Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर जयंती समारोह का होगा आयोजन: संतोष महतो

Chhapra: आगामी 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह का आयोजन बिहार प्रदेश जदयू एवं राष्ट्रीय अत्तिपिछड़ा कल्याण महासंघ के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी. उक्त जानकारी प्रेस वार्ता कर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जदयू अतिपिछड़ा सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय अतिपिछड़ा कल्याण महासंघ संतोष कुमार महतो ने दी.

उन्होंने बताया की जदयू एक विचारधारा की पार्टी है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जननायक कर्पूरी के सपनो को बिहार की धरती पर पूरा करने का काम किया है. साथ ही श्री महतो ने कहा कि भारत सरकार इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने अतिपिछड़ों को फ्रंट लाइन में लाने की हमेशा वकालत किया है. जो कर्पूरी ठाकुर का चाहत रहा है. संतोष कुमार महतो ने बताया कि उक्त जयंती समारोह में कई सांसद विधायक और गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे.

उक्त अवसर पर जिलाध्यक्ष जदयू मुरारी सिंह ने कहा कि जिला के सभी प्रखंडों में कर्पूरी जयंती पार्टी के निर्देशानुसार मनाया जायेगा. उक्त अवसर पर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष सह महामंत्री बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति ने कहा कि जननायक की जयंती कार्यक्रम कोरोना के मापदंड को लेकर पूरी सावधानी से किया जायेगा.

बैठक में जदयू नेता अरसद परवेज मुन्नी, जदयू नेता अब्दुल रहीम राइन ,जदयू नेता श्री प्रकाश सिंह उर्फ़ महेश सिंह, ब्रजेश सिंह, मनोज सिंह मुखिया, जयप्रकाश महतो, छठिलाल प्रसाद, गंगा महतो, रंगलाल महतो, मुखिया मनोज कुमार महतो, मुखिया उमेश सिंह, दिग्बर तिवारी, रंजीत पाण्डेय, विनोद सिंह, जलंधर महतो, बिन्दा महतो, पवन उपाध्या,अरविन्द यादव आदि मौजूद थे.

Exit mobile version