Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

BJP के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए जगत प्रकाश नड्डा

New Delhi: भारतीय जनता पार्टी ने जगत प्रकाश नड्डा को निर्विरोध अपना अध्यक्ष चुन लिया है. वे पार्टी के 11वें राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. उनके निर्वाचन की घोषणा चुनाव प्रभारी राधामोहन सिंह ने की.

जेपी नड्डा का जन्‍म बिहार के पटना में 2 दिसंबर 1960 को हुआ. उनका परिवार हिमाचल प्रदेश से आता है. पिता शिक्षाशास्‍त्री थे. पटनायूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर रहे. पटना में ही पढ़ाई हुई.

1975 में संपूर्ण क्रांति आंदोलन के समय, नड्डा ने राजनीति में कदम रखे. इसके बाद वह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल होगए.

पटना यूनिवर्सिटी में 1977 के चुनाव में नड्डा सेक्रेट्री चुने गए. ABVP के काम को करीब को देखा. हिमाचल यूनिवर्सिटी से LLB कीडिग्री ली.

अपने घरेलू राज्‍य हिमाचल प्रदेश से नड्डा ने विधानसभा का चुनाव लड़ा और तीन बार जीते. 1993-98, 1998-2003 और 2007 से 2012 तक राज्‍य में कैबिनेट मंत्री रहे.

2014 में कैबिनेट विस्‍तार के समय, नड्डा को केंद्र में स्‍वास्‍थ्‍य एवं परिवार कल्‍याण मंत्री बनाया गया.

लोकसभा चुनाव में नड्डा को उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. सपाबसपा गठबंधन के सामने उन्‍होंने बीजेपी को उतना नुकसाननहीं होने दिया. 2014 की 73 सीटों के मुकाबले BJP गठबंधन को 2019 में 64 सीटें मिलीं.

Exit mobile version