Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

चुनाव आयोग ने किया दिल्ली विधानसभा चुनाव का ऐलान

New Delhi: दिल्ली विधानसभा चुनाव का चुनाव आयोग ने सोमवार को ऐलान कर दिया. इसके साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में कुल 70 विधानसभाएं हैं, अभी की विधानसभा का कार्यकाल 22 फरवरी, 2020 को खत्म हो रहा है.

चुनाव आयोग ने दिल्ली में 8 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतदान का ऐलान किया. वही चुनाव नतीजों का ऐलान 11 फरवरी को होगा. दिल्ली में फिलहाल आम आदमी पार्टी की सरकार है. इस चुनाव में फिर से उसका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस से है.

चुनाव का शेड्यूल

नोटिफिकेशन – 14 जनवरी, मंगलवार
नॉमिनेशन की आखिरी तारीख – 21 जनवरी, मंगलवार
स्क्रूटनी – 23 जनवरी
नामांकन वापस लेने की तारीख – 24 जनवरी
वोटिंग – 8 फरवरी
मतगणना – 11 फरवरी

Exit mobile version