Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

तरैया में अगलगी पीड़ितों को जदयू नेता द्वारा दी गयी आर्थिक सहायता व खाद्य साम्रगी

Taraiya: तरैया थाना क्षेत्र के फेनहारा दलित-महादलित बस्ती में बुधवार दोपहर में अगलगी की घटना के पीड़ितों की मदद के लिए जदयू नेता सन्तोष महतो ने कदम बढ़ाया है. दलित बस्ती में लगी आग से पूरी बस्ती जलकर स्वाहा हो गयी. इसे भी पढ़ें : Lockdown: सीवान से लगी सारण की सीमा सील, DM और SP ने चेक पोस्ट का लिया जायजा

इस घटना जानकारी की मिलते ही जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष, अतिपिछिड़ा संतोष महतो के द्वारा अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों लक्ष्मन राम, भगवान राम जी , मालती देवी को खाद्य सामाग्री एवं आर्थिक मदद करायी.

अग्निपीड़ित दलित-महादलित समुदाय के लिए संतोष महतो ने कहा कि अग्निपीड़ित नट समुदाय को प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभ एवं माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आपदा की जो राशि मिलती है सभी दलित-महादलित समुदाय को मिलेंगी. इसे भी पढ़ें : लापरवाही: सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती विदेशी नागरिक के मोबाइल, लैपटॉप, पासपोर्ट की चोरी

इस दौरान जदयू प्रतिनिधि मंडल दुखित महतो की अध्यक्षता में बबन महतो, पूर्व सरपंच प्रभू राम, अजय महतो , उमेश पटेल , अनिल सिंह , मनोज कुमार महतो , रमेश राय , सुरेन्द्र महतो , गंगा महतो सहित अन्य जदयू कार्यकर्त्तागण भी उपस्थित रहे.

Exit mobile version