Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

विधायक ने नगर निगम के कई कार्यो को लेकर विस में उठाये सवाल, पूछा लाखों के घोटालों की कब तक होगी जांच

Chhapra: विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने विधानसभा की कारवाई के दौरान छपरा नगर निगम सम्बंधित कई मुद्दों को विधानसभा के पटल पर प्रश्नकाल के दौरान उठाया. विधायक ने जलजमाव की समस्या को उठाते हुए नगर आवास मंत्री से पूछा की छपरा नगर निगम क्षेत्र में जलजमाव एक गंभीर समस्या है. हर दिन इसकी निराशा को सोशल मीडिया से लेकर हर जगह जनप्रतिनिधि को झेलना पड़ता है.इसमें हमारा क्या दोष है, क्यों नहीं सम्बंधित अधिकारी इसका निदान निकालने के लिए उचित कारवाई करते हैं.

शौचालय की राशि भेजने में देरी पर उठाय सवाल

इसके बाद विधायक ने मंत्री से पूछा की 2 अक्टूबर तक ओडीएफ घोषित करने का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन मेरे विधानसभा क्षेत्र में नगर निगम ने 6071 शौचालय निर्माण में पहली किश्त का ही भुगतान किया है. लेकिन दूसरे किश्त का भुगतान नहीं होने से शौचालय निर्माण बंद है. तो कब तक सरकार शौचालय निर्माण की दुसरी किश्त भुगतान करने का विचार रखती है.

टैक्स घोटाले का भी मुद्दा

अपने तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने नगर विकास मंत्री से पूछा की विगत दिनों दैनिक समाचार पत्रों मे “नगर निगम में करोड़ों का टैक्स घोटाला” शीर्षक से एक ख़बर निकली थी. जिसमे छपरा नगर निगम में ख़रीदे गए उपस्कर एलईडी लाइट सहित अन्य सामग्री मिलाकर 31 लाख के टैक्स घोटाले की ख़बर आई थी. साथ ही वाहन डीजल आपूर्ति में भी अनियमितता की गई थी. यदि ये बात सत्य है तो सरकार कब तक इसकी जाँच करते हुए सम्बंधित दोषियों पर कारवाई करने का विचार रखती है.

डोर टू डोर कचरा उठाव सेवा पर भी उठाया मुद्दा

अपने तारांकित प्रश्न के दौरान विधायक ने सूखा एवं गिला कचड़ा के अलग करने के मुद्दे को उठाते हुए विधानसभा के पटल पर अपना प्रश्न रखते हुए जानना चाहा की डोर टू डोर कूड़ा उठाव में गिला एवं सूखा कचड़ा अलग अलग उठाव नहीं होने से जल एवं वायु प्रदुषण से स्वास्थ्य पर बुरा असर पर रहा है. सरकार इसको कबतक अलग-अलग उठाव की व्यवस्था करने का विचार रखती है.

Exit mobile version