Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के नेतृत्व में “Know Your Police” कार्यक्रम के तहत इसुआपुर थाना क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शुम्भा और उत्क्रमित मध्य विद्यालय अचितपुर में जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे खास अभियानों के बारे में जानकारी दी

इस अभियान में पुलिस अधिकारियों ने बच्चों को बिहार पुलिस द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए चलाए जा रहे खास अभियानों के बारे में जानकारी दी। इनमें महिला हेल्प डेस्क और डायल-112 जैसी सुविधाएं शामिल थीं। बताया गया कि हर थाना में महिला हेल्प डेस्क बनाई गई है, जहाँ महिलाओं की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाता है।

महिलाएं  112 पर कॉल कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं

पुलिस टीम ने यह भी बताया कि महिलाएं अगर रास्ते में यात्रा कर रही हों, तो डायल-112 पर कॉल कर अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं। इसके जरिए पुलिस नियमित अंतराल पर उनकी सुरक्षा की जांच करती है।

इसके अलावा, बच्चों को घरेलू हिंसा, दहेज, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, छेड़खानी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस द्वारा शुरू किए गए खास अभियान “आवाज़ दो” के बारे में भी बताया गया। यह अभियान महिलाओं को उनके कानूनी अधिकार की जानकारी देने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए चलाया जा रहा है।

0Shares

Chhapra: आम तौर पर किसानों को किसानी करने में दिक्कतें आती ही हैं, लेकिन सावन के इस महीने में हालात और भी ज्यादा खराब हो गए हैं। समय पर बारिश नहीं होने के कारण किसान बेहद परेशान हैं। खेतों में नमी नहीं होने से फसलों की बुआई प्रभावित हो रही है। जहां अब तक धान और मक्का की बुआई 100 प्रतिशत पूरी हो जानी चाहिए थी, वहीं यह आंकड़ा 50 प्रतिशत के पास भी नहीं पहुंच सका है। लगातार बारिश नहीं होने की वजह से खेत सूखे पड़े हैं, जिससे बुआई की प्रक्रिया पिछड़ गई है।

“न बारिश हो रही, न बिजली मिल रही”

किसानों का कहना है कि न तो बारिश हो रही है और न ही समय पर बिजली आ रही है। खेतों को जरूरत के अनुसार पानी नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में खेती पिछड़ रही है और किसानों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं।

एक किसान ने नाराजगी जताते हुए कहा, “लोग बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन कोई किसान की ओर ध्यान नहीं देता। किसान को हर दिन जूझना पड़ता है। गरीब किसान, गरीब ही रह जा रहा है। हर चीज़ का समाधान निकल गया, लेकिन खेती की समस्या का अब तक कोई ठोस हल नहीं निकला। पता नहीं निकलेगा भी या नहीं।”

रिमझिम बारिश से मक्का को राहत, धान को नहीं मिला लाभ

हाल ही में हुई हल्की बारिश से मक्का की फसल को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन किसानों का कहना है कि धान की रोपाई के लिए यह बारिश नाकाफी है। धान की अच्छी रोपाई के लिए लगातार चार से पांच घंटे की मूसलधार बारिश जरूरी होती है, जो अब तक नहीं हो सकी है।

मड़ुआ, मसूरिया और बाजरा की खेती विलुप्ति की कगार पर

वर्तमान समय खरीफ फसलों का है। इनमें मक्का, धान, मड़ुआ, मसूरिया और बाजरा प्रमुख हैं। हालांकि अब मक्का और धान की खेती को ही प्रमुखता दी जा रही है। पहले जहां मड़ुआ और बाजरे की खेती बड़े पैमाने पर होती थी, अब इन फसलों का प्रचलन धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।

शहरी पलायन और खेतों से दूरी बनी बड़ी वजह

ग्रामीण क्षेत्रों से हो रहे शहरी पलायन और खेती से जुड़ाव की कमी के चलते खेतिहर मजदूरों की संख्या घटती जा रही है। इसका सीधा असर परंपरागत फसलों पर पड़ा है, जो अब विलुप्ति की कगार पर हैं।

पैकेट भी खेत से ही भरते हैं: एक किसान

इस विषय पर एक बुजुर्ग किसान ने कहा, “लोग खेती छोड़ शहर भाग रहे हैं, लेकिन ये नहीं समझ रहे कि शहर के ईंट-पत्थर से पेट नहीं भरता। लाख कमाओ, लेकिन रोटी खेत से ही आती है। नई पीढ़ी पैकेट वाले खाने पर आ गई है, पर ये पैकेट भी खेत से ही भरते हैं।”

