Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

खनुआ नाला पर बनी दुकानों को तोड़ने का कार्य शुरू

Chhapra: शहर के खनुवा नाला पर बनी 20 दुकानों को NGT न्यायालय के आदेशानुसार हटाने का कार्य जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है.

इस अभियान के तहत 200 से अधिक दुकानों को हटाने का आदेश है. जिनमें से 20 दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई आज शुरू की गई है.
Read Also: छपरा के नव निर्माण के लिए बाधाओं को दूर करने का प्रशासन का प्रयास सराहनीय: अशोक सिंह

सुबह से ही भारी संख्या में पुलिस बल, नगर निगम के अधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी मौके पर पहुंचे थे. इस दुकानों को जेसीबी की मदद से तोड़ा जा रहा है.

Read Also: नगर निकाय क्षे़त्र के 6 मीटर या उससे अधिक चौड़ी सड़कों का पथ निर्माण विभाग में होगा हस्तांतरण

स्थानीय लोगों का कहना है कि दुकानों के टूटने के बाद नाला सफाई के कार्य के होने की आस जगी है. जिससे शहर में होने वाली जलजमाव की स्थिति से राहत मिलेगी.https://fb.watch/7OR6eIozJg/

Exit mobile version