Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Lockdown: सारण और सीवान के जुड़ाव वाले 13 स्थानों पर सीमा सील

Chhapra: सारण के पड़ोसी जिले सीवान में कोरोना मरीजों के बढ़ रहे संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन सख्त हुई है.

एहतिहातन सारण प्रशासन ने सीवान जिला से संपर्क वाले सभी 13 चिन्हित स्थानों को सील करते हुए आने जाने पर पूरी पाबंदी लगा दी है. हालांकि इसमें आवश्यक सेवाओं को छूट दी गयी है.

इसे भी पढे: दो देशी कट्टा, गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार की संध्या आदेश जारी किया गया. इस आदेश के अनुसार सारण और सीवान के बीच 13 स्थानों को चिन्हित कर वहां मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. पड़ोसी जिले से सड़क संपर्क को सील कर दिया गया है. जारी आदेश में तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. जो लगातार इन स्थानों पर ड्यूटी देगे.

इसे भी पढे: सारण जिले की 9 अप्रैल की दिन भर की खास ख़बरें, यहाँ Click कर पढ़िए

आदेश में निर्देश दिया गया है कि कोई भी व्यक्ति या वाहन ना सीवान से सारण में प्रवेश करेगा और ना ही सारण से सीवान में. साथ ही साथ इस आदेश में दुग्ध वाहन, एम्बुलेंस, सब्जी वाहन एवं सभी विधि व्यवस्था में लगे पदाधिकारी एवं सरकारी वाहन एवं अनुमति प्राप्त वाहनों पर यह आदेश लागू नही होगा.

Exit mobile version