Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

यातायात मे बदलाव: 30 जून तक छपरा-पटना से मुहम्मदपुर जाने वाला सड़क मशरक से मलमलिया होते हुए मुहम्मदपुर जायेगा

Chhapra:  जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया है कि कार्यपालक अभियन्ता, निर्माण, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर से प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य राजमार्ग संख्या 90 पर स्थित समपार संख्या 14बी महाराजगंज से मशरक पर निर्माणाधीन उपरिगामी सेतु (आर.ओ.बी) के गर्डर लांचिंग का कार्य दिनांक 10.06.2022 से प्रारंभ हो कर दिनांक 30.06.2022 तक पूर्वाहन 9 बजे से संध्या 6 बजे तक किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने कहा कि अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा की अनुशंसा के आलोक में सम्यक विचारोपरान्त लोकहित में राज्य राजमार्ग संख्या 90 पर निर्धारित अवधि में यातायात पथान्तर की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है। कार्यपालक अभियन्ता, निर्माण, पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर को निदेश दिया गया है कि वे उपयुक्त स्थलों पर वैकल्पिक मार्ग का बोर्ड लगवाने के साथ साथ इसका व्यापक प्रचार प्रसार करवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि जनसाधारण को असुविधा नहीं होने पाये।
जिलाधिकारी के द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, मढ़ौरा को इस वर्णित अवधि में प्रतिदिन सुरक्षा और जनहित के दृष्टिकोण से राज्य मार्ग पर चलने वाले यातायात का पथान्तर करने के आदेशानुसार अब छपरा-पटना से मुहम्मदपुर जाने वाला यातायात मशरक से मलमलिया होते हुए मुहम्मदपुर जायेगा तथा बेतिया एवं गोपालगंज से छपरा पटना आने वाला यातायात मुहम्मदपुर मलमलिया होते हुए मशरक जाएगा।

Exit mobile version