Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

लापरवाही बरतने वाले 58 BLO का वेतन स्थगित, 72 घंटे के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण का जवाब

लापरवाही बरतने वाले 58 BLO का वेतन स्थगित, 72 घंटे के अंदर देना होगा स्पष्टीकरण का जवाब

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने आगामी लोकसभा चुनाव में प्रयुक्त किए जाने वाले मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान लापरवाही बरतने वाले जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रतिनियुक्ति 58 बीएलओ का वेतन स्थगित करते हुए 72 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है.

डीएम द्वारा निर्गत पत्र में जिले के लहलादपुर में 1, जलालपुर में 1, मसरख में 9, पानापुर में 6, इसुआपुर के 8, तरैया के 3, रिवीलगंज के 3, छपरा के 5, अमनौर के 6, मकेर के 10, परसा के 1, दिघवारा के 4 एवं सोनपुर के 1 BLO कर्मी का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है.

जारी पत्र में जिलाधिकारी ने कहा है कि आगामी चुनाव के मध्य नजर मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है ऐसे में 1 जनवरी 2024 की अर्हता पूरी करने वाले सभी निर्वाचकों को मतदाता बनाया जा रहा है. लेकिन विगत 32 दिन से जारी इस कार्य के दौरान इन सभी 58 बीएलओ द्वारा प्रपत्र 6,7 एवं 8 में एक भी प्रपत्र का निष्पादन नहीं किया गया है.

जिससे यह चुनाव जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में इन कर्मियों की शिथिलता देखी जा रही है.

जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ से 72 घंटे के अंदर अपना जवाब प्रस्तुत करने का आदेश दिया है. साथ ही शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों में कार्यरत इन BLO के वेतन को स्थगित करने का भी निर्देश दिया है.

बताते चले कि आगामी 9 दिसंबर दावा आपत्ति की अंतिम तिथि निर्धारित है.

Exit mobile version