Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

छपरा के वाशिंग पीट में लगी बोगी से 19 बैटरी चोरी, RPF जांच में जुटी

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के वाशिंग पीट पर धुलाई तथा सफाई एवं अनुरक्षण के लिए लाई गई ट्रेन के एक डिब्बे से 19 बैटरी चोरी कर लिए जाने का मामला मंगलवार को सामने आया. इसके बाद से आरपीएफ तथा रेलवे अधिकारी इसकी जांच में जुट गए हैं. ट्रेन के डिब्बे से 19 बैटरी की चोरी की जांच के लिए संयुक्त जांच दल का गठन मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर किया गया है, हालांकि फिलहाल जांच रिपोर्ट नहीं आई है और ट्रेन के डिब्बे से बैटरी की चोरी किस जगह हुई? यह स्पष्ट नहीं हो सका है.

इसे भी पढे:डबल डेकर के कार्य को लेकर शहर का बदला यातायात रूट, जानिए नया रूट

इसे भी पढे: छपरा: खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर फटा

ट्रेन के डिब्बे को खैरा तथा मशरक में भी खड़ा किया गया था. 25-26 की रात में खाली ट्रेन के डिब्बे यहां पहुंचे थे, जिन्हें छपरा जंक्शन पर लाइन खाली नहीं रहने के कारण छपरा थावे रेल खंड पर स्थित खैरा एवं मशरक स्टेशनों पर भेज दिया गया. इस वजह से चोरी कहां हुई? यह स्पष्ट नहीं हुआ है. फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

इसे भी पढे:सारण जिले में सोमवार को तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 3 लोगों की मौत 

Exit mobile version