Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

कलिखो पुल बने अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री

नयी दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में कलिखो पुल ने शुक्रवार को शपथ लिया. अरुणाचल प्रदेश में सरकार गठन को लेकर सुप्रीम कोर्ट की ओर से मंजूरी के बाद कांग्रेस से असंतुष्ट चल रहे कलिखो पुल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. कलिखो पुल को राज्यपाल जेपी राजखोवा ने पद और गोपनियता की शपथ दिलाई. बीते करीब एक महीने से राज्य में थी सियासी अस्थिरता
बीते करीब एक महीने से राज्य में सियासी अस्थिरता का माहौल था. शपथ ग्रहण के बाद कलिखो पुल ने कहा कि सहयोगियों से चर्चा के बाद मंत्रिमंडल विस्तार पर फैसला किया जाएगा.
बताते चले कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने राज्य में यथास्थिति का फैसला वापिस ले लिया. जबकि इससे पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश से राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश की थी. सोमवार को कांग्रेस के असंतुष्ट कलिखो पुल के नेतृत्व में 31 विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और राज्य में अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था. उनके साथ कांग्रेस के 19 बागी विधायक और बीजेपी के 11 विधायक और दो निर्दलीय सदस्य शामिल थे.

Exit mobile version