Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मशरक में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख

मशरक : मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के दुरगौली नहर के पास रविवार को खाना बनाने के दौरान निकली चूल्हे की चिंगारी से लगी आग में फूसनुमा करकटनुमा मकान और किराने की दुकान में आग लग गई. आग ने किराने दुकान का सामान समेत सभी गृहपयोगी सामान, गहना, टीवी, सिलाई मशीन, आलमीरा, कपड़ा, पलंग बिछावन, नगदी, अनाज सभी सामान जल कर राख हो गया.

अग्निकांड पीड़ित दुरगौली गाँव के 70 वर्षीय पारस पाण्डेय है. मौके पर अग्निकांड पीड़ित ने बताया कि घर में खाना बनाया जा रहा था कि उसी दौरान चुल्हे से निकली चिंगारी ने रद्दी कपड़े में पकड़ लिया. जिससे फूस की टाटी में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया जब तक आस पास के ग्रामीण पहुंच आग पर काबू पाते तब तक आग ने सब कुछ जलाकर राख कर दिया.

मौके पर पीड़ित ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास में लगे सभी फलदार वृक्ष जल गए वही मकान जलकर राख हो गया है. पीड़ित ने कहा कि आग पर काबू गांव वालों की एकजुटता से पायी गयी.

Exit mobile version