पटना, 16 सितंबर (हि.स.)। शारदीय नवरात्र 22 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है। जिसको लेकर सभी तैयारियों में जुटे हुए हैं। नवरात्रि में पूजा समितियों के द्वारा जगह-जगह पूजा पंडालों का निर्माण कराया जाता है। जिसकों लेकर महीनों पहले से तैयारियां की जातीं हैं। इन पंडालों के निर्माण में लाखों रुपयों की खर्च भी आती है।

पंडालों को भव्य और आकर्षक बनाया जा सके इसके लिए सभी पूजा समितियां अपने-अपने स्तर से प्रयास करतीं हैं।

लेकिन पूजा समितियों के प्रयास में इस बार बारिश बाधा बन गई है। पूजा समितियों के द्वारा पंडालों को अब अंतिम रूप देना शुरू किया जा चुका है। बांस, बल्लों के बाद अब प्लाई और जूट लगाने के कार्य शुरू किए गए हैं, लेकिन बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दीं हैं।

राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर हो रही बारिश ने पूजा पंडालों के निर्माण पर भी असर डाला है।

पूजा समिति के लोगों के अनुसार मूर्ति निर्माण में भी बारिश के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

बारिश से बाजारों में नवरात्र को लेकर दिख रही रौनक पड़ी फीकी

दूसरी ओर बाजारों में नवरात्र को लेकर दिख रही रौनक बारिश से फीकी पड़ गई है। बाज़ारों में भीड़ से व्यापारियों के चेहरे पर भी खुशी लौट आई थी। लेकिन इस बीच बारिश ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। लोग पूजा की तैयारियों में बाजारों में खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। लेकिन जलजमाव आदि की समस्याओं के कारण बाजारों में खरीददार फिलहाल काम दिख रहे हैं।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बिहार में मौसम विभाग ने पटना, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, पूर्णिया, सारण, सिवान, वैशाली, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, जमुई, नवादा दरभंगा और मधुबनी में हल्के और माध्यम दर्जे की मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। पटना समेत अन्य जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। साथ ही घने काले बादलों के कारण दिन में रात जैसी स्थिति देखने को मिली है।

0Shares

Chhapra: अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा मस्तिचक, सारण में प्रस्तावित नए निःशुल्क 3,00,000 क्षमता वाले अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल सामुदायिक केन्द्र के भूमि पूजन से पूर्व आज एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारत सरकार के केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा जी ने इस अवसर पर कलश स्थापना की और इस ऐतिहासिक परियोजना की शुभारंभ प्रक्रिया को आधिकारिक रूप से प्रारम्भ किया।
इस अवसर पर विशेष गायत्री साधना अनुष्ठान की शुरुआत हुई, जो आगामी आठ दिनों तक चलेगी। इस साधना के माध्यम से पूरे वातावरण को पवित्र और ऊर्जावान बनाकर, 20 सितम्बर को होने वाले भूमि पूजन समारोह के लिए आध्यात्मिक आधार तैयार किया जाएगा।
मुख्य भूमि पूजन – 20 सितम्बर 2025
20 सितम्बर 2025 को होने वाले औपचारिक भूमि पूजन समारोह में बिहार के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी एवं शांतिकुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि सम्मिलित होंगे और इस परियोजना को शुभ आशीर्वाद देंगे।
परियोजना का महत्व
•नया अखंड ज्योति सामुदायिक केन्द्र प्रतिवर्ष 3,00,000 निःशुल्क नेत्र सर्जरी करने की क्षमता रखेगा।
•यह केन्द्र अखंड ज्योति के Vision 2030 का एक प्रमुख आधारस्तंभ है, जिसके अंतर्गत केवल बिहार राज्य में 5,00,000 वार्षिक नेत्र सर्जरी करने की क्षमता विकसित की जाएगी।
•इसके साथ मस्तिचक विश्व का सबसे बड़ा Eye Care Ecosystem बनेगा, जो बिहार की धरती के लिए एक गौरवमयी उपलब्धि होगी।
0Shares