इस बार सावन में न तो बादलों ने साथ दिया और न ही व्यवस्था ने। नमी की कमी से बुआई पिछड़ गई है और किसान भारी संकट में हैं। ऐसे में जरूरत है कि किसानों को समय पर संसाधन, बिजली और सिंचाई की सुविधा दी जाए, ताकि वे आने वाले समय में फसल की उम्मीद से फिर जुड़ सकें।

0Shares

वाराणसी 26 जुलाई, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा श्रावणी मेला में श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 03527/03528 आसनसोल-गोरखपुर-आसनसोल मेला विशेष गाड़ी का संचलन 26 जुलाई, 2025 को आसनसोल से तथा 27 जुलाई, 2025 को गोरखपुर से एक फेरे के लिए किया जायेगा।

03527 आसनसोल-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी 26 जुलाई, 2025 को आसनसोल से 21.00 बजे प्रस्थान कर चितरंजन से 21.30 बजे, मधुपुर से 22.25 बजे, जसीडीह से 23.05 बजे, दूसरे दिन झाझा से 00.30 बजे, किऊल से 01.07 बजे, मोकामा से 01.42 बजे, बख्यितयारपुर से 02.17 बजे, पटना जं. से 03.30 बजे, पाटलिपुत्र से 04.30 बजे, छपरा से 07.00 बजे, सीवान से 08.05 बजे तथा देवरिया सदर से 09.12 बजे छूटकर गोरखपुर 10.45 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 03528 गोरखपुर-आसनसोल मेला विशेष गाड़ी 27 जुलाई, 2025 को गोरखपुर से 13.45 बजे प्रस्थान कर देवरिया सदर से 15.10 बजे, सीवान से 16.25 बजे, छपरा से 17.50 बजे, पाटलिपुत्र से 20.00 बजे, पटना जं. से 20.35 बजे, बख्यितयारपुर से 21.25 बजे, मोकामा से 22.07 बजे, किऊल से 23.47 बजे, दूसरे दिना झाझा से 00.55 बजे, जसीडीह से 01.30 बजे, मधुपुर से 01.55 बजे तथा चितरंजन से 02.47 बजे छूटकर आसनसोल 03.50 बजे पहुंचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय श्रेणी/शयनयान (अनारक्षित) के 20 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: प्रखंड मुख्यालय तरैया के सभागार में बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ समीक्षा बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को कहा कि गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत एनुमरेशन फॉर्म भरने का कार्य आज समाप्त हो रहा है। एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन से पूर्व अपने सारे कागजात दुरुस्त कर लें।

एसआईआर में मांगे गए 11 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र लगाना होगा

उन्होंने आगे कहा कि विशुद्ध निर्वाचक सूची का प्रकाशन हम सभी की प्राथमिकता है। ड्राफ्ट प्रकाशन के पश्चात दावे और आपत्ति हेतु अभी से तैयारी करें। उन्होंने ड्राफ्ट के बाद नाम जोड़ने की प्रक्रिया को समझाते हुए बताया कि फॉर्म-6 से नाम जुड़ेंगे। परंतु अब एसआईआर में मांगे गए 11 दस्तावेजों के साथ शपथ पत्र लगाना होगा।

बीएलओ सत्यापन पंजी को अपडेट करें: अमन समीर

साथ ही उन्होंने बीएलओ से राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए के साथ हुई बैठक की जानकारी ली तथा यह भी देखा कि उनके साथ मृत, स्थानांतरित, अनुपस्थित और दोहरी प्रविष्टि की सूची साझा की गई है या नहीं। जिलाधिकारी ने बैठक की कार्यवाही पंजी की जांच की और कहा कि बीएलओ सत्यापन पंजी को अपडेट करें। जिनके कागजात जमा नहीं हैं, उन्हें प्राप्त कर फॉर्म के साथ टैग करें। अपना सत्यापन स्पष्ट रूप से लिखें।

जिलाधिकारी ने बताया कि कार्य के साथ उसका दस्तावेजीकरण आवश्यक है। फॉर्म को बूथवार क्रम में रखने के साथ-साथ सत्यापन रजिस्टर, बीएलओ-बीएलए बैठक पंजी, समरी शीट आदि को सुरक्षित भंडारित करने का निर्देश एईआरओ सह बीडीओ श्री विभु विवेक को दिया। इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, ईआरओ सह डीसीएलआर धनंजय त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने शुक्रवार को महिला, एस.सी./एस.टी., साइबर एवं गरखा थाने का औचक निरीक्षण किया गया।

