Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

सारण पुलिस को बड़ी कामयाबी, एक साथ 11 अपराधी गिरफ्तार, 11 बाइक भी बरामद

Chhapra: सारण में अपराधियों का बड़ा गैंग सारण पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. पुलिस ने एक साथ 11 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान इन अपराधियों के पास से चोरी की 7 मोटरसाइकल, लूट की 2 बाइक व अपराध में प्रयुक्त कुल 2 बाइक सहित कूल 11 बाइक व लूट का मोबाइल भी बरामद हुआ है.

गरखा में अपराध की बना रहे थे योजना

मिली जानकारी के अनुसार गरखा थाना क्षेत्र में भैंसमारा चँवर के पास अपराध की योजना बनाते हुए अपराधियों को कट्टा, गोली व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. पकड़े गए अपराधियों से पूछताछ में पता चला कि गरखा में 20 मई व 30 मई को इनके द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था.

पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी खैरा का संजय सिंह, रणजीत कुमार, छपरा का राजन कुमार, प्रकाश कुमार उर्फ मनु ने इस लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी की. पुलिस ने इन दोनों घटना में लूटी गयी बाइक व मोबाइल भी बरामद कर लिया गया.

वहीं इस घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक व स्प्लेंडर बाइक भी बरामद कर लिया गया.

गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर 7 चोरी की बाइक भी बरामद की गई है. वहीं गिरफ्तार अपराधी संजय व रणजीत पहले भी जेल जा चुके हैं. सारण एसपी ने जानकारी दी कि इनके द्वारा किये गए अन्य कांडों के उदभेदन की संभावना है.

गिरफ्तार अपराधियों का विवरण

1. खैरा थाना के संजय कुमार सिंह के पास से देशी कट्टा एक गोली व लूट में प्रयुक्त बाइक

2. रणजीत कुमार के पास से देशी कट्टा, 2 गोली व लूटी गयी बाइक

3. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राजन के पास से चोरी की बाइक

4. प्रकाश कुमार उर्फ मनु के पास से चोरी की बाइक

5.मुफस्सिल थाना के इटेसिया का
भूषण साह के पास से लूटी गयी बाइक,

6. जलालपुर के पुष्पक कुमार के पास से लूटी गयी बाइक

7. गरखा थाना के सरगट्टी के जितेंद्र कुमार राय के पास से चोरी की तीन बाइक

8. गरखा थाना बरबकपुर का गुड्डा साह के पास से चोरी की तीन बाइक

9. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरहरिया का रजनीश कुमार,

10.आशीष कुमार

11. जलालपुर थाना क्षेत्र से मोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

इन अपराधियों की गिरफ्तारी में गरखा थाना अध्यक्ष विकास कुमार के साथ पुलिस टीम शामिल रही.

Exit mobile version