रेलवे के जीएम ने छपरा जंक्शन का किया निरीक्षण

Chhapra: महाप्रबंधक/पूर्वोत्तर रेलवे उदय बोरवणकर ने मंडल रेल प्रबंधक/वाराणसी आशीष जैन के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश को बिहार राज्य से जोड़ने वाले गोरखपुर-छपरा मुख्य रेल खण्ड का संरक्षा निरीक्षण किया।

इस निरीक्षण में उनके साथ मुख्यालय गोरखपुर से प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबन्धक अनूप कुमार सतपथी, प्रमुख मुख्य इंजीनियर नीलमणि, प्रमुख मुख्य सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर ए.के.पाण्डेय, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर संजय सिंघल, प्रमुख मुख्य संरक्षा अधिकारी मुकेश मेहरोत्रा तथा वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शेख रहमान, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) विकास कुमार सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त एस रामाकृष्णन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 विनीत कुमार, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (कैरेज एण्ड वैगन) अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर(परिचालन) धर्मेन्द्र यादव, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी बलेन्द्र पाल उपस्थित थे।

अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर-छपरा रेल खण्ड पर इंटरलॉकिंग स्टैन्डर्ड, ब्लॉक वर्किंग, ऑटोमेटिक कलर लाइट सिगनलिंग, रेल पथ,ओवर हेड ट्रैक्शन, सिगनल पोस्टों एवं ट्रैक्शन पोलों की मानक स्थिति परखी तथा गोरखपुर-छपरा मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर साफ-सफाई,सतर्कता निर्देश के अनुपालन एवं स्टेशनों पर उपलब्ध कराई जा रही यात्री सुविधाओं एवं उनके उन्नयन के बारे में जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण की समाप्ति में छपरा जं. रेलवे स्टेशन पर पहुँचकर महाप्रबंधक श्री उदय बोरवणकर ने स्टेशन पर उपलब्ध यात्री सुविधाओं तथा स्टेशन पर किये जा रहे विकास कार्य का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने प्लेटफॉर्म नं. 01,रिले रूम, पावर सब स्टेशन,डीजल लाबी,गार्ड/लोकोपायलट रनिंग रूम का निरीक्षण कर रनिंग कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाओं का संज्ञान लिया,इसके साथ ही उन्होंने रनिंग रूम में ठहरे कर्मचारियों से सीधा संवाद कर सुख-सुविधाओं की गुणवत्ता की जानकारी ली और संतोष व्यक्त किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने छपरा वाशिंग पिट,कोचिंग डिपो,दुर्घटना राहत यान/मेडिकल राहत यान(ART/ARME) का निरीक्षण किया तथा छपरा जं. रेलवे स्टेशन के यार्ड प्लान का अवलोकन किया और स्टेशन के विकास की योजनाओं से रूबरू हुये। इस दौरान उन्होंने छपरा के स्थानीय पत्रकारों,यूनियन के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों से औपचारिक मुलाकात कर छपरा स्टेशन से जुड़ी भावी रेल परियोजनाओं की जानकारी दी।

निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आशीष जैन ने छपरा जं. रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना की लागत तथा स्टेशन के पुनर्विकास के दौरान किये जाने वाले कार्य जैसे- स्टेशन भवन के स्वरूप, मुख्य स्टेशन भवन का निर्माण एवं द्वितीय प्रवेश द्वार पर स्टेशन भवन का निर्माण, 10 मीटर चौड़े पैदल उपरिगामी पुल, वेटिंग हॉल, ए.टी.एम. तथा प्रवेश एवं निकास द्वार के लिए किये जाने वाले कार्यो से महाप्रबंधक को अवगत कराया। उन्होंने स्टेशन पर लगाये जाने वाले लिफ्ट एवं एस्केलेटर तथा यात्रियों के बैठने हेतु की जाने वाली व्यवस्थाओं से भी अवगत कराया।

0Shares

BPSC परीक्षा को लेकर सीवान-मुजफ्फरपुर एवं छपरा- पाटलिपुत्रा के मध्य एकल यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन

Chhapra; रेलवे प्रशासन द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग की अर्हता परीक्षा को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी यात्रियों की सुविधा हेतु सीवान-मुजफ्फरपुर एवं छपरा- पाटलिपुत्रा के मध्य एकल यात्रा हेतु अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ियों का संचलन 13 सितम्बर, 2025 को निम्नवत किया जायेगा।

