Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

भारतीय रेल का ट्वीट: युध्द काल में भी नही रुकी, परिस्थितियों की गंभीरता समझिए, घर में रहिये


New Delhi: देश की लाइफलाइन कही जाने वाली भारतीय रेल के पहिये इन दिनों पहली बार रुके हुए है. रेलवे ने Coronavirus के देश में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च 2020 तक अपनी पैसेंजर सेवाएं इतिहास में पहली बार बंद की है. इससे पहले युध्द के समय में भी ऐसा नही हुआ था.

भारतीय रेलवे ने लोगों के बीच महामारी ना फैले इसके मद्देनजर बड़ा फैसला लिया है. इसी बीच भारतीय रेलवे के ट्वीट ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है.

भारतीय रेल ने ट्वीट कर लिखा है कि “भारतीय रेल कभी युद्धकाल में भी नहीं रुकी कृपया परिस्थितियों की गम्भीरता समझिए घर में ही रहिये।”

 

निःसंदेह ही भारतीय रेल के इस ट्वीट से लोगों को स्थिति की गंभीरता का अंदाजा होगा. युध्द काल में भी कभी बंद ना होने वाली रेलवे की मेल, एक्सप्रेस और पैसेंजर सेवा बंद है. वही माल ढुलाई के लिए मालगाड़ीयो का संचालन किया जा रहा है.

Exit mobile version