा कहने की जानकारी दी. धोनी के इस फैसले से फैन्स काफी मायूस हो गए है.

धोनी ने अपना अंतिम वन डे 10 जुलाई 2019 को विश्व कप सेमीफाइनल के दौरान खेला था. तब से लेकर अब तक उनके प्रशंसक इस बात को लेकर कयास लगा रहे थे कि धोनी क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं. 16 साल के क्रिकेट करियर के दौरान धोनी ने क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बनाए है.

धोनी के कप्तानी में भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था. साथ ही टी 20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी में जीत भी भारत को धोनी की कप्तानी में ही मिली.

भारतीय क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में शुमार सौरव गांगुली का आज जन्मदिन है.

बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट को नया आत्मविश्वास दिया. गांगुली ने अपने जुझारू और आक्रामक तेवर से भारतीय क्रिकेट की सूरत ही बदल दी.

सौरव गांगुली जो अपने प्रशंसकों के बीच ‘दादा’ के नाम से भी जाने जाते हैं, भारतीय क्रिकेट का पहला ऐसा चेहरा थे जिसने टीम के भीतर देश से बाहर मैच जीतने के भरोसे को और पक्का किया. खास तौर पर साल 2000 की शुरुआत में वह भारतीय टीम के लिए ‘गेम चेंजर’ साबित हुए.

‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से मशहूर सौरव गांगुली आज 48 साल के हो गए हैं.

सौरव गांगुली फिलहाल बीसीसीआई (BCCI) के प्रेसीडेंट के तौर पर कार्य कर रहे है.

सौरव गांगुली के जन्मदिन पर उनके प्रशंसक आज सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दे रहें है.

Mumbai: देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है, ऐसे में कई हस्तियों ने मदद के लिए अपने हाथ बढ़ाएं हैं. अब भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने एक महीने के लिए 5000 लोगों को खिलाने की बात की है. अपनलया नाम के एक गैर-लाभकारी संगठन ने ट्विटर पर सचिन तेंदुलकर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें: छपरा में लॉक डाउन के दौरान ड्यूटी कर रहे पुलिस वालों की लोगों ने उतारी आरती

कोरोनोवायरस के विरोध में इसके संघर्ष में राष्ट्र की सहायता के लिए विभिन्न एथलीट आगे आए हैं.

नगरा: ग्राम बहुआरा के राजवारा टोला क़े ब्रहमबाबा स्टेडियम मे हैपी सिंह T-20 टूर्नामेण्ट का फाइनल मैच रामपुर और औदालपट्टी के बीच खेला गया. जिसमें रामपुर 5 विकेट से विजयी घोषित हुआ.

इस आयोजन में मुख्य अतिथि क़े रूप मे आए रूपेश सिंह, अध्यक्ष, विमान संचालन समिति ने विजयी टीम को कप दे कर सम्मानित किए. श्री सिंह ने खिलाड़ियों का हौसला अफ़जही करते हुए कहा की खेल युवा लोगों में ऊर्जा, अनुशासन और संगठित रहने का सिख देता है.

इस मौक़े पर अतिथि बीजेपी किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष शैलेंद्र सेंगर, उपाध्यक्ष, नागेन्द्र राय, भाजपा नेता मढ़ौरा, आयोजक हैपी सिंह, टूंना सिंह मुखिया, सत्रोहन भगत, मुखिया खैरा, अंकेश सिंह, अमृतेश सिंह, भाजपा, राजेश सिंह, अनिल सिंह, ओसियर महतो सरपंच नेता आदी उपस्थित थे.