गाड़ी सं-05328 सीवान-मुजफ्फरपुर अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2025 को सीवान से 16:00 बजे प्रस्थान कर दुरौन्धा से 16:20 बजे,एकमा से 16:35 बजे,छपरा से 17:05 बजे, बड़ागोपाल से 17:35 बजे,दिघवारा से 17:46 बजे, सीतलपुर से 17:52 बजे,नयागाँव से18:00 बजे,सोनपुर से 18:20 बजे,हाजीपुर से 18:28 बजे,सराय से 18:46 बजे,गोरौल से 19:00 बजे,राम दयालु नगर से 19:15 बजे छूटकर 20:00 बजे मुजफ्फरपुर पहुँचेगी।

गाड़ी सं-05344 छपरा-पाटलिपुत्रा अनारक्षित परीक्षा विशेष गाड़ी 13 सितम्बर, 2025 को छपरा से 16:30 बजे प्रस्थान कर छपरा कचहरी से 16:40 बजे, गोल्टेंनगंज से 17:00 बजे,बड़ागोपाल से 17:10 बजे,दिघवारा से 17:30 बजे,सीतलपुर से 17:38 बजे,नयागाँव से 17:48 बजे,परमानंदपुर से 17:58 बजे, भरपुरा पहलेजाघाट से 18:15 बजे छूटकर 19:00 बजे पाटलिपुत्रा पहुँचेगी।

उक्त गाड़ियाँ साधारण द्वितीय श्रेणी (अनारक्षित) एवं मेमू कोचों से संचालित की जाएँगी ।

0Shares

शराब के साथ दूसरी बार पकड़ाए धंधेबाज खुर्शीद को कोर्ट ने दस साल की सुनाई सजा

अररिया:  शराब कारोबार मामले में दूसरी बार दोषी पाए जाने पर एक्सक्लूसिव एक्साइज कोर्ट द्वितीय के विशेष न्यायाधीश संतोष कुमार गुप्ता के न्यायालय ने शुक्रवार को अवैध कारोबारी को दस साल की सजा और पांच लाख रूपये की जुर्माने की सजा सुनाई है। दूसरी बार शराब के साथ पकड़ाये जाने के मामले में अररिया जिला में दूसरी बार किसी दोषी को सजा सुनाई गई है।

दोनों मामला प्रतिबंधित शराब के साथ रंगेहाथों पकड़ाने से संबंधित है।न्यायालय ने बिहार उत्पाद अधिनियम की धारा – 30 (ए) के अंतर्गत खुर्शीद को दोषी करार दिया।सजा विशेष उत्पाद वाद संख्या 1418/2025 में सुनाई गई, मामला जोकीहाट थाना कांड संख्या 14/2025 से संबंधित है।शिकायतकर्ता जोकीहाट थाना में पदस्थापित एएसआई जोकीहाट थे। सजा पाने वाला दोषी जोकीहाट वार्ड संख्या 12 के रहने वाले मो. खुर्शीद पिता मो. मोहसिन है।

मो.खुर्शीद को विशेष उत्पाद वाद संख्या – 671/2021 में भी इसी न्यायालय से 13 अगस्त 2025 को दोष सिद्ध करार दिया गया था ।

गुप्त सूचना के आधार पर 15 जनवरी 2025 को 5 बजे शराब का खेप उतारते हुए एनएच 327 ई उजला रंग के ऑल्टो निबंधन संख्या बीआर 38 बी 3300 से अधिक बोतल कुल 58.100 लीटर शराब के साथ खुर्शीद रंगेहाथों पकड़ा गया था।न्यायालय ने ढाई महीने में स्पीडी ट्रायल के तहत मामले का निष्पादन किया। सरकार की ओर से शिवनंदन रजक एवं उत्पाद अधिनियम के चंदन कुमार सिंह ने अभियोजन पक्ष रखा,जबकि बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता मनीसुर रहमान ने अपनी दलीले न्यायालय के समक्ष रखा।दोनो पक्षो को सुनने के बाद न्यायालय ने दोषी को दुबारा शराब के साथ रंगेहाथों गिरफ्तार किए जाने पर दस साल की सश्रम कारावास और पांच लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई ।

