Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

अगलगी में गेहुँ की फसल जलकर राख

डोरीगंज: सदर प्रखण्ड के मौना पंचायत के यमुना मठिया गाँव के चंवर मे अचानक हुई अगलगी की घटना मे लगभग 20 बीधा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी.

घटना सोमवार को हुई जब अचानक यमुना मठिया गाँव के चंवर मे लगे गेहूँ के फसल में आग लग गयी और देखते देखते आग तेजी से फैलने लगी. आग की लपटों को देख ग्रामीण मौके पर पहुँच आग को बुझाने का प्रयास करने लगे साथ ही इसकी सूचना फायर बिग्रेड एवं स्थानीय थाने को दी.

इसे भी पढ़ें:Covid19: सारण में अब तक 13 हज़ार से अधिक लोगों को दी गयी चिकित्सकीय सहायता: डीएम

फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबु पाया. लेकिन तब तक दर्जनों किसानों के लगभग 20 बीघा गेहुँ के फसल जलकर राख हो गए.

इसे भी पढ़ें: विदेश या दूसरे राज्यों से आये लोगों के दरवाजे पर चस्पाया जा रहा होम क्वारेंटाइन का पोस्टर

इस अगलगी की घटना में यमुना मठिया गाँव के किसान धर्म राय, पारस राय, दीनानाथ माँझी, वैजनाथ राय, जलेश्वर राय, रविता देवी, शंभुनाथ राय, यमुना साह, रामनाथ माँझी, लगन राय, शिवमति देवी, शैलेश कुमार, राजेन्द्र माँझी सहित दो दर्जन किसानों के लगभग 20 बीघा में लगे गेहूँ के फसल जल गयी. आग लगने के कारणों का पता नही लग सका है.

Exit mobile version