Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा: #Lockdown में ‘हुड कबड्डी कबड्डी’, ना अभिभावकों को फिक्र, ना इन बच्चों को बुद्धि

Chhapra: वैश्विक महामारी से पूरा विश्व जूझ रहा है. देश में लॉक डाउन जारी है. प्रधानमंत्री के अपील के बाद पूरा देश अपने अपने घरों में रहकर कोरोना की जंग लड़ रहा है. कोरोना की जंग में कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें ना अपनी परवाह है, ना घरवालों की और ना ही शहरवासियों की.

पूरा विश्व इस महामारी से लड़ने के लिए अपने घरों में कैद है, तो वही कुछ लोग जानकारी होते हुए भी अपनी जान खतरे में तो डाल ही रहे हैं. साथ ही साथ परिवार और शहरवासियों की जान खतरे में डाल रहे हैं. कोरोना से लड़ने के लिए पुलिस वाले अपनी जिम्मेदारी तो निभा ही रहे हैं, जो लोग इस चीज को नहीं समझ रहे है तो उन पर शक्ति भी बरत रहे हैं. छपरा शहर में चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है और लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. तब भी कुछ लोग चौकसी के बाद भी मटरगश्ती करते दिखाई दे रहे हैं.

शहर के नदी तट पर बालू की रेत पर कई दिनों से बच्चे कबड्डी खेलते देखे जा रहे हैं. वही इसका लाइव प्रसारण भी फेसबुक के माध्यम से कर रहे हैं. इन्हें ना तो अपनी जान की परवाह है और ना ही अपने घर वालों की.

छपरा टुडे आपसे अपील करता है कि वैश्विक संकट की घड़ी में घर में रहकर कोरोना महामारी के चेन को तोड़ने का बेहतर विकल्प है. खुद भी घर से ना निकले और बच्चों को भी घर से ना निकलने दें.

Exit mobile version