Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

VIDEO: गंगा महाआरती में दिखा विहंगम नजारा, जुटे हजारों लोग

Chhapra: डोरीगंज के प्रसिद्ध बंगाली घाट पर भव्य गंगा महाआरती का आयोजन सोमवार को हुआ. गंगा महाआरती को देखने के लिए ज़िले भर के हज़ारो लोगों की भीड़ उमड़ी थी. पिछले 12 सालों से ज्येष्ठ पूर्णिमा के मौके पर यहां महाआरती का आयोजन हो रहा है.

इसे भी पढ़ें: छपरा के लाल मनोज भावुक को रिबेल संस्था द्वारा किया गया सम्मानित

यह भव्य महाआरती बिल्कुल बनारस के दशाश्वमेध घाट के जैसा नजारा लोगों को देखने को मिला. इसके लिए काशी से पंडित बुलाये गए थे. सबसे पहले जीवनदायिनी गंगा की पूजा की गयी जिसके बाद आरती का कार्यक्रम हुआ.

इसे भी पढ़ें: AIIMS प्रवेश परीक्षा में छपरा के शारदा क्लासेज के अंकित ने मारी बाज़ी

चिरांद जो गंगा, सरयू और सोन के संगम स्थल है. यहां बंगाली घाट पर महाआरती के माध्यम से गंगा गरिमा रक्षा संकल्प समारोह एवं चिरांद चेतना महोत्सव आयोजित किया गया. इस अवसर पर चिरांद विकास परिषद् के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि गंगा की अविरलता, स्वच्छता बनी रहे इस उद्देश्य से विगत 12 वर्षों से आयोजन होता आ रहा है. इस अवसर पर विधान पार्षद ई. सच्चिदानंद राय, अमनौर के विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा, छपरा के विधायक डॉ सीएन गुप्ता, चिरांद विकास परिषद् के अध्यक्ष केके ओझा, जयराम सिंह समेत गणमान्य लोग उपस्थित थे.   

Exit mobile version