Read Also:  https://chhapratoday.com/saran/a-person-was-killed-in-a-dispute-in-saran/

थाना निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की स्वछता, अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडो की प्रगति, अपराध नियंत्रण संबंधित उपायों की समीक्षा की गयी। निरीक्षण के उपरांत थाने में पदस्थापित सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी को citizen & centric policing के साथ ही अपराध नियंत्रण के संदर्भ में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये।

इस दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर का भी अवलोकन किया गया। थाना के निरीक्षण के क्रम में प्राप्त त्रुटियों को सुधार करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय कुमार के द्वारा आगामी चुनावों को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की गई।

बैठक में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने एवं उपद्रवी तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

0Shares

Chhapra: सारण जिला के गरखा थानान्तर्गत ताड़ी पीने के दौरान हुए आपसी विवाद में एक व्यक्ति लवकुश कुमार, पिता-सूदर्शन मांझी, साकिन-गरखा, थाना-गरखा, जिला-सारण की हत्या कर दी गयी है।

पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया है। घटनास्थल की जाँच हेतु FSL टीम को बुलायी गई है।

इसी क्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-1 द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के त्वरित उद्भेदन एवं दोषियों के शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

इस संबंध में एक व्यक्ति को आवश्यक पूछताछ हेतु हिरासत में लिया गया है। घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं पर पुलिस के द्वारा जाँच की जा रही है।

0Shares

Chhapra: विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को ले एक बैठक सारण समाहरणालय सभागर में आयोजित की गई. बैठक में सीएपीएफ के आवासन की समुचित व्यवस्था करने के साथ खनन, उत्पाद, परिवहन व विधि व्यवस्था के संबंध में सभी संबंधितों को व्यापक टास्क सौंपे गए.

जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को नामित किया जा रहा है। उनके माध्यम से क्रिटिकल मतदान केंद्रों और वनरेबल क्षेत्रों को चिन्हित कर उनके कारक की पहचान की जायेगी. उन्होंने चिन्हित स्थलों पर स्थाई और अस्थाई पुलिस चेकपोस्ट का निर्माण कर लगातार गहन वाहन जाँच अभियान चलाने का निदेश दिया.

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में ANPR (ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन) कैमरे लगाने हेतु 18 महत्वपूर्ण चौक, चौराहे को चिन्हित किया गया है. इन स्थलों पर 55 कैमरे लगाने हेतु पहल की जा रही है.

श्री समीर ने अर्द्धसैनिक बलों की कंपनियों के ठहराव के लिए स्थल का चयन करने तथा उनकी मूलभूत आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के निदेश दिए. अर्धसैनिक बलों के परिभ्रमण का रूट चार्ट तथा राजनीतिक दलों को दी जाने वाली सभास्थल की सूची तैयार करने का निदेश दिया.

वरीय पुलिस अधीक्षक ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 126 के तहत बंध पत्र भरने तथा सीसीए के तहत प्रभावी कार्रवाई करने के साथ ही अवैध शराब के सीजर हेतु ठोस कार्रवाई करने के लिए सभी एस एच ओ को निदेश दिए.

बैठक में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, उपविकास आयुक्त, अपर समाहर्त्ता सहित विभिन्न संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी आदि जुड़े थे।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने मकेर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गयी. मकेर थानान्तर्गत ग्राम मुरहिया घाट पर पुलिस छापामारी कर कुल-562.56 ली० विदेशी शराब की भारी मात्रा बरामद की है। वहीं मौका-ए-वारदात से अवैध शराब कारोबार के परिवहन में प्रयुक्त एक नाव को जब्त किया गया है।

इस संबंध में मकेर थाना कांड सं0-192/25, दिनांक-23.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध अधिनियम दर्ज किया गया है। कारोबार में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

0Shares

Chhapra: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने मंगलवार को इसुआपुर, पानापुर, तरैया और मढ़ौरा थानों का अचानक निरीक्षण किया। उनके साथ मशरक के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान थानों में सफाई व्यवस्था, केस से जुड़ी फाइलों की स्थिति, मालखाना का रख-रखाव, लंबित मामलों की प्रगति और अपराध नियंत्रण के उपायों की समीक्षा की गई।

एसपी (ग्रामीण) ने सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को जनता से बेहतर व्यवहार करने, अपराध नियंत्रण में सक्रिय रहने और जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया। थानों में आवेदन पंजी, आगंतुक पंजी, महिला हेल्प डेस्क पंजी और रनिंग रजिस्टर को भी देखा गया और जरूरी सुधार के सुझाव दिए गए। इसके साथ ही एसपी (ग्रामीण) ने मशरक थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक का भी निरीक्षण किया और वहां तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

