Site icon | छपरा टुडे डॉट कॉम | #ChhapraToday.com

Lockdown: भारतीय रेल का बड़ा फ़ैसला, 12 मई से 15 शहरों के लिए ट्रेनों की होगी शुरुआत

New Delhi: भारतीय रेलवे ने 12 मई से यात्रियों के लिए सामान्य ट्रेनों के परिचालन को शुरू करने की योजना बनाई है. इसके तहत नई दिल्ली से 15 शहरों के लिए ट्रेन शुरू की जाएगी. 11 मई शाम 4 बजे से रेलवे रिजर्वेशन शुरू करेगा.

रेल मंत्रालय ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

इन 15 शहरों के लिए चलेंगी ट्रेन

ये ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगाँव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेगी. साथ ही वापसी में भी यात्रियों को लाएगी.
यात्रियों को मास्क से चेहरा ढकना अनिवार्य होगा और प्रस्थान के समय स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.

Exit mobile version