Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ॠण योजना के चयनित आवेदकों का साक्षात्कार इन तिथियों को

breaking news alert background in red theme

Chhapra : जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि मुख्य सचिव, मुख्य सचिवालय, बिहार, पटना से प्राप्त निदेश के आलोक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2020-21 एवं 2021-22 के लिए योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण की राशि ससमय वितरित करने के निमित्त आवेदकों का स्थल जाँच कार्य दिनांक 15.06.2022 तक कर लिया जाना है। उन्होंने कहा कि चयनित योग्य आवेदकों का जिला चयन समिति द्वारा जिला ग्रामीण विकास अभिकरण,सारण के सभागार में दिनांक 24-06-2022 से 30-06-2022 तक साक्षात्कार का कार्य पूर्ण करने हेतु निदेशित किया गया है ।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिलान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31.03.2022 निर्धारित थी। जिसमें कुल 510 आवेदन प्राप्त हुये थे। जिनका स्थलीय जांच पूरी हो चुकी है। आवेदकों के साक्षात्कार हेतु अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना-सह-उप विकास आयुक्त, सारण की अध्यक्षता में प्रखंडवार तिथि निर्धारित कर दी गयी है।
दिनांक 24-06-2022 को सदर, 25-06-2022 को गड़खा, माँझी, बनियापुर, एकमा, जलालपुर 27-06-2022 को परसा, नगरा, रिविलगंज, मकेर, लहलादपुर, 28-06-2022 को मढ़ौरा, तरैया, पानापुर, इसुआपुर, अमनौर, मशरख, 29-06-2022 को सोनपुर, दरियापुर, दिघवारा एवं 30 जून 2022 को सारण जिलान्तर्गत सभी प्रखंडों के छूटे हुए आवेदकों का साक्षात्कार होगा । साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि को 10:30 बजे पूर्वाहन से आयोजित साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदक का आवेदन में संलग्न किए गए सभी प्रमाण-पत्रों आदि की मूल प्रति, बैंक पासबुक के साथ स्वयं भाग लिया जाना
अनिवार्य है ।

Exit mobile version