Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन किया जब्त

मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन किया जब्त

Mashrakh: मशरक पुलिस ने छापेमारी कर 18 टीन नकली रिफाइन बरामद किया है. पुलिस को नकली रिफाइन बाजार में बेचने को शिकायत पर पुलिस ने जांचोपरांत गुरुवार को मशरक थाना पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में छापा मारा. इस दौरान भारी मात्रा में नकली खाद्य तेल बरामद किए हैं.

मामले में अडानी कंपनी के प्रतिनिधि विभोर मानक दिल्ली निवासी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया कि वे वर्तमान में अडानी प्रतिनिधि के रूप में कार्यरत हैं.

उन्हें सूचना मिली कि राजापट्टी गोला में नकली फारच्यून ऑयल का नकली उत्पाद बेचा जा रहा है. जिस मशरक थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी की गई तो दुकानदार फरार हो गया.

दुकानदार डुमरसन गांव निवासी नन्दन कुमार पिता नागेन्द्र साह हैं. मौके पर दुकान की तलाशी में तलाशी के दौरान फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल का 15 लीटर का 18 टीन जो 270 लीटर हैं, जप्त कर लिया गया.

मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस के सहयोग से राजापट्टी गोला में किराने दुकान में छापेमारी की थी जिसमें नकली फारच्यून ऑयल का रिफाइंड तेल बरामद किया गया.

मामले में दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. वही थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में नकली फारच्यून रिफाइंड तेल पर हुई कार्रवाई से बाजार में असली उत्पाद के जैसे नकली उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई.

Exit mobile version