0Shares

मऊ -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

Chhapra : रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 01123/01124 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 26 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को तथा मऊ से 28 सितम्बर से 02 दिसम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को 20 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01123 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मऊ द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 26 सितम्बर से 30 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 12.36 बजे, कल्याण जं. से 12.55 बजे, इगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, जलगांव जं. से 18.45 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खंडवा से 21.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी 00.40 बजे, भोपाल से 02.45 बजे, वीणा से 5.10 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से 7.45 बजे, उरई से 09.10 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से 11.15 बजे, फतेहपुर से 12.20 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 14.40 बजे, ज्योनाथपुर से 18.45 वाराणसी जं.से 19.50 बजे, जौनपुर से 22.15 बजे तथा औंड़िहार से 23.15 बजे छूटकर तीसरे दिन मऊ 00.35 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 01124 मऊ-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 02 दिसम्बर ,2025 तक प्रत्येक रविवार एवं मंगलवार को मऊ से 05.50 बजे प्रस्थान कर औंड़िहार से 06.55 बजे, जौनपुर से 9.20 बजे, वाराणसी जं. से 11.45 बजे, ज्योनाथपुर से 12.50 प्रयागराज जंक्शन से 16.55 बजे, फतेहपुर से 19.15 बजे से, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन 20.20 बजे,उरई से 22.25 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 23.50 बजे छुटकर दूसरे दिन वीणा से 2.25 बजे, भोपाल से 4.50 बजे , इटारसी 06.55 बजे, खंडवा से 11.33 बजे, भुसावल से 14.05 बजे, जलगांव जं. से 14.37 बजे, नासिक रोड से 17.43 बजे, इगतपुरी से 19.00 बजे, कल्याण जं. से 21.05 बजे तथा ठाणे से 21.28 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 22.20 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 08, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 01एवं जनरेटर ब्रेक यान 01 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

बनारस -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन 20 फेरों के लिए

Chhapra: रेलवे प्रशासन द्वारा त्योहारों में अधिक भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेल यात्रियों की सुविधा हेतु 01051/01052 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी का संचलन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 24 सितम्बर से 27 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को तथा बनारस से 25 सितम्बर से 28 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को 20 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

01051 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- बनारस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 24 सितम्बर से 27 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक बुधवार एवं वृहस्पतिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर ठाणे से 12.36 बजे, कल्याण जं. से 12.55 बजे, इगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.15 बजे, जलगांव जं. से 18.45 बजे, भुसावल से 19.15 बजे, खंडवा से 21.00 बजे, दूसरे दिन इटारसी 00.40 बजे, भोपाल से 02.45 बजे, वीणा से 5.10 बजे,वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन से 7.45 बजे, उरई से 09.10 बजे, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन से 11.15 बजे, फतेहपुर से 12.20 बजे, प्रयागराज जंक्शन से 14.40 बजे, ज्योनाथपुर से 18.45 वाराणसी जं.से 19.50 बजे, छूटकर बनारस 20.10 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में, 01052 बनारस -लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक त्योहार विशेष गाड़ी 25 सितम्बर से 28 नवम्बर ,2025 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को बनारस से रात 22.30 बजे प्रस्थान कर वाराणसी जं. से 23.00 बजे छुटकर दूसरे दिन ज्योनाथपुर से 00.05 प्रयागराज जंक्शन से 04.10 बजे, फतेहपुर से 06.30 बजे से, गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन 07.35 बजे,उरई से 09.40 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन 11.05 बजे,वीणा से 13.40 बजे, भोपाल से 16.05 बजे , इटारसी 18.10 बजे, खंडवा से 21.23 बजे, भुसावल से 23.15 बजे, जलगांव जं. से 23.38 बजे, बजे छुटकर तीसरे दिन नासिक रोड से 3.43 बजे, इगतपुरी से 04.55 बजे, कल्याण जं. से 06.45 बजे तथा ठाणे से 07.10 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 7.45 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 04, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04 तथा एस.एल.आर.डी. के 01एवं जनरेटर ब्रेक यान 01 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

निर्वाचन कोषांग गठन करने का निर्देश, ऐसे अधिकारी और कर्मी को चिन्हित रखें जो नियम कानून और प्रक्रिया की समझ रखते हों : डीएम

