Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

मढ़ौरा में बोले CM नीतीश कुमार- स्वावलंबी और सक्षम बिहार के लिए सात नश्चिय पार्ट 2 पर होगा काम

मढ़ौरा: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सारण में पहली चुनावी सभा की. मढ़ौरा स्थित इस्लामिया हाई स्कूल ओल्हनपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया और NDA के प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू के लिए समर्थन मांगा और भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.

इसे भी पढे:बहन के साथ दुर्व्यवहार का विरोध करने पर भाई की हत्या

नीतीश कुमार ने आरजेडी शासनकाल पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले क्या होता था किसी से छुपा नहीं है. पति-पत्नी के राज में अपहरण होता था. उन्होंने दावा किया कि बिहार में क्राइम का ग्राफ घट गया है. अब बिहार देश में अपराध के मामले में 23वें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि बिहार में विकास दर 12.8 फीसदी सालाना है. मौका मिला तो वे बिहार के विकास के लिए और काम करेंगे. उन्होंने महिलाओं को आरक्षण दिया. बिहार में तीन बार पंचायती राज का चुनाव हुआ. महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण दिया.

इसे भी पढे:सर्पदंश से युवक की मौत

उन्होंने तेजस्वी यादव पर भी जमकर हमला बोला. सीएम ने तेजस्वी का नाम लिए बिना कहा कि लोग कई तरह के प्रलोभन देंगे. लेकिन जनता को भ्रमित होने की जरूरत नहीं है. सीएम ने चुनावी सभा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार की जनता ने उन्हें 15 साल तक उनकी सेवा करने का मौका दिया.

इसे भी पढे:बिहार चुनाव के बीच एक साथ दिखे, नीतीश, चिराग और तेजस्वी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जनता फिर सेवा करने का मौका देगी तो राज्य के सभी गांवों को अब सौर उर्जा से रौशन करेंगे. छात्रों को जिला स्तर पर ही बेहतर तकनीकी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि उन्हें अच्छे से अच्छा रोजगार मिले. हर खेत को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराएंगे. रोजगार के नये-नये अवसर उपलब्ध कराएंगे। स्वावलंबी और सक्षम बिहार के लिए सात नश्चिय पार्ट 2 पर काम होगा.

इसे भी पढे:छपरा के गोपाल सर्विसेज ने वाहनों के सर्विसिंग के लिए निकाले आकर्षक स्कीम

यहाँ देखें LIVE: 

Exit mobile version