Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

डबल डेकर निर्माण की धीमी रफ्तार, बिहार का पहला से ना बना दे दूसरा!

Chhapra: छपरा में बन रहा बिहार का पहला डबल डेकर ब्रिज अब आकार लेने लगा है। पुलिस लाइन से गांधी चौक और राजेन्द्र सरोवर से नगरपालिका चौक तक इसके पिलर बन गए हैं और सुपर स्ट्रक्चर के गाडर लौंचीग का काम पूरा कर लिया गया है। अब इसकी ढलाई का काम बाकी है।

बस स्टैन्ड और भिखारी ठाकुर चौक के पास रैम्प बनाने का कार्य भी जारी है हालांकि भूमि अधिग्रहण के कारण फिलहाल नगरपालिका चौक से गांधी चौक के बीच कोई काम नहीं हुआ है।

यह डबल डेकर पुलिस लाइन के पास से शुरू होकर बस स्टैन्ड तक जाएगा। इस डबल डेकर के निर्माण के पूरा होने पर जाम की समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।

इसका निर्माण 2024 में पूरा होना था पर जिस रफ्तार से निर्माण कार्य हो रहा है उसमें अभी काफी समय लगने का अनुमान है।

हालांकि इसके निर्माण की धीमी रफ्तार कहीं इसे बिहार के पहले डबल डेकर से दूसरे स्थान पर ना पहुँचादे, क्योंकि राजधानी पटना में इसके बहुत बाद शुरू हुए डबल डेकर ब्रिज के निर्माण कार्य ने रफ्तार पकड़ ली है, जिसके जल्द पूरा होने की संभावना है। ऐसे में इस डबल डेकर के निर्माण में देरी से जनता को भी काफी परेशानी हो रही है।  

Exit mobile version