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में गुरुवार को समाहरणालय सभागार में सभी विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और कोषांगों के नोडल पदाधिकारी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी निर्वाची पदाधिकारी से अबतक की गयी उनकी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सबसे पहले अपने स्तर पर कोषांगों का गठन कर लें। जिसमें आरओ सेल, नाम निर्देशन कोषांग, मतपत्र कोषांग, डाटा अपलोडिंग कोषांग, वाहन कोषांग आदि महत्वपूर्ण हैं।

उन्होंने कहा कि कोषांग में ऐसे अधिकारी और कर्मी को चिन्हित कर रखें जो नियम कानून और प्रक्रिया की समझ रखते हों और जो फिल्ड वर्क में दक्ष हों।

जिलाधिकारी ने अपने डिस्पैच सेंटर, वेयरहाउस, कमीशनिंग स्थल और स्ट्रॉन्ग रूम के साथ कलेक्शन सेंटर का भ्रमण कर आवश्यकताओं का आंकलन कर अधियाचना तैयार करने का निदेश दिया। उन्होंने बताया कि सम्भवतः छपरा, गरखा, एकमा और बनियापुर विधानसभा का डिस्पैच जेपी यूनिवर्सिटी से, मढ़ौरा, तरैया और अमनौर का आईटीआई मढ़ौरा से माँझी का डिस्पैच राजेंद्र कालेज और परसा व सोनपुर का डिस्पैच गोगल सिंह हाई स्कुल नयागांव से करने का प्रस्ताव है। साथ ही सभी विधानसभा का कलेक्शन और काउंटिंग बाजार समिति में कराए जाने का प्रस्ताव है। सभी आरओ स्थल निरीक्षण करते हुए चुनाव आयोग के एसओपी और अपनी जरूरत व सहूलियत के अनुसार कार्य प्रारम्भ कर दें।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिला स्तर पर कुल 22 कोषांग का गठन आपकी सहायता के लिए गठित किए गए हैं। कार्य निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी को स्वतंत्र रूप से करना और कराना है। जिला कोषांग के नोडल पदाधिकारी से सतत संपर्क रखते हुए आवश्यक सहायता प्राप्त करें।

जिलाधिकारी ने कहा कि अगले माह के प्रथम सप्ताह में नोटीफिकेशन होने का अनुमान कर कार्य करें। ताकि आपको सभी तैयारियों को पूरा करने में कोई कठिनाई न हो और पर्याप्त समय मिल सके।

बैठक में कार्मिक, प्रशिक्षण, इवीएम, बज्रगृह, सामग्री, विधि व्यवस्था, आदर्श आचार संहिता, मतपत्र, डाक मतपत्र, नाम निर्देशन, प्रेक्षक, मीडिया, कम्प्यूटराइजेशन, साइबर सुरक्षा, शिकायत निवारण, कम्युनिकेशन, सिंगल विंडो, स्वीप, निर्वाचन कोषांग आदि की पीपीटी के माध्यम से कार्य योजना की समीक्षा की गयी और आवश्यक निदेश दिए गए। बैठक में अपर समाहर्ता मुकेश कुमार, आरओ सह अपर समाहर्ता शिव कुमार पंडित, एसडीएम सदर नीतेश कुमार, एसडीएम सोनपुर स्निग्धा नेहा, एसडीएम मढ़ौरा निधि राज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी ओम प्रकाश, डीपीआरओ शशि कुमार, डीसीएलआर सदर आलोक कुमार, डीसीएलआर मढ़ौरा धनंजय त्रिपाठी, डीसीएलआर सोनपुर राधेश्याम कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे।

0Shares

छपरा में होगा पैरा स्पोर्ट्स चैंपियनशिप का आयोजन

Chhapra: बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय द्वारा जारी पत्र (संख्या- 997 दिनांक 08.09.2025) के अनुसार State Wide Para Sports Championship 2025 के आयोजन की रूपरेखा तय की गई है। इस प्रतियोगिता का आयोजन माह सितम्बर में प्रस्तावित है।

इस राज्यव्यापी पैरा खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांगजन खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना, उन्हें प्रोत्साहित करना तथा राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।

खेल विधाओं का विवरण :

