Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कांग्रेस ने मनाया बांग्लादेश मुक्ति संग्राम का 50वां वर्षगांठ

Chhapra: बांग्लादेश मुक्ति संग्राम 1971 के 50वीं वर्षगांठ का समापन समारोह सारण जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता सम्पन्न हुआ.

इस अवसर पर  कार्यक्रम के जिला संयोजक डॉ शंकर चौधरी ने बताया कि बांग्लादेश मुक्ति संग्राम कार्यक्रम को सेमिनार एवं विचार गोष्ठी तथा सैनिकों को सम्मानित कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को विश्व का सबसे बड़ा नेता बताया है.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि आज ही के दिन 3 दिसंबर 1971 से शुरू होकर 13 दिन के अंदर पाकिस्तान के 93000 हजार सैनिकों ने भारत के सैनिकों के सामने हथियार डाल दिए थे और पाकिस्तान को दो टुकड़े कर दिया था और एक नया राष्ट्र बांग्लादेश बनाकर विश्व का नक्शा इंदिरा गांधी ने बदल दिया था. आज विजय दिवस के अवसर पर हम कांग्रेस जन इस ऐतिहासिक लड़ाई में शहीदों को श्रद्धांजली दो मिनट का मौन रख कर दिया और कार्यक्रम का समापन किया.

इस अवसर पर मिथिलेश शर्मा मधुकर, केदार नाथ सिंह, सुभाष राय उर्फ झरिमन राय, सुरेश कुमार यादव, डॉ ज्ञानेश्वर, तरुण कुमार तिवारी आदि लोग उपस्थित थे.

Exit mobile version