0Shares

Chhapra: सारण में अबतक 90.36 मतदाताओं के एन्यूमरेशन फॉर्म अपलोड हो चुके हैं। “हर योग्य व्यक्ति निर्वाचक सूची में शामिल हो” के ध्येय से जिले में गहन पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने दी।

उन्होंने बताया कि जिला में कुल 31 लाख 34 हजार 108 मतदाता हैं। अबतक कुल 28 लाख 31 हजार 840 मतदाताओं के गणना फॉर्म डिजिटाइज्ड किए गए जा चुके हैं। मात्र तीन लाख दो हजार 268 फॉर्म शेष हैं। इसमें से 55 हजार 23 मृत, 14 हजार 383 दोहरी प्रविष्टि, 57 हजार 336 स्थायी रूप से स्थानांतरित और 24 हजार 605 अनुपस्थित मतदाता अबतक बीएलओ द्वारा चिन्हित किए गए हैं और कार्य अभी जारी है। इस प्रकार मात्र एक लाख 50 हजार 921 गणना फॉर्म ही अपलोड होने शेष हैं।

मिशन मोड में किया जा रहा है कार्य

जिलाधिकारी श्री समीर ने कहा कि सारण में निर्वाचक सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण में पूरा चुनावी तंत्र मिशन मोड में काम कर रहा है। जिले के 3039 बीएलओ, 9117 वॉलंटियर्स, राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त 6683 बूथ लेवल एजेंट और उनके जिला अध्यक्ष सभी साथ मिलकर फिल्ड में काम कर रहे हैं, ताकि एक अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट निर्वाचक सूची में सभी योग्य मतदाता का नाम सम्मिलित हो जाए। अभी भी एन्यूमरेशन फॉर्म भरने में चार और दिन बाकी हैं। बचे हुए लगभग डेढ़ लाख मतदाताओं के सत्यापन के लिए प्रशासन यथासंभव कोशिश कर रहा है। सभी राजनैतिक दलों को छूटे हुए नामों के सूची विधानसभा वार की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी हस्तगत करायी जा चुकी है। बीएलओ पहले ही तीन से भी अधिक बार घर- घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर चुके हैं। छूटे हुए मतदाताओं से संपर्क करने के लिए उनका एक और दौरा सहित पूरे चुनावी तंत्र का संगठित प्रयास भी शुरू किया जा चुका है।

अस्थायी प्रवासियों से किया जा रहा है संपर्क

अस्थायी रूप से देश के विभिन्न भागों में गए बिहार के मतदाताओं को शामिल करने के लिए भी चुनाव आयोग देशव्यापी विज्ञापन सहित सभी संभव माध्यमों से उन्हें सूचित कर रहा है। इस काम में बीएलओ और बीएलए भी अपने स्तर पर ऐसे मतदाताओं से सम्पर्क कर रहे हैं। बचे हुए मतदाताओं को जोड़ने व एएसडी चिन्हित करने के लिए प्रत्येक बूथ पर बीएलओ और बीएलए की बैठक आयोजित करायी जा रही है।

एक अगस्त को ड्राफ्ट प्रकाशन व 30 तक दावा आपत्ति

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने बताया कि एस.आई.आर आदेश के अनुरूप यदि एक अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली प्रारूप निर्वाचक सूची में कोई भी नाम गलती से जुड़ गया हो या छूट गया हो, उसमें कोई त्रुटि हो तो उसे 30 अगस्त 2025 तक सुधारा जा सकता है। इसके लिए कोई भी निर्वाचक, राजनीतिक पार्टी या उनके द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेंट, दावे आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं।

न्यूमेरिक

कुल निर्वाचक (24 जून 2025 तक): 3134108
डिजिटाइज्ड किए गए फॉर्म: 2831840
सम्भवतः मृत 55023
सम्भवतः स्थायी रूप से स्थानांतरित 57336
दोहरी प्रविष्टि: 14383
अनुपस्थित: 24605
शेष निर्वाचक: 150921

0Shares

Chhapra: Home Guard Recruitment 2025 Saran की अंतिम मेरिट सूची जारी कर दी गयी है.
इस सूची को सारण जिला प्रशासन की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. कोई भी अभ्यर्थी साइट पर लॉग इन कर मेरिट लिस्ट देख सकता है.
नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और मेरिट सूची देखें:
0Shares