Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

आईसीसी एकदिनी रैकिंग में लगातार 10 साल शीर्ष पर रहे हैं धोनी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम तो वैसे कई रिकॉर्ड हैं लेकिन एक रिकॉर्ड ऐसा है, जिससे सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे खिलाड़ी भी काफी दूर हैं।

धोनी के नाम एक ऐसा व्यक्तिगत रिकॉर्ड है, जो किसी भारतीय के नाम नहीं है। महेंद्र सिंह धोनी इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं, जो आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में दस साल तक शीर्ष 10 में शामिल रहे। धोनी वर्ष 2006 में एकदिनी रैंकिंग में तीसरे, 2007 और 08 में 5वें, 2009 और 10 में पहले, 2011 में 9वें, 2012 और 13 में 5वें, 2014 में 6वें और 2015 में सातवें स्थान पर रहे।

धोनी के कप्तानी के कुछ रिकॉर्ड
महेंद्र सिंह धोनी एक फिनिशर और एक बेहतरीन कप्तान के रूप में जाने जाते हैं, धोनी के नेतृत्व में भारत ने टी-20 विश्व कप (2007), एकदिवसीय विश्व कप (2011), आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी सहित कई खिताब जीते हैं, यही नहीं धोनी के नेतृत्व में भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी शीर्ष पर रहा। धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता है।

Exit mobile version