Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

बरसात से पूर्व जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण व नागरिक सुविधाओं को बहाल रखने को लेकर DM ने की बैठक

Chhapra: जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा द्वारा नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, बुडको एवम् पुल निगम के पदाधिकारियों के साथ छपरा नगर निगम में जलजमाव पर प्रभावी नियंत्रण तथा नागरिक सुविधाओं को बहाल रखने के निमित्त बरसात पूर्व तैयारी तथा जलजमाव से निपटने की तैयारी के साथ साथ STP की प्रगति एवम् डबल डेकर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई तथा समय पूर्व सभी आवश्यक कार्य पूर्ण कर लेने का निदेश दिया गया.

बताते चलें कि छपरा शहर मे बीते कई सालों से बरसात के मौसम मे शहर तलब बन जाता है. बिना मौसम बरसात के भी कई इलाकों मे जलजमाओ कि स्थिति बरकरार है. दूसरी ओर खानुआ नाले के जीर्णोद्धार का करी भी हो रहा है. इस वर्ष बरसात जिला प्रशासन और छपरा नगर निगम के लिए बड़ी चुनौती है.

Exit mobile version