Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

नेहरू युवा केन्द्र के द्वारा चलाया गया सिंगल यूज़ प्लास्टिक से संबंधित स्वच्छ भारत अभियान

Chhapra: नेहरू युवा केन्द्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पूरे अक्टूबर माह चलने वाले स्वच्छ भारत अभियान के तहत बुधवार को परसा प्रखंड के उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज परसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसा, परसा बाजार, एक्सीलेंट कोचिंग सेन्टर परसा एवं दरियापुर प्रखंड के अन्य स्थानों पर युवा मंडल के सदस्यों एवं अन्य स्थानीय जन के द्वारा साफ सफाई की गई.

इसे भी पढ़ें: 40 लाख कैश लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन गिरफ्तार
इसे भी पढ़ें: महिला के साथ दुर्व्यवहार के वायरल वीडियो पर कार्रवाई, पुलिस ने 4 को दबोचा
इसे भी पढ़ें: छपरा जंक्शन पर ट्रेन से 815 किलो विदेशी सुपारी बरामद
इसे भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: गरखा के 23 पंचायत में 348 बूथों पर मतदान 8 को
इसे भी पढ़ें: स्टेट लेवल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में विकास ने जीता गोल्ड मेडल

जिसमे मुख्य रूप से सिंगल यूज़ प्लास्टिक को एकत्रित करके डिस्पोजेबल बैग्स में भरा गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से खेल जगत से आलोक कुमार दूबे राष्ट्रीय खिलाड़ी किक बॉक्सिंग, फुटबाल खिलाड़ी गौतम एवं संजीव, विद्यालय के शिक्षकगण में अनीश कुमार, विनोद कुमार, एवं छात्र छात्रायें, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल,सैदपुर से धर्मेंद्र कुमार, राजीव कुमार, जय हिंद युवा मंडल से संतोष कुमार, राकेश कुमार, आशीष कुमार सिंह, नारायण कुमार, विश्वकर्मा युवा मंडल से अमित कुमार ठाकुर, गौतम कुमार ,नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी नीतीश कुमार, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक सत्यनारायण प्रसाद यादव आदि लोगों ने सहयोग किया.

कार्यक्रम के अंत में नेहरू युवा केन्द्र सारण के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने सभी लोंगो को स्वच्छता शपथ दिलाई और सभी से स्वच्छ भारत अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा गया. जिससे अधिकतम जनभागीदारी से इस अभियान को सफल बनाया जा सके.

Exit mobile version