1. पैरा स्विमिंग (Para Swimming) – 25m Backstrokes, 50m Freestyle (Male & Female, )

2. पैरा बैडमिंटन (Para Badminton) – Singles (Male & Female, )

3. पैरा एथलेटिक्स (Para Athletics – Track & Field) – 100m, 800m, Shot Put, Discus Throw, Javelin Throw, Long Jump, High Jump, Club Throw

आयोजन स्थल (चयनित जिला एवं स्टेडियम):

• नालंदा – राजगीर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

• गया – विष्णुपद परिसर

• मुजफ्फरपुर – जब्बलशाह लेन स्टेडियम

• सारण (छपरा) – राजेन्द्र स्टेडियम

• दरभंगा – संस्कृत विश्वविद्यालय

• सहरसा – खेल भवन परिसर

• पूर्णिया – इंदिरा गांधी स्टेडियम

• भागलपुर – सैंडिस कम्पाउंड

• मुंगेर – पोलो ग्राउंड

• बेगूसराय – IOCL स्टेडियम

• रोहतास – फजलगंज स्टेडियम

• पूर्वी चंपारण – स्पोर्ट्स क्लब

• भोजपुर (आरा) – रमना स्टेडियम

• पटना – पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स

महत्वपूर्ण निर्देश :

• जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों की सूची को बिहार पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग के समन्वय में अंतिम रूप दिया जाएगा।

• खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा : https://biharsports.org/parasports2025

0Shares

नेपाल से भागे कई कैदियों को भारतीय सुरक्षा कर्मियों सीमा पर पकड़ा, वापस सौंपा

अररिया:  नेपाल की जेलों से भागे कैदी भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं। भारत-नेपाल की सीमा पर तैनात भारतीय सुरक्षा कर्मियों ने पकड़ कर उन्हें वापस नेपाली सेना के हवाले कर दिया है। भारत से सटे सीमावर्ती जिलों को एहतियातन पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

नेपाल में ‘जेन जी’ के प्रदर्शन के दौरान राजधानी काठमांडू से लेकर विराटनगर, बीरगंज, राजविराज, दुहबी, इटहरी, कप्तानगंज और दीवानगंज तक में कोई भी ऐसा पहाड़ी या तराई इलाका नहीं है, जहां प्रदर्शन, तोड़फोड़ और आगजनी नहीं हुई हो। इस दौरान कई जेलों को भी निशाना बनाया गया और बंदियों को भगा दिया गया। भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश में भारत के सुरक्षा कर्मियों ने बंदियों को पकड़ कर नेपाली सेना के हवाले कर दिया है।

नेपाल के विभिन्न जिलों के जेलों को भी प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया। काठमांडू की नक्खू, महोतरी जिला का जलेश्वर स्थित जेल,पोखरा जेल, रोतहट के गौर जिले के साथ ही अररिया जिला से सटे सुनसरी जिले की झुमका जेल और सप्तरी जिला जेल पर हमला कर हजारों की संख्या में कैदियों को भगा दिया गया। जोगबनी सीमा से महज छह किलोमीटर दूर विराटनगर जेल तोड़ने की भी बुधवार दोपहर को कोशिश की गई, लेकिन नेपाल सेना ने मोर्चा संभालते हुए उसे नाकाम कर दिया।

प्रदर्शनकारियों के जेलों में घुसने के बाद सुरक्षाकर्मी पीछे हट गए, जिसका फायदा उठाकर जेल में बंद बंदी आराम से बाहर निकल गए। काठमांडू की नक्खू जेल को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। पूर्व गृह मंत्री रवि लामिछाने इसी जेल में बंद थे, उन्हें उनके समर्थकों ने घर पहुंचाया।फरार होते समय कैदी अपने निजी समान के साथ ही जेल के समानों और जेल से असलहों को भी अपने साथ लेकर निकल गए।

जोगबनी सीमा से तकरीबन 23 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सुनसरी जिला की झुमका जेल और सप्तरी जिला में भी प्रदर्शनकारियों ने हमला कर कैदियों को अपने साथ छुड़ाकर ले गए। झुमका जेल के जेलर सुवास लामिछाने ने जेल से बंदियों के फरार होने की पुष्टि की है। जेलर सुवास लामिछाने के अनुसार,देर रात जेन जी प्रदर्शनकारियों के नाम पर पहुंचे उपद्रवियों का एक समूह जेल पर हमला कर कैदियों को बाहर निकालकर अपने साथ ले गए।

