Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण SP ने सुनी जनता की फरियाद, पुलिस पदाधिकारियों को दिया आवश्यक निर्देश

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण के द्वारा ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम में 144 आगंतुकों/आमजनों से मिलकर उनकी समस्याओं/शिकायतों को सुनकर उनके समाधान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु संबंधित थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), पुलिस निरीक्षक (प्रशासन), विधि-शाखा प्रभारी समेत अन्य संबंधित शाखा प्रभारी/पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रत्येक कार्यदिवस में अपने कार्यालय में आगंतुकों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुनकर समाधान हेतु कार्रवाई व प्रयास किया जाता है परंतु प्रत्येक शुक्रवार को यह कार्य विशेष रूप से निर्धारित ‘‘जनता के दरबार में पुलिस अधीक्षक’’ कार्यक्रम आयोजित कर किया जाता है जिसमें बडी संख्या में आमजन अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर आते हैं जिसके निवारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया जाता है।

Exit mobile version