Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

दूसरे राज्यों में फंसे बिहारियों को जदयू नेता ने उपलब्ध करवाया राशन

Chhapra: देशभर में 4 मई से लॉक डाउन 3.0 लागू हो जाएगा. लॉक डाउन के बीच दूसरे राज्यों में फंसे लोगों व छात्रों को ट्रेन से बिहार लाने का कार्य शुरू हो गया है. वहीं दूसरी तरफ पिछले 40 दिनों से जदयू के प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा राज्यों में फंसे लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है.

शैलेंद्र प्रताप सिंह द्वारा अब तक देशभर के विभिन्न राज्यों में फंसे सारण तथा बिहार के 13 हज़ार से अधिक लोगों को राशन व अन्य मदद पहुंचाई जा चुकी है. जदयू प्रदेश सचिव द्वारा दिल्ली, महाराष्ट्र, बंगाल, केरल तमिलनाडु, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत देश भर के तमाम राज्यों में फंसे सारण व बिहार के लोगों को राशन उपलब्ध कराने का कार्य किया जा रहा है.

इसकी जानकारी देते हुए शैलेंद्र प्रताप ने बताया कि अब तक 13000 से अधिक लोगों को राशन पहुंचाया गया है. सारण के हजारों लोग तमाम राज्यों में फंसे हुए थे, ऐसे लोगों के लिए विशेष रुप से हेल्पलाइन नंबर जारी करके मदद पहुंचाई जा रही है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार भी दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को राशन तथा अन्य व्यवस्था मुहैया करा रही है. हालांकि अब तो ट्रेन भी मजदूरों के लाने के लिए शुरू हो गई है, उम्मीद है कि जो भी मजदूर दूसरे राज्यों में फंसे हैं वह सकुशल घर लौट आएंगे.

जदयू प्रदेश सचिव द्वारा सारण में भी तमाम जगहों पर जरूरतमंद लोगों को राशन की व्यवस्था कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि आम जनता को सरकार के निर्देशों का पालन करना है. अभी जो सबसे ज्यादा जरूरी है वह दो वक्त का भोजन है. जो हर किसी को उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार भी गरीबों को राशन दे रही है. उन्होंने दूसरे राज्यों में फंसे लोगों से ना घबराने की अपील की.

A valid URL was not provided.

Exit mobile version