इस जेल में दो ब्लॉक ए और बी में कुल 1098 बंदियों के होने की जानकारी उन्होंने दी। जेलर सुवास लामिछाने ने बताया कि समूह के द्वारा बल प्रयोग कर बंदियों को भगाया है। जेल से अधिकांश कैदी भाग चुके हैं और कई कैदी अपने साथ जेल के समानों के साथ हथियार भी लेकर चले गए।स्थिति अनियंत्रित होने के बाद सेना को सूचना दी गई, जिसके बाद बुधवार सुबह कुछ कैदियों को पकड़ कर वापस जेल में लाया गया है।

नेपाल में जेल तोड़ने के बाद बाहर आए कई कैदियों को भारतीय सीमा में प्रवेश करने के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा है। सीमा सुरक्षा बल (एसएसबी) के जवानों ने भी दर्जनों बंदियों को पकड़कर नेपाल पुलिस और सेना के हवाले किया है। जेल ब्रेक की घटना के बाद सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीमा पर बड़ी संख्या में एसएसबी जवानों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया है और नेपाल से आने वाले लोगों को भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। भारतीय सीमा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।

इस बीच नेपाल सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल ने प्रदर्शनकारियों को सख्त चेतावनी दी है, जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की हिदायत दी। नेपाल सेना की ओर से सीमा पार विराटनगर में बुधवार को भी कर्फ्यू रही।

अररिया जिले के जिलाधिकारी (डीएम) अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंजनी कुमार, एसएसबी 56वीं बटालियन के कमांडेंट शाश्वत कुमार बीते देर शाम तक जोगबनी मुख्य सीमा पर कैंप कर एसएसबी और पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते रहे। जेल ब्रेक के बाद नेपाल से आने वाले संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने और उसकी मुकम्मल जांच का आदेश एसएसबी जवानों और पुलिस अधिकारियों को दिया गया है।

0Shares

मदरसा-स्कूलाओं और आंगनबाड़ी केंद्रों पर किशोर-किशोरियों को खिलायी जायेगी अल्बेंडाजोल की दवा
• जीविका दीदीयों- विकास मित्र और पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से किया जायेगा जागरूक
• 16 सितंबर को विशेष अभियान का होगा आयोजन
• 19 सितंबर को होगा मॉप-अप राउंड
• स्वास्थ्य-शिक्षा और आईसीडीएस विभाग के सहयोग से चलेगा अभियान

छपरा। जिले में कृमि से बचाव के लिए 1 से 19 वर्ष तक के किशोर-किशोरियों को अल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी। इसके लिए जिले में 16 सितंबर को विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत जिले के सभी मदरसा-निजी और सरकारी विद्यालयों, केंद्रीय विद्यालयों, आईटीआई और पॉलिटेकनिक कॉलेज के किशोर-किशोरियों को दवा खिलायी जायेगी। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. सुमन कुमार ने कहा कि जो बच्चे 16 सितंबर को किसी कारणवश दवा लेने से वंचित रह जाएंगे, उन्हें 19 सितंबर (मॉप-अप दिवस) को दवा दी जाएगी। जिसके अंतर्गत 01 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को अल्बेंडाजोल (400 मिली ग्राम) दवा उम्र के अनुसार निर्धारित खुराक में खिलाई जायेगी। सारण में 24 लाख 73 हजार 921 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

