Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अग्निपथ: बिहार में महागठबंधन के दल 22 जून को करेंगे राजभवन मार्च

पटना: केन्द्र सरकार की सेना भर्ती की अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर 22 जून को बिहार में महागठबंधन के दल राजभवन मार्च करेंगे। इसकी जानकारी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रविवार को ट्वीट कर दी है।

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर बताया कि ‘युवाओं को नौकरी एवं अग्निपथ योजना की वापसी की मांग को लेकर 22 जून को सुबह नौ बजे महागठबंधन के सभी विधायक विधानसभा से लेकर राजभवन तक पैदल मार्च करेंगे।

अग्निपथ योजना का विरोध में पिछले दिनों से उग्र रूप ले लिया है। रेलवे सहित सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया गया है। रेलवे का कहना है कि इस उग्र प्रदर्शन में रेलवे को 250 से 300 करोड़ का नुकसान हुआ है। पिछले तीन दिनों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में 130 से ज्यादा केस दर्ज किया गया है, जबकि इस दौरान 700 से ज्यादा अराजक तत्वों को गिरफ्तार किया गया है।

Exit mobile version