1 से 5 वर्ष तक बच्चों को आगनबाड़ी केंद्रों पर खिलायी जायेगी दवा:
डॉ. सुमन कुमार ने कहा कि 1 से 5 वर्ष तक के आंगनबाड़ी में पंजीकृत एवं अपंजीकृत बालक और बालिकाओं को आंगनवाड़ी केन्द्र पर अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन तलिकानुसार (तालिका-क) सेविका स्वयं खिलाना सुनिश्चित करेंगी। किसी भी स्थिति में बच्चों/अभिभावक को अल्बेण्डाजोल की गोली घर ले जाने के लिए नहीं दिया जाएगा। 6 से 19 वर्ष के वैसे सभी बच्चे जो विद्यालय में पंजीकृत हैं परन्तु नियमित रूप से विद्यालय नहीं जाते हैं, एवं विद्यालय में अपंजीकृत बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्र पर अल्बेंडाजोल की गोली का सेवन तालिकानुसार सुनिश्चित किया जायेगा। 6 से 19 वर्ष के बच्चों को सरकारी विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, कस्तुरबा विद्यालय, मदरसा, संस्कृत विद्यालय एवं निजी विद्यालय सहित सभी तकनीकी संस्थानों (पॉलिटेक्निक, आई० टी० आई० आदि) एवं गैर तकनीकी संस्थान के माध्यम से कृमिनाशन हेतु अल्बेंडाजोल की गोली शिक्षक द्वारा स्वयं खिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।

जीविका एवं पंचायती राज के माध्यम से समुदाय मे सामाजिक जागरूकता:
विकास मित्र अपने क्षेत्र में समुदाय को जागरूक करेंगे एवं राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस कार्यक्रम के दिन 01-19 वर्ष तक के बच्चों को विद्यालय अथवा आंगनबाड़ी केंद्र पर बुलाकर उन्हें कृमिमुक्ति की दवाई खिलवायेंगे। विकास मित्रों को कार्यक्रम की विशेष जानकारी हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा हैंडआउट भेजने का प्रावधान किया गया है। जीविका एवं पंचायती राज के माध्यम से समुदाय मे सामाजिक जागरूकता फैलाने एवं कार्यक्रम के प्रति लोगों को प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य मे स्वयं सहायता समूहों एवं स्वैक्षिक संस्थाओ का सहयोग लिया जाये।

इन बच्चों को नहीं खिलायी जोयगी दवा:
1-19 वर्ष के बच्चों को कृमि मुक्ति दवाई खिलाने से पूर्व यह सुनिश्चित कर लें कि बच्चे में सर्दी, खाँसी, बुखार, साँस लेने में तकलीफ, किसी बीमारी का लक्षण तो नहीं है अथवा पूर्व से किसी प्रकार की दवा आदि का सेवन तो नहीं कर रहा है। उपरोक्त वर्णित लक्षण वाले बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा नहीं खिलायी जानी है।

0Shares

अमृतसर-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिये

वाराणसी:  रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी दशहरा, दीपावली एवं छठ त्यौहारों पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की मांग पर 04608/04607 अमृतसर-छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचलन अमृतसर से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को 10 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

04608 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 28 सितम्बर से 30 नवम्बर, 2025 तक प्रत्येक रविवार को अमृतसर से 09.40 बजे प्रस्थान कर ब्यास जं. से 10.12 बजे, जलन्धर सिटी सेे 10.50 बजे, फगवाड़ा से 11.14 बजे, ढंडारीकला से 12.10 बजे, सरहिन्द से 12.56 बजे, राजपुरा से 13.12 बजे, अम्बाला कैंट से 13.55 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 14.37 बजे, सहारनपुर से 15.15 बजे, मुरादाबाद से 18.18 बजे, बरेली से 19.37 बजे, सीतापुर से 23.00 बजे दूसरे दिन गोण्डा से 02.10 बजे, गोरखपुर से 05.10 बजे तथा सीवान से 07.20 बजे छूटकर छपरा 09.00 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 04607 छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को छपरा से 12.00 बजे प्रस्थान कर सीवान से 13.07 बजे, गोरखपुर से 15.50 बजे, गोंडा से 18.20 बजे, सीतापुर से 21.30 बजे दूसरे दिन बरेली से 00.58 बजे, मुरादाबाद से 02.50 बजे, सहारनपुर से 06.50 बजे, यमुनानगर जगाधरी से 07.23 बजे, अम्बाला कैंट से 08.18 बजे, राजपुरा से 08.43 बजे, सरहिन्द से 09.18 बजे, ढंडारी कलां से 10.50 बजे, फगवाड़ा से 11.42 बजे, जलन्धर सिटी से 12.15 बजे तथा ब्यास से 12.50 बजे छूटकर अमृतसर 13.30 बजे पहुॅचेगी।

इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares